*विभिन्न मार्गों पर निकाली गई प्रभातफेरी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला छावनी पहलादपुर स्थित बौद्ध बिहार में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर गांव के विभिन्न मार्गों पर एक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर करुणा शील भंते ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और भगवान बुद्ध के उपदेशों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भगवान बुद्ध की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं और बच्चों ने भगवान बुध के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को करुणा शील भंते मुख्य संरक्षक, धन रतन भंते, श्री कृष्ण, लालजी प्रसाद गौतम, जगजीवन लाल, कपिल कुमार, राहुल, शैलेंद्र, रिंकू, राधेश्याम, संदीप कुमार ने भी संबोधित कर भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र का वर्णन कर उनके उपदेशों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

*मतदाताओं में वोट डालने को लेकर दिखा उत्साह*


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)।स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई देखी गई, अपने मनपसंद सभासद व पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए आज बुधवार को नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ हुआ दोपहर 2:00 बजे तक 44% मतदान विभिन्न मतदान केंद्रों पर किया गया। जबकि कैलाश नाथ इंटर कॉलेज मतदान केंद्र एवं खेमकरण इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर दोपहर 1बजे सन्नाटा पसरा देखा गया।

पूर्व सांसद पालिका परिषद प्रत्याशी कैसर जहां ने अपने पति विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी के साथ मदरसा रुकनिया शेखटोला में मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद ने नगर के प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार में मतदान कर लोगों से मतदान करने की अपील की। नगर के मजाशाह चौराहे पर मतदान में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है।

नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र क्षेत्राधिकारी एवं भारी पुलिस बल ने नगर में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की। मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए बुजुर्ग, बीमार, विकलांग और महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ ताज फारुकी ने मदरसा अनवारुल कुरान में मतदान करने के बाद लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा कि जलपान बाद में करें पहले मतदान करें।

*लहरपुर तंबौर मार्ग पर एक गन्ने से भरे ट्रक ने एक महिला को कुचला, मौत*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा में लहरपुर तंबौर मार्ग पर एक गन्ने से भरे ट्रक ने एक महिला को कुचला, महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला कोमल 30 वर्ष पत्नी सर्वेश अवस्थी निवासी ग्राम पिपरी थाना इटौंजा जनपद लखनऊ अपने भाई रोहित पुत्र राम लखन निवासी ग्राम किनौटी थाना रामकोट सीतापुर के साथ बाइक से पर्वतपुर कोडरा थाना तंबौर रिश्तेदारी में शादी में जा रही थी तभी ग्राम मतुवा चौराहे के निकट तंबौर की तरफ से आ रहा गन्ने से भरे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे महिला बाइक से गिर गई और ट्रक उसके सर के ऊपर से गुजर गया महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि उसका भाई रोहित को कोई छोटे नहीं आई है सबको पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक हाजी डॉ मोहम्मद जमालउद्दीन का निधन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

(सीतापुर)।नगर के प्रख्यात शिक्षाविद् तथा राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक हाजी डॉ मोहम्मद जमालउद्दीन का हृदय गति रुक जाने के कारण मंगलवार को अचानक निधन हो गया, उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर शोक प्रकट किया।

उनको मंगलवार देर रात मोहल्ला कटरा के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। डॉ जमाल उद्दीन ने क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा की बदहाली देखकर राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना कर पूरे क्षेत्र के अंदर बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने का कार्य किया था।

उनके निधन पर ईदगाह इमाम बिस्वां, मुफ्ती नासिर अली, मौलाना एजाज नदवी, एमएलसी मोहम्मद जासमीर अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, हाजी मोहम्मद जावेद, मोहम्मद रफीक अंसारी, राम लखन जयसवाल, हरीश रस्तोगी, ् विशाल कपूर, अजीज गौरी, मौलाना जावेद इकबाल, मुफ्ती सफ्फान, अयाज अयूबी एडवोकेट, हाजी सिराज, मोहम्मद शफी, डॉक्टर अख्तर, मोहम्मद सलीम अंसारी सहित शिक्षक तथा गणमान्य नागरिक सुपुर्द ए खाक में शामिल रहे।

*सरकारी हैंडपंप पर समरसेबल लगाने से लोगों में आक्रोश*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत समैसा की प्रधान अंजली चौधरी ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरी ग्राम पंचायत के रमेश खेरा गांव मे सरकारी हैण्डपम्प लगा है और मोहल्ले के सभी लोग उसी नल से पानी का उपयोग करते है ।

परंतु गांव के ही मयाराम पुत्र दुजई ने सरकारी हैंड पंप में अपना समरसेबल डाल रखा है। जिससे मोहल्ले के लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । प्रधान द्वारा समरसेबल निकालने को कहा गया तो मयाराम का लड़का अशोक कुमार विवाद पर अमादा हो गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

*खानकाह हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा का उर्स व फातिहा भारी अकीदत के साथ संपन्न*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर स्थित खानकाह हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा का उर्स व फातिहा भारी अकीदत के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर गुलपाशी व फातिहा की रसूमात दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी तथा गद्दीनशीन हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में अदा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने उर्स में शरीक होकर नजर व नियाज पेश कर फैज हासिल किया।

