*विभिन्न मार्गों पर निकाली गई प्रभातफेरी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला छावनी पहलादपुर स्थित बौद्ध बिहार में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर गांव के विभिन्न मार्गों पर एक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर करुणा शील भंते ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और भगवान बुद्ध के उपदेशों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भगवान बुद्ध की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं और बच्चों ने भगवान बुध के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को करुणा शील भंते मुख्य संरक्षक, धन रतन भंते, श्री कृष्ण, लालजी प्रसाद गौतम, जगजीवन लाल, कपिल कुमार, राहुल, शैलेंद्र, रिंकू, राधेश्याम, संदीप कुमार ने भी संबोधित कर भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र का वर्णन कर उनके उपदेशों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
May 05 2023, 16:57