Hazaribagh

May 07 2023, 15:48

हजारीबाग यूथ विंग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन, 70 से अधिक लोगों ने कराया विभन्न बीमारियों की जांच


हज़ारीबाग: शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन रामनगर चौक स्थित पारसनाथ ट्रेवल्स के समीप किया गया। यह शिविर दूसरी बार आयोजित किया गया था । शिविर का उद्घाटन हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, समाज सेवी दीपक सिंह,पारसनाथ ट्रेवल्स के संचालक राजेश पाटोदी ने फीता काटकर किया।

 जांच शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों का जांच किया गया। शिविर में डॉ वी वेंकटेश एवं महिला विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता खण्डेलवाल ने सेवा दिया। जांच शिविर में 70 से अधिक लोगों ने जांच करवाया। शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक प्रारंभ रहा। शिविर में विशेष योगदान मानसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पारसनाथ ट्रेवल्स के संचालक राजेश पाटोदी का रहा।

जांच शिविर में मुनि देवी, बुधन महतो,खुशबू कुमारी,बीरेंद्र सिंह,अनु सिंह,विवेक सिंह,माला जैन,अमीषा सालनी,रेस्मी देवी, मृत्युंजय सिंह,सुमन सौरव सहित कई लोगों ने जांच करवाया।

मौके पर सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, विकास तिवारी, मृत्युंजय सिंह, ऋतिक जैन समाजसेवी दीपक सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने डॉ वी वेंकटेश एवं डॉ अंकिता खंडेलवाल का आभार जताया। साथ ही कहा कि यूथ विंग आगे भी ऐसी शिविर आयोजित करते रहेंगे। शिविर में 70 सभी अधिक लोगों का जांच किया गया है। यह शिविर यूथ विंग के द्वारा दूसरी बार लगाया गया है।

Hazaribagh

May 06 2023, 18:15

कृषि मंत्री एवं कृषि विभाग के सचिव ने भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, हजारीबाग के निधन पर जताया दुःख, विभाग के लिए बताया अपूरणीय क्षति

हजारीबाग:- झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी हजारीबाग अंकेश तिर्की जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 

उन्होंने कहा की विभाग के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, इस दुख की घड़ी में पूरा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग उनके परिजन के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से कामना की,ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे।

झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव श्री अबूबकर सिद्दीक ने भी अंकेश तिर्की जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है,उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिजन के साथ खड़े हैं, विभागीय सचिव के निर्देश के तुरंत बाद भूमि संरक्षण निदेशक श्री अजय कुमार अस्पताल पहुंचे और उनके परिजन से मुलाकात की।

Hazaribagh

May 05 2023, 18:38

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पिछले 20 दिनों से बीजेपी के पक्ष में पसीना बहा रहे हैं हजारीबाग विधायक

हज़ारीबाग: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव -2023 का प्रचार गर्मजोशी से चल रहा है। यहां आगामी 10 मई को मतदान है और उसके बाद 13 मई को चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा। पिछले करीब 20 दिन से कर्नाटक चुनाव में पसीना बहा रहे हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ।

भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नेतृत्व के निर्देश पर बैंगलोर के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव प्रभारी का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। कर्नाटक जिसकी कला, संस्कृति, भाषा अलग होने के बावजूद विधायक मनीष जायसवाल शुरूआत दिनों से ही यहां के कार्यकर्ताओं के चहेते बन कर उनके बीच चुनावी माहौल और रणनीति बनाने का सकारात्मक पहल

भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कर रहे हैं। 

मनीष जायसवाल बताते हैं की लड़कों की मशीनों के तरीके बूथ स्तर की संगठनात्मक मजबूती कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत का आधार बनेगी। मनीष जायसवाल बताते हैं कि यहां बहुत स्तर पर जिस प्रकार संगठन के कार्यकर्ता संगठनात्मक कार्यों में पूरी शिद्दत के साथ जोड़ते हैं वह अतुलनीय है।

