केदारनाथ में अगले कुछ दिन मौसम के खराब रहने की मौसम विभाग ने जताई आशंका, 15 मई तक पंजीकरण पर लगी रोक

 केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक रोक रहेगी। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 15 तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि 13 मई तक केदारनाथ के लिए 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके है।

केदारनाथ धाम में 1.75 लाख यात्री कर चुके हैं दर्शन

चारधाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पांच लाख पार हो गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल से 7 मई तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 505286 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, बदरीनाथ में 1,18,116, गंगोत्री में 1.13 लाख, यमुनोत्री मंदिर में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

सपा नेता आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम को अल्लाह का पसंदीदा बताते हुए किया बड़ा दावा, कहा, 150 करोड़ की आबादी में कोई हरा नहीं सकता

 समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने स्वार विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के लिए जनसभा में वोट अपील की। वहीं उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने अब्दुल्ला आजम की हार को नामुमकिन बताया और अब्दुल्ला के नाम को अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम बताया। 

उन्होंने विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव में मिली शिकस्त पर प्रतिक्रिया दी। आजम खान ने मंच से बोलते हुए कहा, "बेचा तुम्हें, तुम्हारा सर झुकने दिया कही। किस लिए छीन ली दो बार तुम्हारे विधायक की मेंबरशिप। कोई माई का लाल 150 करोड़ के हिंदुस्तान में अब्दुल्ला को इसलिए नहीं हरा सकता क्योंकि यह अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है। आजम खान ने कहा, "मुल्क के बांटने वालों, रिश्तो को बांटने वालों क्या पार्लिमेंट हमने हारी है।

वीडियो के आधार पर किया दावा

सपा नेता ने कहा, "वाह बहादुरों वाह क्या मर्दानगी है। सीट यहां हारी जीते तुम तमंचा लेकर दौड़ाने वालों इसी मोबाइल में वीडियो है। दरोगा का तमंचा लेकर वोट डालने वालों को दौड़ाने वालों घरों के अंदर ताला डाल कर पुलिस का पहरा लगा ने वालों और दिल्ली में ये कहते हो सबसे बड़ी कुर्सी लेकर बैठे हुए हैं। बादशाह से हमने रामपुर भी जीत लिया। अरे ये है हमारी हैसियत के हमारी हार और तुम्हारी फर्जी जीत का तुम्हे जिक्र करना पड़ा।

उन्होंने अब्दुल्ला आजम और अनुराधा चौहान की तरफ इशारा करते हुए कहा, "एक सौ पचास करोड़ में यह है एक और एक ग्यारह." बीते कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान के बयान काफी चर्चा में हैं। 

बता दें कि सोमवार को उपचुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है। इसके बाद 10 मई को वोटिंग होगी। जबकि निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

*पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध, ममता बनर्जी बोलीं- फिल्म की कहानी मनगढ़ंत

#mamatabanerjeegovernmentbanthekeralastoryinwest_bengal

'द केरला स्टोरी' को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म का विरोध देखा जा रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी फिल्म को कई राज्यों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। बंगाल सरकार ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बैन कर दिया है। ममता सरकार के मुताबिक राज्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। 

भाजपा और सीपीआईएम पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि यह कहानी मनगढ़ंत है और उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने 'द केरला स्टोरी' के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सीपीआई (एम) पर जमकर निशाना साधा। सीएम बनर्जी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि बंगाल फाइल तैयार की जा रही हैं। उन्होंने इसे पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, यह केरल फाइल क्या है? मैं सीपीआईएम का समर्थन नहीं कर रहा हूं, वे बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं। मेरे बजाय फिल्म की आलोचना करना उनका कर्तव्य था। मैं केरल के मुख्यमंत्री को बताना चाहती हूं कि आपकी पार्टी बीजेपी के साथ काम कर रही है और वही पार्टी केरल फाइल भी दिखा रही है। पहले उन्होंने कश्मीर और फिर केरल को बदनाम किया।

ममता का दावा-अगला टारगेट बंगाल है

ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि केरल के बाद पश्चिम बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास जानकारी है कि अगला टारगेट बंगाल है। बंगाल फाइल पश्चिम बंगाल के साथ बनाया जाएगा।उन्होंने कहा, मुझे बताया गया है कि इसके बाद बंगाल की फाइलें तैयार की जा रही हैं। पहले उन्होंने कश्मीर के लोगों का अपमान किय। फिर केरल के लोगों का किया, अब बारी पश्चिम बंगाल की है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कर रही जमकर कमाई

बता दें कि तमाम विवादों के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ आम लोगों की भी सराहना मिल रही है। यही वजह है कि इसे देखने के लिए टिकट खिड़की पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। अब तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकएंड पर 30 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

