*तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पंचर बनाने वाले की दुकान से टकराई, बाल बाल बचे लोग*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के तहसील मार्ग स्थित क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पंचर बनाने वाले की दुकान से टकराई, बाल बाल बचे लोग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निकट सड़क के किनारे एजाज की पंचर की दुकान में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घुस गई, दुकान में मौजूद लोग बाल बाल बच गये लेकिन पंचर वाले की दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हजारों रुपए के सामान टूट फूट गया।
पीड़ित दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
May 08 2023, 19:24