 वे मानते हैं कि यहां संघे शक्ति कलियुगे पूरी तरह चरितार्थ होती है। भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं में अनुशासन सर्वोपरि माना जाता है और पूरी तरह अनुशासित होकर यहां के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता भी संगठन के निर्देश और संगठनात्मक प्रभारियों के दिशा निर्देश को लक्ष्मण रेखा मानकर कार्य करते हैं।

 यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता.. नारियों के प्रति भारतीय सम्मान का परिचय देते हुए भाजपा कार्यकर्ता यहां संगठन के हर एक दायित्व पर महिलाओं को विशेष स्थान देते हैं और यही कारण है की मातृशक्ति भी संगठनात्मक कार्यों के साथ भाजपा के पक्ष में अपना पूरा जोर लगा रही है। कर्नाटक में भाजपा संगठन में महिलाओं की उपस्थिति प्रदेश कमेटी से लेकर बूथ कमेटी तक मजबूती से दिखती है। 

शहरी क्षेत्र में रोड शो के दौरान यहां करीब सवा लाख रुपैया के एक माला का जिक्र करते हुए विधायक मनीष जायसवाल बताते हैं कि यहां के लिए यहां कॉमन है। जिसे क्रेन के द्वारा उठाया जाता है। सैकड़ों केजी सेव, नारंगी,अनारस और नारियल जैसे फलों से निर्मित विशाल माला पहनाकर यहां आगंतुक प्रतिष्ठित नेताओं का स्वागत किया जाता है। स्वागत का यह दृश्य बेहद ही अद्भुत और मनमोहक होता है। 

विधायक मनीष जायसवाल बताते हैं कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा के प्रति गजब का लहर दिख रहा है और यहां की जनता ने एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है। वे कहते हैं की दक्षिण भारत से कई संगठनात्मक और चुनावी अनुभव लेकर झारखंड लौटेंगे और सकारात्मक बातों को अपने दिनचर्या में अमल करते हुए जन सेवा में शिद्दत से जुटेंगे ।

Hazaribagh

May 04 2023, 18:20

हज़ारीबाग: अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश

आपसी समन्वय एवं सुनियोजित तरीके से संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारें: उपायुक्त।

हज़ारीबाग: उपायुत नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक गुरूवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, आपूति, पेयजल, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्रदत्त सेवाएं, भवन, विद्युत, आदि की आपसी समन्वय से हो रहे कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोई भी सरकार की कल्याणकारी योजना, कार्यक्रम आपसी समन्वय के कारण विलंब न होने पाये तथा योजना ससमय अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों में आपसी विभागीय समनव्य से बेहतर परिणाम प्राप्त करने, योजनाओं के ससमय धरातल पर उतारने के लिए निर्देशित किया।

उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्त्वबोध एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य कराने की सलाह दी साथ ही सुनियोजित तरीके से संचालित योजनाओं को गति प्रदान करते हुए धरातल पर उतारने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त ने सेवा गांरटी अधिनियम के तहत अंचलों से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्र खासकर एसटी/एससी/ओबीसी विद्यार्थियों को निर्गत जाति प्रमाण पत्रों को एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में बरकट्ठा, कटकमसांडी, टाटीझरिया, दारू, डाडी, चलकुशा आदि प्रखण्डों के अंचलाधिकारियों को संबंधित विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यालय के साथ बैठक कर समन्वय करते हुए विद्यार्थियों का आवेदनों को निष्पादित करने को कहा। वहीं भूमि म्यूटेशन से संबंधित लंबित मामलों को निर्धारित समयसीमा के अंदर स्पष्ट मंतव्य के साथ स्वीकृत/अस्वीकृत अथवा अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं अनावश्यक रूप से आवेदनों को लंबित रखने पर कार्रवाई की बात कही गई। साथ ही विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि का म्यूटेशन कार्य ससमय निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया।