भारत के लिए बन रहे C295 विमान ने भरी पहली उड़ान, भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत

#c295aircraftmadeforindiamadeitsfirstflight

भारत के लिए बन रहे C295 विमान ने पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।इसके साथ ही भारत को इन इस विमान की डिलीवरी इस साल के अंत तक होने का रास्ता साफ हो गया है।इस सामरिक विमान ने 5 मई को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे स्पेन के सेविले से उड़ान भरी थी और तीन घंटे की उड़ान के बाद दोपहर 14:45 बजे उतरा। विमान निर्माता एयरबस ने ये जानकारी दी।एयरबस ने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए बने एयरबस सी295 ने सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान भरी। 

मेक इन इंडिया एयरोस्पेस कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

एयरबस डिफेंस में मिलिट्री एयर सिस्टम्स के प्रमुख जीन-ब्राइस ड्यूमॉन्ट ने कहा कि यह पहली उड़ान पहले मेक इन इंडिया एयरोस्पेस कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है। भारतीय वायु सेना के दुनिया में C295 का सबसे बड़ा ऑपरेटर बनने के साथ यह कार्यक्रम भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमताओं में सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

21,000 करोड़ रुपये का सौदा

बता दें कि पिछले साल सितंबर में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए, जिसमें भारतीय वायुसेना के पुराने एवरो -748 विमानों (Avro-748 ) को बदलने के लिए C295 परिवहन विमान की खरीद का सौदा हुआ था। इसमें पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा भारत में सैन्य विमानों का निर्माण शामिल है।

आगे वडोदरा में होगा C295 का निर्माण

स्पेन में भारतीय एयरफोर्स के लिए कुल 16 विमान असेंबल होने हैं, जिनमें से यह पहला विमान है। पिछले साल ही 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा C295 विमान की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी थी। भारत में भारतीय वायुसेना के लिए इस मिलिट्री विमान का निर्माण टाटा-एयरबस कंसोर्टियम करेगी। जब इस विमान का निर्माण भारत में होना शुरू हो जाएगा तो यह पहला मौका होगा, जब यह यूरोप के बाहर बनेगा।

कई गुना बढ़ जाएगी भारतीय वायुसेना की ताकत

भारत के एयरोस्पेस प्रोग्राम के लिए सी295 की पहली उड़ान बेहद अहम है। इससे भारतीय वायुसेना दुनिया में सी295 विमानों की सबसे बड़ी ऑपरेटर बन जाएगी। इससे भारतीय वायुसेना की ताकत भी कई गुना बढ़ जाएगी। बता दें कि सी295 एक सैन्य परिवहन विमान है। फिलहाल भारतीय सशस्त्र बल अपनी परिवहन जरूरतों के लिए 1960 की पीढ़ी के पुराने एवरो विमानों पर निर्भर हैं। सी295 के वायुसेना में शामिल होने के बाद सैन्य परिवहन आसान और ज्यादा बेहतर हो जाएगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पर एस जयशंकर का तंज, कहा- अच्छा मेहमान हो, तो मैं अच्छा मेजबान बन जाता हूं*

#jaishankar_targets_bilawal_bhutto_says_i_am_a_good_host 

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के समिट में शामिल होने गोवा आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तंज कसा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर तीखा हमला बोला। भारतीय विदेश मंत्री ने भुट्टों की अगुवानी पर कहा कि अगर उन्हें अच्छे गेस्ट मिले तो वह एक अच्छे होस्ट बन जाते हैं।

मैसूर में 'मोदी सरकार की विदेश नीति' पर आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, 'बिलावल भुट्टो ने एससीओ बैठक के मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी चीजों मसलन हमारी नीतियों, कश्मीर मुद्दे, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, जी 20 सम्मेलन पर अपनी बात रखी। लेकिन, उन्होंने एससीओ समिट की कोई बात नहीं कीष

जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में फिर से घेरा और कहा कि पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद को कंडक्ट ही नहीं करता बल्कि ऐसा करने के अपने अधिकारों का दावा करता है। उन्होंने कहा कि यह भारत के हित में नहीं है कि पाकिस्तान से हमेशा दुश्मनी के संबंध रखे जाएं, कोई भी यह नहीं चाहता है। लेकिन कई बार भारत को लाइन खींचनी पड़ती है और उस पर स्टैंड भी लेना पड़ता है।

