हजारीबाग यूथ विंग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन, 70 से अधिक लोगों ने कराया विभन्न बीमारियों की जांच
हज़ारीबाग: शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन रामनगर चौक स्थित पारसनाथ ट्रेवल्स के समीप किया गया। यह शिविर दूसरी बार आयोजित किया गया था । शिविर का उद्घाटन हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, समाज सेवी दीपक सिंह,पारसनाथ ट्रेवल्स के संचालक राजेश पाटोदी ने फीता काटकर किया।
जांच शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों का जांच किया गया। शिविर में डॉ वी वेंकटेश एवं महिला विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता खण्डेलवाल ने सेवा दिया। जांच शिविर में 70 से अधिक लोगों ने जांच करवाया। शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक प्रारंभ रहा। शिविर में विशेष योगदान मानसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पारसनाथ ट्रेवल्स के संचालक राजेश पाटोदी का रहा।
जांच शिविर में मुनि देवी, बुधन महतो,खुशबू कुमारी,बीरेंद्र सिंह,अनु सिंह,विवेक सिंह,माला जैन,अमीषा सालनी,रेस्मी देवी, मृत्युंजय सिंह,सुमन सौरव सहित कई लोगों ने जांच करवाया।
मौके पर सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विकास तिवारी, मृत्युंजय सिंह, ऋतिक जैन समाजसेवी दीपक सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने डॉ वी वेंकटेश एवं डॉ अंकिता खंडेलवाल का आभार जताया। साथ ही कहा कि यूथ विंग आगे भी ऐसी शिविर आयोजित करते रहेंगे। शिविर में 70 सभी अधिक लोगों का जांच किया गया है। यह शिविर यूथ विंग के द्वारा दूसरी बार लगाया गया है।
May 07 2023, 18:52