*लहरपुर तंबौर मार्ग पर एक गन्ने से भरे ट्रक ने एक महिला को कुचला, मौत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा में लहरपुर तंबौर मार्ग पर एक गन्ने से भरे ट्रक ने एक महिला को कुचला, महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला कोमल 30 वर्ष पत्नी सर्वेश अवस्थी निवासी ग्राम पिपरी थाना इटौंजा जनपद लखनऊ अपने भाई रोहित पुत्र राम लखन निवासी ग्राम किनौटी थाना रामकोट सीतापुर के साथ बाइक से पर्वतपुर कोडरा थाना तंबौर रिश्तेदारी में शादी में जा रही थी तभी ग्राम मतुवा चौराहे के निकट तंबौर की तरफ से आ रहा गन्ने से भरे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे महिला बाइक से गिर गई और ट्रक उसके सर के ऊपर से गुजर गया महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि उसका भाई रोहित को कोई छोटे नहीं आई है सबको पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
May 04 2023, 16:42