जयशंकर ने जरदारी को भारत आमंत्रित करने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को आमंत्रित किया क्योंकि एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक थी। जब बहुपक्षीय बैठकों की बात आती है तो आप उस चर्चा करने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री को एससीओ के संबंधित मुद्दों के मामलों में विचार रखने के लिए पाकिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में उनकी क्षमता में आमंत्रित किया गया था।जयशंकर ने कहा कि हमारी राय अलग-अलग हो सकती है। हालांकि एससीओ की बैठक में हम चर्चा करते और अलग-अलग राय रखते। वह एक बात है।

इससे पहल गोवा में एससीओ समिट में जयशंकर ने पाकिस्तान को टेररिज्म इंडस्ट्री और बिलावल को इसका प्रमोटर, जस्टिफायर और प्रवक्ता बताया था। उन्होंने कहा था कि एससीओ की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान और बिलावल की आलोचना की गई। वहीं पाकिस्तान लौटने पर बिलावल ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा था और बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा था।

चक्रवाती तूफान मोचाःकई राज्यों में दो दिनों तक बारिश की आशंका,आईएमडी ने किया अलर्ट

#cyclone_mocha

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे एक चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की है। यह चक्रवात तूफान बनकर देश के पूर्व तट से टकरा सकता है। इसके 9 मई को दबाव और चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है। मौसम विभाग चक्रवात की दिशा और इसके लैंडफॉल पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोका चक्रवात कहां टकराएगा? 

आईएमडी ने 8 मई से 12 मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर “भारी से बहुत भारी बारिश और तेज़ हवाओं” की भविष्यवाणी की। इसने 7 से 9 मई के बीच आंध्र प्रदेश और ओडिशा के जिलों के लिए ‘रेन वॉच’ अलर्ट भी जारी किया। मौसम कार्यालय का पूर्वानुमान पूर्वी तट के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है। 

70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

तूफान के मजबूत होने की दिशा कई राज्यों में आज, तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल में चक्रवाती तूफान के असर से 10 मई को कई जगहों पर 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। 

ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट

आईएमडी की चेतावनी के कारण देश भर के कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'मोचा' को लेकर ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट जारी किया है. 9 जिलों में तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

केजरीवाल के बंगले को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, अजय माकन ने कहा-रेनोवेशन पर 45 नहीं बल्कि खर्च किए 171 करोड़

#congressallegationoncmkejriwalresidence-renovationis171crore

सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले की सजावट को लेकर राजनीतिक पार्टियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।कांग्रेस ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के अजय माकन ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण में 45 करोड़ रुपये नहीं बल्कि तीन गुना ज्यादा खर्च किए गए हैं।

केजरीवाल पर बनावटी सादगी अपनाने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आऱोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, केजरीवाल खुद को आम आदमी दिखाने के लिए अपनी साइज से बड़े कपड़े पहनते हैं, एक रुपए की कलम रखते हैं और चप्पल पहनते हैं। उन्होंने दावा कर कहा, केजरीवाल का महल 45 करोड़ नहीं बल्कि 171 करोड़ का बना है। उन्होंने कहा कि यह रकम कोविड महामारी के वक्त खर्च की गई जब लोग बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों के चक्कर लगा रहे थे।

शीला दीक्षित को बताया सादगी की मिसाल

कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि असल सादगी की मिसाल तो पूर्व सीएम शीला दीक्षित थीं। माकन ने आरोप लगाया, शीला दीक्षित की पूरी कैबिनेट ने अपने शासन के 15 वर्षों में अपने घरों पर जितना खर्च किया, उसका अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने ‘महल’ के नवीनीकरण पर खर्च की गई राशि से कोई मेल नहीं है।

अधिकारियों के लिए भी खरीदे गए फ्लैट

माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 171 करोड़ खर्च का ब्योरा भी दिया। माकन ने कहा, ‘मैं समझाऊंगा कि 171 करोड़ रुपये कैसे खर्च किए गए। उन्होंने कहा, केजरीवाल के आवास को फैलाने के लिए अधिकारियों के मकान गिराए गए और उन अधिकारियों के लिए सीडब्ल्यूजी खेल गांव में 21 फ्लैट खरीदे गए, जिनकी कीमत 6 करोड़ प्रति फ्लैट है। इसको भी अरविंद केजरीवाल के महल के खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए। अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा, बजट में सीएम आवास पर 45 करोड़ या 171 करोड़ खर्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

माकन ने कहा- विशेषाधिकार हनन का मामला है

माकन ने यह भी कहा कि यह विशेषाधिकार हनन का मामला है क्योंकि सरकार ने बजट तो पास करा लिया, लेकिन केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नवीनीकरण में धरोहर, हरियाली के साथ-साथ दिल्ली के मास्टर प्लान की भी अवहेलना की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए केजरीवाल ने हेरिटेज बिल्डिंग को गिराकर 2 मंजिला इमारत बना दी है। इस दौरान 28 पेड़ काटे गए। तीखे अंदाज में अजय माकन ने कहा, एफिडेविट दे कर खुद को आम आदमी कहने वाले के घर में लाखों के पर्दे और करोड़ों के मार्बल लगे हुए।

