*पुलिस एवं परिवहन विभाग ने जांच अभियान चलाकर 9 वाहनों को किया सीज*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को प्राइवेट स्कूल वाहनों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस एवं परिवहन विभाग ने जांच अभियान चलाकर 9 वाहनों को किया सीज।
कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने एआरटीओ संजय गुप्ता के साथ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे 7 स्कूली वाहनों समेत कुल 9 गाड़ियों को कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया ।
ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में भदफ़र रोड, बिसवां रोड, सीतापुर रोड ,लखीमपुर रोड, हरगांव रोड पर कई प्राइवेट स्कूल संचालित है और इन स्कूलों में भारी संख्या में वाहन ग्रामीण इलाकों से किराए पर बच्चे लाकर स्कूल में छोड़ते हैं अधिकांश वाहन घरेलू गैस सिलेंडर गैस से संचालित है, एआरटीओ संजय गुप्ता एवं पुलिस ने जिस वक्त यह गाड़ियां बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी उसी वक्त मौके पर ही एआरटीओ और कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने पहुंचकर सबसे पहले बच्चों को स्कूल तक छुड़वाया और उसके बाद इन सभी गाड़ियों को सीज कर दिया।
जांच अभियान में 7 निजी स्कूल वाहन एक ओवरलोड गाड़ी और एक बिना फिटनेस संचालित वाहन शामिल है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन विभाग के सौजन्य से जांच अभियान चलाया गया था, जिसमें 9 वाहनों को आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया है।
May 08 2023, 19:30