दिल्ली-एनसीआर में मई में आई दिसंबर की याद, कई हिस्सों में छाया कोहरा, बारिश के बाद मौसम हुआ कूल-कूल
#delhincrweather_fog
मई का महीना जब देश का अधिकांश राज्य जल रहा होता है। आसमान आग उगलती है और धरती तवे के समान तपती है। हालांकि, इस साल मई का महीना दिसंबर की याद दिला रहा है।देश की राजधानी दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश ने मई में ठंड का अहसास करा दिया है। यही नहीं, सुबह-सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा।बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली एनसीआर में छाए घने कोहरे ने हर किसी को हैरान कर दिया।
कई हिस्सों में कोहरे की चादर
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर सिर्फ महज 100 मीटर रह गया। सुबह साढ़े आठ बजे भी यह सुधर कर केवल 300 मीटर तक ही पहुंचा। इसी तरह पालम एयरपोर्ट पर भी दृश्यता का स्तर एक हजार से 1800 मीटर तक ही दर्ज हुआ। आलम यह रहा कि सड़कों पर आवागमन में भी लोगों को परेशानी हुई। हालांकि धूप निकलने के बाद कोहरे का असर काफी कम हो गया। मौसम विज्ञानियों ने वर्षा के कारण वातावरण में मौजूद नमी को इसकी मुख्य वजह बताया है।
अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज
सफदरजंग वेधशाला ने लगातार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में रुक-रुक कर बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण पिछले तीन दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया।दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और सोमवार को यह गिरकर 26.2 डिग्री सेल्सियस हो गया, जिससे यह 13 साल में महीने का दूसरा सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मई में बारि भी बनाएगी रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले दिन ही एक पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी थी, जिसके कारण के कारण सोमवार और बुधवार को जमकर बारिश हुई। बताया जा रहा है कि हर बार मई में जो बारिश का आंकड़ा है, इस बार उसको मात्र तीन दिन में पार कर दिया है। मई में अमूमन 30.7 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक (तीन दिन में ही) 35.7 मिमी बारिश हो चुकी है। एक मई को औसतन 14.8 मिमी बारिश हुई थी, जबकि बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि अभी बारिश होती रहेगी। इसलिए नए रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। वहीं बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट हो रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज सुबह कोहरे की मोटी परत छाई रही।
May 04 2023, 12:01