*चार दिनों से बैंक में नहीं है कनेक्टिविटी, पैसे नहीं निकलने से ग्राहक परेशान*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर क्षेत्र से सटे आर्यावर्त बैंक शाखा केशरी गंज में बीते तीन मई से कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। शादी ब्याह का मौसम होने के कारण ग्रामीणों को तैयारियों के लिए पैसे की आवश्यकता है, परंतु कनेक्टिविटी बाधित होने के कारण बैंक शाखा से ग्रामीणों को पैसा न मिल पा रहा है। जिससे ग्राहकों में भारी असंतोष है।
क्षेत्र के ग्राम रवांसी निवासी रामसागर के परिवार में लड़की की शादी है शादी की तैयारियों के लिए उन्हें पैसे की आवश्यकता है, विगत तीन मई से लगातार आज शनिवार तक वह बैंक शाखा के चक्कर काट रहे हैं परंतु कनेक्टिविटी ना होने के कारण उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शनिवार सुबह से ही पासबुक बैंक में जमा है, बैंक बंद होने का समय आ रहा है परंतु अभी तक कनेक्टिविटी ना होने के कारण उन्हें भुगतान नहीं प्राप्त हो सका है, ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर निवासी दिनेश पटेल भी 3 मई से लगातार बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
चिलचिलाती धूप में दूरदराज से आए बैंक उपभोक्ता परेशान हैं। इस हालात में भी शाखा प्रबंधक द्वारा कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि कनेक्टिविटी ना होने के कारण बैंक शाखा का कार्य बधित है। जिसकी सूचना जिला मुख्यालय को भेज दी गई है, कनेक्टिविटी आते ही सभी बैंक उपभोक्ताओं का भुगतान कर दिया जाएगा।
May 06 2023, 18:07