केजरीवाल के बंगले को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, अजय माकन ने कहा-रेनोवेशन पर 45 नहीं बल्कि खर्च किए 171 करोड़

#congress_allegation_on_cm_kejriwal_residence-renovation_is_171_crore

सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले की सजावट को लेकर राजनीतिक पार्टियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।कांग्रेस ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के अजय माकन ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण में 45 करोड़ रुपये नहीं बल्कि तीन गुना ज्यादा खर्च किए गए हैं।

केजरीवाल पर बनावटी सादगी अपनाने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आऱोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, केजरीवाल खुद को आम आदमी दिखाने के लिए अपनी साइज से बड़े कपड़े पहनते हैं, एक रुपए की कलम रखते हैं और चप्पल पहनते हैं। उन्होंने दावा कर कहा, केजरीवाल का महल 45 करोड़ नहीं बल्कि 171 करोड़ का बना है। उन्होंने कहा कि यह रकम कोविड महामारी के वक्त खर्च की गई जब लोग बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों के चक्कर लगा रहे थे।

शीला दीक्षित को बताया सादगी की मिसाल

कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि असल सादगी की मिसाल तो पूर्व सीएम शीला दीक्षित थीं। माकन ने आरोप लगाया, शीला दीक्षित की पूरी कैबिनेट ने अपने शासन के 15 वर्षों में अपने घरों पर जितना खर्च किया, उसका अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने ‘महल’ के नवीनीकरण पर खर्च की गई राशि से कोई मेल नहीं है।

अधिकारियों के लिए भी खरीदे गए फ्लैट

माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 171 करोड़ खर्च का ब्योरा भी दिया। माकन ने कहा, ‘मैं समझाऊंगा कि 171 करोड़ रुपये कैसे खर्च किए गए। उन्होंने कहा, केजरीवाल के आवास को फैलाने के लिए अधिकारियों के मकान गिराए गए और उन अधिकारियों के लिए सीडब्ल्यूजी खेल गांव में 21 फ्लैट खरीदे गए, जिनकी कीमत 6 करोड़ प्रति फ्लैट है। इसको भी अरविंद केजरीवाल के महल के खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए। अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा, बजट में सीएम आवास पर 45 करोड़ या 171 करोड़ खर्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

माकन ने कहा- विशेषाधिकार हनन का मामला है

माकन ने यह भी कहा कि यह विशेषाधिकार हनन का मामला है क्योंकि सरकार ने बजट तो पास करा लिया, लेकिन केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नवीनीकरण में धरोहर, हरियाली के साथ-साथ दिल्ली के मास्टर प्लान की भी अवहेलना की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए केजरीवाल ने हेरिटेज बिल्डिंग को गिराकर 2 मंजिला इमारत बना दी है। इस दौरान 28 पेड़ काटे गए। तीखे अंदाज में अजय माकन ने कहा, एफिडेविट दे कर खुद को आम आदमी कहने वाले के घर में लाखों के पर्दे और करोड़ों के मार्बल लगे हुए।

सऊदी अरब और यूएई में दौड़ेगी “भारतीय रेल”, खाड़ी देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए डोभाल ने संभाला मोर्चा

#indiauaerailprojectajitdovalplan

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत कई खाड़ी देशों में जल्द भी भारत की बनाई ट्रेन दौड़ सकती है। इस परियोजना को लेकर अमेरिका, भारत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच एक बैठक भी हुई है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सऊदी अरब में सुरक्षा सलाहकारों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के बैठक में शामिल हुए। इस बैठक के दौरान सऊदी अरब में भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट को शुरु करने को लेकर बातचीत हुई।

खाड़ी देशों में चीन के बढ़ते दबदबे को कम करने का प्लान

सऊदी अरब में भारत के रेल प्रोजेक्ट को शुरु करने के पीछे की खास वजह है, चीन के खाड़ी देशों में बढ़ते प्रभाव को रोकना। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत सऊदी अरब में बंदरगाहों को शिपिंग लेन से जोड़ेगा। सूत्रों की मानें तो इस प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट की खबर सबसे पहले अमेरिका की न्यूज वेबसाइट एक्सियोज ने दी थी। इसमें कहा गया है कि भारत में बनी ट्रेनें खाड़ी के कई देशों में जल्द दौड़ सकती हैं। भारत के अलावा अमेरिका भी संयुक्त अरब अमीरात में रेलवे प्रोजेक्ट से कामों में शामिल होना चाहता है। भारत और अमेरिका का खास मकसद है, चीन के खाड़ी देशों में बढ़ते दबदबे को कम करना। हाल के दिनों में चीन मध्य पूर्व देशों में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए काफी तेजी से निवेश कर रहा है।