इसके अलावे उपायुक्त कार्यालय के मंगलवारीय एवं शुक्रवारीय जनता दरबार के आवेदनों के संदर्भ में नियमानुसार आवेदनों पर कार्रवाई कर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीजी पोर्टल के लंबित 271 मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने को कहा गया।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में कृमि मुक्ति अभियान -2023 की अद्यतन प्रगति से संबंधित रिपोर्ट को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से समर्पित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। वहीं आवश्यकतानुसार नये सीएससी भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर जिला के माध्यम से विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी हरा राशनकार्ड योजना के तहत माहवार होने वाले राशन वितरण कार्य की मॉनिटरिंग करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। वहीं रबी फसल कटाई के आंकड़े संबंधी प्रतिवेदन प्रखण्ड एवं अंचल के माध्मय से सांख्यिकी विभाग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से पेंशन के लाभूकों का आधार सीडिंग के लगभग 7 प्रतिशत गैप को भरने से संबंधी कार्रवाई के क्रम में प्रखण्ड मुख्यालय दिवस यथा मंगल एवं शुक्रवार को स्टॉल लगाकर आनेवाले लाभूकों को आधार सीडिंग के लिए पहल करने की बात कही। इस क्रम में विद्युत विभाग को चिन्हित 115 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं वन स्टॉप सेंटर में एक सप्ताह के अंदर विद्युत कनेक्शन करने का निर्देश दिया ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।

बैठक में वन विभाग को सहयोगात्मक रवैया रखने का निर्देश दिया ताकि विकास कार्याें में बाधाओं का निस्तारण हो सके। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा समर्पित सुखे पेड़ों को काटने से संबंधित आवेदनों पर 15 दिनों के अंदर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा।

बैठक में पेयजल स्वच्छता की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्वच्छता पखवाड़ा को सार्थक बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर गतिविधि संचालित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। साथ ही एसबीएम के तहत विभिन्न प्रखण्डों को आवंटित राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने को कहा गया। वहीं जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल के कार्यों की गुणवत्ता से समझौता ने हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभिंयंता पेयजल को दिया गया। ग्रामीण आबादी की सुविधा के लिए बने जलमीनारों का सर्वे करा कर खराब पड़े जलमिनारों एवं चापानलों की मरम्मति संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि समय रहते 15वें वित्त एवं डीएमएफटी के माध्यम से मरम्मति कार्य पूरा कर आमजनों तक इसका लाभ पहुंचाना जा सके।

बैठक में डीसी के अलावे अपर समहर्ता राकेश रौशन अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विद्या भूषण कुमार बरही पूनम कुजूर, सिविल सर्जन सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ सीओ एवं अन्य मौजूद थे।

Hazaribagh

May 03 2023, 17:52

श्रद्धानंद सिंह ने कटकमदाग में किया टाइल्स, ग्रेनाइट, मार्बल और छड़-सीमेंट के नवीन प्रतिष्ठान शुभम ट्रेडिंग का उद्घाटन


हजारीबाग: कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि के पुत्र हैं इसके संचालक, शुभम सागर ने कहा उचित दर, गुणवत्त सामग्री के साथ ग्राहकों का विश्वास जीतना होगा मूल उद्देश्य

कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया रोड़ पर स्थित ग्राम कटकमदाग में शुभम ट्रेडिंग नामक नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन बुधवार को हुआ। प्रतिष्ठान का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी सह आरएसएस के स्वयंसेवक श्रद्धानंद सिंह ने नारियल फोड़कर और उनकी गरिमामयी उपस्थिति में कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू के माता महेश्वरी देवी और पिता लखन साव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस नवीन प्रतिष्ठान शुभम ट्रेडिंग में टाइल्स, ग्रेनाइट, मार्बल, छड़ और सीमेंट का थोक एवं खुदरा विक्रय होगा। प्रतिष्ठान में वरमोरा, लेविस, अंबानी, हिटको, व्यू-बेको कंपनी के टाइल्स और मार्बल का विशेष आकर्षक कलेक्शन हैं। प्रतिष्ठान के संचालक शुभम सागर ने कहा कि कटकमदाग क्षेत्र के लोगों को अब टाइल्स, मार्बल, ग्रेनाइट, छड़ और सीमेंट के लिए हजारीबाग शहर या बाहर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उचित दर और उन्नत गुणवत्ता के साथ ग्राहकों को संतुष्ट करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि अपने सपनों का घर बनाना और उसे सजाना सभी जनों का सपना होता है। लोगों के घर सजाने के सपने को साकार करने में यह नवीन प्रतिष्ठान हितकर साबित होगा। श्रद्धानंद सिंह ने शुभम ट्रेडिंग के संचालक शुभम सागर और उनके परिवार जनों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

