*मतदाताओं में वोट डालने को लेकर दिखा उत्साह*
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)।स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई देखी गई, अपने मनपसंद सभासद व पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए आज बुधवार को नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ हुआ दोपहर 2:00 बजे तक 44% मतदान विभिन्न मतदान केंद्रों पर किया गया। जबकि कैलाश नाथ इंटर कॉलेज मतदान केंद्र एवं खेमकरण इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर दोपहर 1बजे सन्नाटा पसरा देखा गया।
पूर्व सांसद पालिका परिषद प्रत्याशी कैसर जहां ने अपने पति विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी के साथ मदरसा रुकनिया शेखटोला में मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी हाजी जावेद अहमद ने नगर के प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार में मतदान कर लोगों से मतदान करने की अपील की। नगर के मजाशाह चौराहे पर मतदान में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता है।
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र क्षेत्राधिकारी एवं भारी पुलिस बल ने नगर में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की। मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए बुजुर्ग, बीमार, विकलांग और महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ ताज फारुकी ने मदरसा अनवारुल कुरान में मतदान करने के बाद लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की और कहा कि जलपान बाद में करें पहले मतदान करें।
May 05 2023, 16:34