*महात्मा बुद्ध की धूमधाम से मनाई 2568 वीं जयंती*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। शहर के लोनियनपुरवा स्थित डाक्टर भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार विकास सेवा समिति द्वारा महात्मा बुद्ध की 2568 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जयंती में भंते स्वयं सारण द्वारा महात्मा बुद्ध के भजनों को सुनाया गया ।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह ने महात्मा बुद्ध के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की और जिला मंत्री त्रिपुरेश ने महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़ी कहानी को श्रोताओं को सुनाया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नीरज कुमार गौतम , महासचिव राम नरेश भारती, उपाध्यक्ष विजय कुमार बौद्ध, जवाहर लाल,खुशीराम,राम लोटन,राम भजन, डाक्टर जी डी वर्मा, गंगाराम, रेखा गौतम, माया,खगोल अनुसंधान केंद्र के राजेश , साहिल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
May 05 2023, 19:33