अमेरिकी एनएसए भी बैठक में हुए शामिल

चीन बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए मध्य पूर्व के देशों में तेजी से निवेश कर रहा है। ऐसे में रेल नेटवर्क की यह संयुक्त बुनियादी ढांचा परियोजना उन प्रमुख पहलों में से एक है जिसे व्हाइट हाउस मध्य पूर्व में तेजी से लागू करना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी शनिवार से सऊदी अरब के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने इस परियोजना और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को अपने सऊदी, अमीराती और भारतीय समकक्षों से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अन्य क्षेत्रीय मुद्दों समेत रेल नेटवर्क परियोजना के बारे में गंभीर चर्चा हुई। 

भारत के होगा फायदा

भारत को सऊदी अरब में अपने रेलवे प्रोजेक्ट से कई तरह के फायदे हो सकते हैं। अगर यूएई में रेलवे परियोजना सफल होती है, तो इस तरह से अच्छे कनेक्टिविटी की वजह से कच्चे तेल के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट में आसानी होगी। भारत को तेल के ट्रांसपोर्टेशन में कम खर्च आएगा। रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से भारत में उन 80 लाख लोगों को मदद मिलेगी जो खाड़ी क्षेत्र में रहते हैं और काम करते हैं।

सऊदी अरब और यूएई में दौड़ेगी “भारतीय रेल”, खाड़ी देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए डोभाल ने संभाला मोर्चा

#india_uae_rail_project_ajit_doval_plan

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत कई खाड़ी देशों में जल्द भी भारत की बनाई ट्रेन दौड़ सकती है। इस परियोजना को लेकर अमेरिका, भारत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच एक बैठक भी हुई है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सऊदी अरब में सुरक्षा सलाहकारों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के बैठक में शामिल हुए। इस बैठक के दौरान सऊदी अरब में भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट को शुरु करने को लेकर बातचीत हुई।

खाड़ी देशों में चीन के बढ़ते दबदबे को कम करने का प्लान

सऊदी अरब में भारत के रेल प्रोजेक्ट को शुरु करने के पीछे की खास वजह है, चीन के खाड़ी देशों में बढ़ते प्रभाव को रोकना। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत सऊदी अरब में बंदरगाहों को शिपिंग लेन से जोड़ेगा। सूत्रों की मानें तो इस प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट की खबर सबसे पहले अमेरिका की न्यूज वेबसाइट एक्सियोज ने दी थी। इसमें कहा गया है कि भारत में बनी ट्रेनें खाड़ी के कई देशों में जल्द दौड़ सकती हैं। भारत के अलावा अमेरिका भी संयुक्त अरब अमीरात में रेलवे प्रोजेक्ट से कामों में शामिल होना चाहता है। भारत और अमेरिका का खास मकसद है, चीन के खाड़ी देशों में बढ़ते दबदबे को कम करना। हाल के दिनों में चीन मध्य पूर्व देशों में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए काफी तेजी से निवेश कर रहा है।

अमेरिकी एनएसए भी बैठक में हुए शामिल

चीन बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए मध्य पूर्व के देशों में तेजी से निवेश कर रहा है। ऐसे में रेल नेटवर्क की यह संयुक्त बुनियादी ढांचा परियोजना उन प्रमुख पहलों में से एक है जिसे व्हाइट हाउस मध्य पूर्व में तेजी से लागू करना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी शनिवार से सऊदी अरब के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने इस परियोजना और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को अपने सऊदी, अमीराती और भारतीय समकक्षों से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अन्य क्षेत्रीय मुद्दों समेत रेल नेटवर्क परियोजना के बारे में गंभीर चर्चा हुई। 

भारत के होगा फायदा

भारत को सऊदी अरब में अपने रेलवे प्रोजेक्ट से कई तरह के फायदे हो सकते हैं। अगर यूएई में रेलवे परियोजना सफल होती है, तो इस तरह से अच्छे कनेक्टिविटी की वजह से कच्चे तेल के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट में आसानी होगी। भारत को तेल के ट्रांसपोर्टेशन में कम खर्च आएगा। रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से भारत में उन 80 लाख लोगों को मदद मिलेगी जो खाड़ी क्षेत्र में रहते हैं और काम करते हैं।