जनपद के थानों में दहेज उत्पीड़न मारपीट और डिक्की से एक लाख निकाल लेने की रिपोर्ट दर्ज
फर्रुखाबाद l जनपद के थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज l थाना शमसाबाद मे अज्ञात अभि0 द्वारा बाइक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में राम कुमार पुत्र ईश्वरदयाल निवासी बेला सरॉयगजा थाना शमसाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
सदर कोतवाली की मुमताज बेगम पत्नी शाकिर अली निवासी मो0 ग्वॉलटोली कोतवाली फतेहगढ द्वारा नगर निकाय चुनाव में पैकेट बन्द उपहार व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल करने के सम्बन्ध में लेखपाल गौरव अग्निहोत्री निवासी भोलेपुर की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज l
थाना राजेपुर के रवीन्द्र पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम राई थाना राजेपुर द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में वीरपाल पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम राई थाना राजेपुर ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना नवाबगंज के लालाराम ग्राम बछलैया द्वारा एकरॉय होकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में राम सिंह पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बछलैया थाना नवाबगंज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है l
थाना कमालगंज के बलवीर उर्फ कल्लू पुत्र गुमानी निवासी कुण्डपुरा थाना कमालगंज द्वारा अपने तथा अपने सदस्यो के आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए जघन्य अपराध करने के सम्बन्ध में प्र0नि0 अमरपाल सिंह थाना कमालगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई l
थाना जहानगंज के पिन्टू पुत्र हलीम निवासी पंजू खिरिया थाना जहानगंज द्वारा घर में घुसकर जाति सूचक गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में आशिंक पुत्र रघुनाथ निवासी पंजू खिरिया थाना जहानगंज की सूचना पर एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई l
कोतवाली फतेहगढ़ मे अज्ञात अभि0 द्वारा डिग्गी से 01 लाख रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में संजीव कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी तिर्वा कॉलोनी कोतवाली फतेहगढ की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
मुकेश पुत्र वीरेन्द्र निवासी नेकपुर चैरासी कोतवाली फतेहगढ द्वारा एकरॉय होकर गाली गलौज करते हुये मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सुबोध गंगवार पुत्र दयानंद गंगवार निवासी रजलामई थाना शमसाबाद की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज हुई l प्रिसं कटियार पुत्र नरेन्द्र कटियार निवासी गोला कोहना कोतवाली फतेहगढ द्वारा अपनी फोटो इन्सटाग्राम पर लगाकर और गाली गलौज करने का वीडियो वॉयरल करने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है l
थाना मऊदरवाजा के चन्द्रशेखर पुत्र जगदीश निवासी किन्दा नगला थाना मऊदरवाजा द्वारा गाली गलौज मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में संतोष कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी किन्दा नगला थाना मऊदरवाजा ने ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l आकाश तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी नई कालोनी नगला नूरपुर जसमई थाना मऊदरवाजा द्वारा पुत्री से अतिरिक्त दहेज की मांग करना, मांग पूरी न होने पर पुत्री की हत्या कर देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

May 04 2023, 19:16