*राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक हाजी डॉ मोहम्मद जमालउद्दीन का निधन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर
(सीतापुर)।नगर के प्रख्यात शिक्षाविद् तथा राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक हाजी डॉ मोहम्मद जमालउद्दीन का हृदय गति रुक जाने के कारण मंगलवार को अचानक निधन हो गया, उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर शोक प्रकट किया।
उनको मंगलवार देर रात मोहल्ला कटरा के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। डॉ जमाल उद्दीन ने क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा की बदहाली देखकर राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना कर पूरे क्षेत्र के अंदर बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने का कार्य किया था।
उनके निधन पर ईदगाह इमाम बिस्वां, मुफ्ती नासिर अली, मौलाना एजाज नदवी, एमएलसी मोहम्मद जासमीर अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, हाजी मोहम्मद जावेद, मोहम्मद रफीक अंसारी, राम लखन जयसवाल, हरीश रस्तोगी, ् विशाल कपूर, अजीज गौरी, मौलाना जावेद इकबाल, मुफ्ती सफ्फान, अयाज अयूबी एडवोकेट, हाजी सिराज, मोहम्मद शफी, डॉक्टर अख्तर, मोहम्मद सलीम अंसारी सहित शिक्षक तथा गणमान्य नागरिक सुपुर्द ए खाक में शामिल रहे।
May 04 2023, 09:54