*हर तरफ गली मोहल्लों और चौराहों पर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का गुणा भाग जारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर निकाय चुनाव गुरुवार को समाप्त हो जाने के बाद गुरुवार से आज शुक्रवार तक नगर क्षेत्र में भारी गहमागहमी का माहौल, हर तरफ गली मोहल्लों और चौराहों पर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का गुणा भाग जारी है।
ज्ञातव्य है कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु हुए मतदान में यद्यपि 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे परंतु मुख्य मुकाबला सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां एवं निर्दलीय प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद के मध्य सिमट कर रह गया, कैसर जहां के समर्थक और हाजी जावेद के समर्थकों द्वारा अपनी अपनी भारी जीत के दावे किए जा रहे हैं।
इसी तरह नगर से 25 वार्डो में 25 सभासद पदों के लिए 112 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिन के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो गया। नगर के विभिन्न मोहल्लों में सभासद प्रत्याशियों की जीत के दावे गुणा भाग लगाकर उनके समर्थकों द्वारा किए जा रहे हैं हार जीत को लेकर प्रत्याशियों की समर्थकों द्वारा दांव लगाए जाने का भी समाचार है, फिलहाल अध्यक्ष पद के लिए दोनों प्रत्याशियों के घरों का भारी भीड़ जमा हो रही है और विभिन्न मतदान केंद्रों पर पड़े मतों को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि नगर पालिका परिषद में पंजीकृत 55349 मतदाताओं में से 37742 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनपद में सबसे अधिक 68.19% कर मतदान करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
May 06 2023, 11:03