मौके पर विषेश रूप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, भाजपा नेता कैलाश प्रसाद ओझा, कृषि, जन वितरण प्रणाली के विधायक प्रतिनिधि इंद्रनारायण कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, उपाध्यक्ष हुलास प्रसाद कुशवाहा, कमल साहू, महामंत्री अरुण राणा, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, सुरेंद्र राणा, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय गिरी, राजू साव, जगन्नाथ प्रजापति, महेश प्रसाद, अशोक साव, सुनील यादव, बसंत यादव, सुनील कुमार, महादेव प्रजापति, कल्लू राम, महेंद्र यादव, परमेश्वर गोप, परमेश्वर साव, तुलसी प्रसाद कुशवाहा, सुरेश राम, सुरेश साव, सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, अभिषेक यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

सदर विधायक की पहल बन रही है प्रेरक, नवीन प्रतिष्ठान के उद्घाटन के मौके पर गौसेवा हेतु लोग कर रहें हैं सहयोग राशि दान

नवीन प्रतिष्ठान शुभम ट्रेडिंग के संचालक ने गौशाला के लिए दिया 51 सौ रुपए का सहयोग राशि

Hazaribagh

May 02 2023, 18:32

जिले के चार सरकारी विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित, सीबीएसई मॉडल पर होगी पढ़ाई।


हजारीबाग जिला के चार विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चयनित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेने के द्वारा हजारीबाग जिले में चयनित जिला स्कूल हजारीबाग, राजकीय बालिका +2 विद्यालय हजारीबाग, कस्तूरबा गांधी विद्यालय चुरचू एवं मॉडल विद्यालय बरही को राजकीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में ऑनलाईन माध्यम से उद्घाटन किया गया। 

राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में प्रथम चरण के तहत 80 विद्यालयों का चयन कर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाओ से लैस किया जा रहा है। इस क्रम में चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को भी उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया गया है। इसी कड़ी में हजारीबाग जिले से भी उक्त चारों विद्यालयों का चयन उत्कृष्ठ विद्यालय के रूप में किया गया है ताकि सरकारी विद्यालय के बच्चे भी निजि विद्यालयों के तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली से अपने को जोड़ सकें। 

राजकीय बालिका +2 विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम का ऑनलाईन प्रसारण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला के चार विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय हेतु चयनित होना गर्व की बात है। इन विद्यालयों में सीबीएसई मॉडल पर बच्चों की पढ़ाई होगी।

 उत्कृष्ट विद्यालय का उद्येश्य सरकारी स्कूल मंे पढ़ने वाले बच्चों को निजि विद्यालय की तर्ज पर सारी शैक्षणिक सुविधाएं एवं गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुलभ कराना है। ताकि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चे भी आधुनिक सुविधा पाकर शैक्षणिक रूप से सशक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी सरकारी स्कूलों खासकर आवासी विद्यालय, बालिका विद्यालय, उच्च विद्यालयों में आधारभूत संरचना को दुरूस्त करने के साथ-साथ शिक्षण से संबंधित बुनियादी आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने के लिए डीएमएफटी के माध्यम से चरणवार जीर्णाद्धार एवं आधुनिकीकरण का कार्य कराया जा रहा है। 

जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों के सहयोग से बच्चों में रचनात्मकता एवं शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशिक्षण, काउन्सेलिंग आदि का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम एवं शैक्षणिक माहौल की बेहतरी के लिए शिक्षकों का मेहनत, अभिभावकों का सहयोग, बच्चों का लगन, बुद्धिजीवियों एवं विद्यालय प्रबंधन का सहयोगात्मक रवैया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कार्य करें कि जिसे लोग आपसे प्रेरित हो सके। 

मौके पर प्रशिक्षण आईएएस शताब्दी मजूमदार, क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उप निदेशक सुमन लता टोपनो, डीएवी के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. अशोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा भूवनेश्वर पटेल, सदर विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। 

इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित कई अन्य मौजूद थे।

Hazaribagh

May 02 2023, 16:03

हज़ारीबाग: राणी सती मंदिर में मनाया जाएगा तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव

रानीगंज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वेता रुनझुन करेगी मंगल पाठ, अनेकों भजनों से दादी भक्तों को झुमाएगी

हज़ारीबाग: शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। यह महोत्सव 8,9, एवं 10 मई को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।

8 मई को मेहंदी उत्सव संध्या 5:00 बजे दादी जी की हौजी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

9 मई को प्रातः 9:00 बजे मंदिर परिसर में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वेता रुनझुन के द्वारा दादी की अनेकों भजनों को प्रस्तुत की जाएगी। तो वही 10 मई को प्रातः 5:00 बजे मंगला आरती, प्रातः 5:30 बजे पाटा पूजा एवं प्रसाद वितरण तथा संध्या 6:00 भजन एवं 6:30 13 सुहागन महिलाओं के द्वारा भव्य महाआरती की जाएगी। 

जिसके साथ तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव संपन्न होगा।

Hazaribagh

Apr 30 2023, 14:24

हजारीबाग:सदर विधायक ने होरिया ग्राम वासियों को भेंट की भगवान राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा

हजारीबाग :- हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल पिछले एक पखवाड़े से कर्नाटक विधानसभा चुनाव- 2023 में भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार पर हैं। 

विधायक मनीष जायसवाल भले बैंगलोर में है लेकिन इधर क्षेत्र में हर जरूरतमंदों को उनकी तरफ से उनके प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद बहन/बेटियों पर लहंगा भेंट करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। 

इसके अलावे हर जरूरतों को पूरा करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्र के जरूरतों को पूरा करने में लगातर सक्रिय हैं ।

इसी कड़ी के तहत शनिवार की देर शाम को विधायक मनीष जयसवाल की ओर से कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के रेबर पंचायत स्थित होरिया ग्राम वासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता जानकी, भगवान लखन और वीर बजरंगी की आकर्षक प्रतिमा भेंट की। 

ग्रामीणों ने सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय पहुंचकर गाजे- बाजे और ढोल-ताशे के साथ भगवत जयकारे लगाते हुए भक्तिभाव से लेकर गए। 

मूर्ति लेने के लिए रेबर मुखिया कलावती देवी ,मुखिया प्रतिनिधि हलधर यादव, पंचायत समिती सदस्य प्रमोद यादव, बिरजू यादव, मथूरा यादव, मथुरा मेहता, बसंत राणा, सुभाष राणा, बिरजू यादव, बद्री यादव, उपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, मुकेश मेहता सहित अन्य सैंकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।

कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने बताया की विधायक मनीष जायसवाल क्षेत्र के विकास और जनसेवा के साथ सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी बढ़- चढ़कर सहभागिता निभाते हैं। क्षेत्र के हरेक धार्मिक अनुष्ठानों में हरसंभव सहयोग करते हैं ।

ज्ञात हो की होरिया ग्राम में श्री श्री 1008 श्री सीताराम प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरूआत 29 अप्रैल को जलयात्रा के साथ श्रीगणेश हुआ और आगामी 3 मई को मूर्ति महास्नान, प्राण प्रतिष्ठा, अभिषेक श्रृंगार, वेदी पूजन, हवन, ब्राह्मण भोजन, कुंवारी कन्या भोजन और प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारा के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

Hazaribagh

Apr 29 2023, 20:16

जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ, इस अवसर पर किया गया 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


हज़ारीबाग: जिले में दिनांक 29 अप्रैल से 15 मई, 2023 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का दीप प्रज्वलन कर औपचारिक शुरूआत समाहरणालय सभागार से किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर अभियान संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। 

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि जिले में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन, जल संरक्षण, पेयजल का उचित उपयोग, पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण के संदर्भ में आमजनों को एक पखवाड़ा तक जागरूक किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत पेयजल स्वच्छता विभाग के साथ-साथ मनरेगा एवं 15वें वित्त के माध्यम से आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार संरचना आदि का निर्माण किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी बनाकर उन्हें जागरूक करना, पेयजल एवं स्वच्छता के लिए निर्मित आधारभूत संरचनाओं को निरंतर क्रियाशील रखने एवं लोगों को व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित करना है।

 उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक चलने वाले अभियान के विभिन्न गतिविधियों के क्रम में खासकर स्कूली बच्चों एवं विशेष कर 6 मई को व्यवसायिक स्थलों, सड़क किनारे लगने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक के थैले, थर्मोकॉल आदि के बारे में ड्राईव चलाकर विशेष रूप से जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। 

जिले में ग्राम स्तर पर चलने वाले इस अभियान की रूप रेखा

मौके पर अभियान के रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया इस क्रम में 2 मई को प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला आयोजित होंगे जिसमें संबंधित विभागों के अलावे विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं, पंचायती राज प्रतिनिधि, जलसहिया के साथ चर्चा/परिचर्चा, 3 मई को जिला, प्रखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान कर अपशिष्ठ पदार्थों का संग्रण व पृथ्कीकरण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम होंगे। जिसमें सरकारी पदाधिकारी, कर्मी के अलावे जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवि सहित आमजन की भागीदारी होगी। वहीं 4 मई को ग्राम व पंचायत स्तर पर रात्रि चौपाल का आयोजन कर योजना प्रस्ताव का चयन, 5-10 मई तक बनाये गये योजना के आलोक में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन हेतु विभिन्न संरचना निर्माण कार्य, फिर 11 मई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर निर्मित संरचनाओं एवं कचरा प्रबंधन को स्थायित्व प्रदान पर विशेष चार्च/परिचर्चा, आवश्यकतानुसार नये शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया करना।

 वहीं 12 मई को विद्यालय स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन सहित स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिता आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत करना। 13 मई को ओडीएफ$ गांव घोषित करने की प्रक्रिया संबंधी पूर्व की तैयारियां करना। 15 मई, 2023 को जिले भर में प्रक्रिया के तहत ओडीएफ$ गांव घोषित करना। 

मौके पर उप विकास आयुक्त सहित सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Hazaribagh

Apr 29 2023, 19:53

खरवार भोक्ता आदिवासी समाज ने कटकमसांडी में मनाया 150 वां सरहुल जतरा मेला, खूब लगा मांदर पर थाप, झूमर में थिरके सभी के पांव

हजारीबाग:- हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के उरीदिरी सरना स्थल पर शूक्रवार को खरवार भोक्ता आदिवासी समाज द्वारा 150 वां सरहुल जतरा मेला सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

समाज के लोगों ने सरना स्थल पर प्रकृति और साल वृक्ष की पूजा-अर्चना कर इसकी शुरूआत की गई। साथ ही साल वृक्ष का मंजर देकर एक दूसरे को सरहुल की मुबारकबाद देकर देश में अमन, शांति व तरक्की की दुआएं मांगी गई। 

यहां झारखंड की पारंपरिक अखाड़ा संस्कृति जीवंत हुई और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक नृत्य- संगीत के माध्यम से लोगों ने खूब मनोरंजन भी किया। सरहुल जतरा मेला के दौरान यहां हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड सहित चतरा जिले के सिमरिया, गिद्धौर और पत्थलगड्डा प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे खरवार भोक्ता समाज के लोगों ने मेले के स्वरूप का यहां खूब आनंद उठाया।

अतिथियों ने भी सामूहिक रूप से अखाड़ा में मांदर पर खूब थाप लगाई और झूमर पर जमकर थिरके। शहीद नीलांबर- पीतांबर अमर रहें, दोहाई बाबा बान सिंह और समाज के लिए समर्पित होकर क्रियाशील रहने वाले शहीद केदार सिंह भोक्ता अमर रहें का नारा बुलंद हुआ। समाज की महिलाओं और बेटियों ने झारखंडी संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग के वरिष्ठ समाजसेवी सह आरएसएस के स्वयंसेवक श्रद्धानन्द सिंह, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, पूर्व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता व खरवार भोक्ता विकास संघ के जिला अध्यक्ष ‌बलदेव सिंह भोक्ता, पूर्व जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता, कटकमसांडी भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, बाझा मुखिया धनेश्वरी देवी, मुखिया प्रतिनिधि झमन सिंह भोक्ता, पूर्व मुखिया लीलो सिंह भोक्ता, कटकमसांडी के युवा समाजसेवी पप्पू यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंच का संचालन कृष्ण कुमार भोक्ता ने किया। 

बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि खरवार भोक्ता समाज आदिवासी संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के साथ देश की आजादी और झारखंड से उग्रवादियों को नेस्तनाबूद करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि हमारे समाज की संस्कृति को युवा पीढ़ी को सहेजने की जरूरत है। रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि समाज की विसंगति में शराब का सेवन सबसे कमजोर कड़ी है और हमें इसपर विशेष जागरूकता फैलाने की जरूरत है। 

समाज शिक्षित होगा तभी हम समृद्ध हो पाएंगे। बतौर विशिष्ठ अतिथि हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी सदानंद सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समाज में एकता और सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करता है। 

उन्होंने कहा कि आपकी धर्म और संस्कृति अद्भुत है। दुनिया आप की कला संस्कृति को अमल करने को आतुर हो रही है लेकिन वर्तमान समय में बढ़ते शहरीकरण के द्वार और पाश्चात्य संस्कृति की ओर हावी होती युवा पीढ़ी के कारण हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। 

श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि जल, जंगल और जमीन से जुड़ा आदिवासी समुदाय का अपना एक परंपरा और रीति-रिवाज रहा है। आपकी संस्कृति ही आपकी पहचान है और अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ अपने धर्म को बढ़ाने के लिए सदैव सोंचना चाहिए। श्रद्धानंद सिंह श्रद्धानंद सिंह ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि हमारा धर्म और संस्कृति बच सके इसके लिए ना सिर्फ आप बल्कि सरकार और समाज भी उसकी चिंता कर रही है। 

उन्होंने बताया कि जनजातीय समाज के बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा के लिए जल्द ही हजारीबाग में सीबीएसई बोर्ड का एक स्कूल आ रहा है। जिसे आरएसएस के द्वारा संचालित किया जाएगा। 20 एकड़ की भूमि में हजारीबाग सदर प्रखंड के चूर-चूर रोड स्थित गौशाला के समीप इसके लिए जमीन चयन किया गया है और आने वाले सत्र तक इसे शुरू करने की योजना है। 

इस जनजाति आवासीय विद्यालय में 2000 बच्चों के पढ़ने की क्षमता होगी जिसमें 1000 जनजातीय समाज से आरक्षित होगा और 1000 स्थानीय बच्चे होंगे। सदर विधायक मनीष जायसवाल के कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा कि प्राकृतिक पर्व सरहुल आदिवासी परंपरा से रूबरू कराने का एक बड़ा माध्यम है। 

उन्होंने समाज के लिए घोषणा करते हुए कहा कि विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा जल्द ही सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई जायेगी। 

 पूर्व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम आपसी भाईचारे को एकजुट करने में मिसाल कायम करता है। पूर्व जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता ने सरहुल जत्रा मेला के बाबत जानकारी देते हुए इसके महत्व से लोगों को रूबरू कराया ।

कार्यकर्म को सफल बनाने में पूर्व जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, कुलदीप सिंह भोक्ता, पूर्व मुखिया लीलो सिंह भोक्ता, विनोद सिंह भोक्ता, रामावतार सिंह भोक्ता, भुवनेश्वर सिंह भोक्ता, पियारी सिंह भोक्ता, परमेश्वर सिंह भोक्ता, गणेश सिंह भोक्ता, सूरज सिंह भोक्ता, शिव प्रसाद भोक्ता , झमन सिंह भोक्ता, सहित समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई। मौ़के पर विशेषरुप से सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, प्रकाश झा, राजेश यादव, भजन साहब, राजेश ठाकुर, अनुराग मित्तल, मिथलेश राणा समेत कटकमसांडी गुरूडीह, सकरजा, डुमरी, नचले, शाहपुर, डाटो आदि दर्जनों गांव के अलावे चतरा जिले के हजारों खरवार भोक्ता व देशवारी समाज के लोग उपस्थित हुए ।