इस मौके पर अकीदतमंदों को तबर्रुक भी तक्सीम किया गया, दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने इस मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को खिताब करते हुए कहा कि, मौजूदा दौर में तमाम परेशानियों और दुशवरियों का हल बुजुर्गों के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही हासिल किया जा सकता है।

दरगाहो और खानकाहो से सारे आलम के लोग फैजयाब होते है, दरगाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि, इंसान को कल्बी सुकून, अध्यात्मिक और रूहानी महफ़िलो से ही हासिल होता है इसलिए हम सब खानकाह से जुड़कर अपनी जिंदगी और आखिरत दोनों को कामयाब बना सकते हैं।

इस मौके पर डॉक्टर जर्रार अली ,अनवर बिस्वानी, मास्टर जुबेर वारिस, अधिवक्ता जेड आर रहमानी, डॉक्टर अफजल लहरपुरी, इस्लामुद्दीन अंसारी, रियाजुद्दीन आरफी, नाजिम अली, रईस अहमद, मोहम्मद उमर, अराफात अली सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।

*लहरपुर हरगांव मार्ग पर फिर लगा एक लंबा जाम*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में लहरपुर हरगांव मार्ग पर फिर लगा एक लंबा जाम, मतदान हेतु जा रही पुलिस फोर्स भी जाम में फंसी, जाम के झाम से लोग हुए परेशान।

ज्ञातव्य है कि हरगांव, लखीमपुर, भदपर जाने वाले छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन इसी बाजार से होकर जाते हैं, एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ दुकानें हैं और दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के कारण मार्ग संकरा हो गया है, भारी वाहनों के गुजरने के चलते इस बाजार मार्ग पर अक्सर जाम लग जाता है और लोग घंटों जाम के झाम फंसे रहते हैं।

आज मंगलवार को भी गन्ने से लदी ट्रक एवं मतदान कराने है जा रही पुलिस पार्टी की बसों के निकलने के कारण जाम लग गई और लगभग 1 घंटे तक लोग जाम में परेशान रहे, भारी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने वाहनों को आगे पीछे कर जाम को खुलवाया। ज्ञातव्य है कि केशरी गंज तिराहे पर पुलिस पिकेट है ।

जिसमें हर समय पुलिस मौजूद रहती है परन्तु उदासीनता के चलते मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा आवागमन को सुचारू बनाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जाता, जिसको लेकर आये दिन इस मार्ग पर जाम लग जाता है और घंटो लोग जाम में परेशान रहते हैं।

स्थानीय नागरिक संजय शुक्ला, शिव शंकर गुप्ता, जय सिंह, मनोज गुप्ता आदि का कहना है कि यादि भारी वाहनों को बगल से गुजरे बाईपास से होकर निकाला जाए तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

*सुरक्षा संगोष्ठी में घरेलू गैस के उपयोग के बारे में दी जानकारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को इण्डेन सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

लहरपुर गैस सर्विस द्वारा आयोजित सुरक्षा संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ, इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मनोज मेहरोत्रा ने उपस्थित बच्चों को घरेलू गैस के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गैस के उपयोग में बरती जाने वाली सुरक्षा के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन ऑयल फील्ड ऑफिसर हीना उत्तम, डॉ अंजू मेहरोत्रा, डॉ पलक सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

स्वामी ज्ञान स्वरूपानद एवं संत मानस माधुरी का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार स्थित बड़े शिव मंदिर पर चल रहे हैं मानस वेदांत सम्मेलन का रविवार देर रात विधिविधान विशेष पूजा अर्चना कर भक्ति भाव से समापन किया गया।

उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वामी ज्ञान स्वरूपानद एवं संत मानस माधुरी का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। मानस वेदांत सम्मेलन की पूर्णाहुति करते हुए स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद एवं संत मानस माधुरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि, आपने जो भी इस कार्यक्रम में ग्रहण किया है उसे अपने जीवन में उतारें और परोपकार करते हुए सत्कर्म करें एवं सन्मार्ग पर चलें क्योंकि सन्मार्ग और सत्कर्म करने से ही आप प्रभु की कृपा के पात्र हो सकते हैं।

कथा व्यास ने कहा प्रभु बहुत ही दयालु है और भक्तवत्सल है अपने भक्तों पर वह सदैव दया करते हैं।

जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एवं मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थलों पर व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने को लेकर प्रेक्षक डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी एवं जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश।

पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख 4 मई होने के कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है, सोमवार को सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज में होने वाले मतदान व मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान एवं मतगणना केंद्र में स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के उपरांत लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेक्षक डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने मतदान, मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज में पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा,् सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया और लहरपुर एवं तंबौर के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाने व स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक अलग-अलग बैरिकेडिंग कराने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, मतगणना स्थल पर प्रेक्षक द्वारा छत को भी ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर एडीएम, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कोतवाली प्रभारी सहित तहसील कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।