*राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक हाजी डॉ मोहम्मद जमालउद्दीन का निधन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

(सीतापुर)।नगर के प्रख्यात शिक्षाविद् तथा राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक हाजी डॉ मोहम्मद जमालउद्दीन का हृदय गति रुक जाने के कारण मंगलवार को अचानक निधन हो गया, उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देकर शोक प्रकट किया।

उनको मंगलवार देर रात मोहल्ला कटरा के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। डॉ जमाल उद्दीन ने क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा की बदहाली देखकर राइन गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्थापना कर पूरे क्षेत्र के अंदर बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने का कार्य किया था।

उनके निधन पर ईदगाह इमाम बिस्वां, मुफ्ती नासिर अली, मौलाना एजाज नदवी, एमएलसी मोहम्मद जासमीर अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, हाजी मोहम्मद जावेद, मोहम्मद रफीक अंसारी, राम लखन जयसवाल, हरीश रस्तोगी, ् विशाल कपूर, अजीज गौरी, मौलाना जावेद इकबाल, मुफ्ती सफ्फान, अयाज अयूबी एडवोकेट, हाजी सिराज, मोहम्मद शफी, डॉक्टर अख्तर, मोहम्मद सलीम अंसारी सहित शिक्षक तथा गणमान्य नागरिक सुपुर्द ए खाक में शामिल रहे।

*सरकारी हैंडपंप पर समरसेबल लगाने से लोगों में आक्रोश*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत समैसा की प्रधान अंजली चौधरी ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरी ग्राम पंचायत के रमेश खेरा गांव मे सरकारी हैण्डपम्प लगा है और मोहल्ले के सभी लोग उसी नल से पानी का उपयोग करते है ।

परंतु गांव के ही मयाराम पुत्र दुजई ने सरकारी हैंड पंप में अपना समरसेबल डाल रखा है। जिससे मोहल्ले के लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । प्रधान द्वारा समरसेबल निकालने को कहा गया तो मयाराम का लड़का अशोक कुमार विवाद पर अमादा हो गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

*खानकाह हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा का उर्स व फातिहा भारी अकीदत के साथ संपन्न*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर स्थित खानकाह हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा का उर्स व फातिहा भारी अकीदत के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर गुलपाशी व फातिहा की रसूमात दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी तथा गद्दीनशीन हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में अदा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने उर्स में शरीक होकर नजर व नियाज पेश कर फैज हासिल किया।

इस मौके पर अकीदतमंदों को तबर्रुक भी तक्सीम किया गया, दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने इस मौके पर मौजूद अकीदतमंदों को खिताब करते हुए कहा कि, मौजूदा दौर में तमाम परेशानियों और दुशवरियों का हल बुजुर्गों के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही हासिल किया जा सकता है।

दरगाहो और खानकाहो से सारे आलम के लोग फैजयाब होते है, दरगाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि, इंसान को कल्बी सुकून, अध्यात्मिक और रूहानी महफ़िलो से ही हासिल होता है इसलिए हम सब खानकाह से जुड़कर अपनी जिंदगी और आखिरत दोनों को कामयाब बना सकते हैं।

इस मौके पर डॉक्टर जर्रार अली ,अनवर बिस्वानी, मास्टर जुबेर वारिस, अधिवक्ता जेड आर रहमानी, डॉक्टर अफजल लहरपुरी, इस्लामुद्दीन अंसारी, रियाजुद्दीन आरफी, नाजिम अली, रईस अहमद, मोहम्मद उमर, अराफात अली सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।

*लहरपुर हरगांव मार्ग पर फिर लगा एक लंबा जाम*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में लहरपुर हरगांव मार्ग पर फिर लगा एक लंबा जाम, मतदान हेतु जा रही पुलिस फोर्स भी जाम में फंसी, जाम के झाम से लोग हुए परेशान।

ज्ञातव्य है कि हरगांव, लखीमपुर, भदपर जाने वाले छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन इसी बाजार से होकर जाते हैं, एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ दुकानें हैं और दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के कारण मार्ग संकरा हो गया है, भारी वाहनों के गुजरने के चलते इस बाजार मार्ग पर अक्सर जाम लग जाता है और लोग घंटों जाम के झाम फंसे रहते हैं।

आज मंगलवार को भी गन्ने से लदी ट्रक एवं मतदान कराने है जा रही पुलिस पार्टी की बसों के निकलने के कारण जाम लग गई और लगभग 1 घंटे तक लोग जाम में परेशान रहे, भारी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने वाहनों को आगे पीछे कर जाम को खुलवाया। ज्ञातव्य है कि केशरी गंज तिराहे पर पुलिस पिकेट है ।

जिसमें हर समय पुलिस मौजूद रहती है परन्तु उदासीनता के चलते मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा आवागमन को सुचारू बनाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जाता, जिसको लेकर आये दिन इस मार्ग पर जाम लग जाता है और घंटो लोग जाम में परेशान रहते हैं।

स्थानीय नागरिक संजय शुक्ला, शिव शंकर गुप्ता, जय सिंह, मनोज गुप्ता आदि का कहना है कि यादि भारी वाहनों को बगल से गुजरे बाईपास से होकर निकाला जाए तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

*सुरक्षा संगोष्ठी में घरेलू गैस के उपयोग के बारे में दी जानकारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को इण्डेन सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

लहरपुर गैस सर्विस द्वारा आयोजित सुरक्षा संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ, इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मनोज मेहरोत्रा ने उपस्थित बच्चों को घरेलू गैस के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गैस के उपयोग में बरती जाने वाली सुरक्षा के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन ऑयल फील्ड ऑफिसर हीना उत्तम, डॉ अंजू मेहरोत्रा, डॉ पलक सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

स्वामी ज्ञान स्वरूपानद एवं संत मानस माधुरी का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार स्थित बड़े शिव मंदिर पर चल रहे हैं मानस वेदांत सम्मेलन का रविवार देर रात विधिविधान विशेष पूजा अर्चना कर भक्ति भाव से समापन किया गया।

उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वामी ज्ञान स्वरूपानद एवं संत मानस माधुरी का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। मानस वेदांत सम्मेलन की पूर्णाहुति करते हुए स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद एवं संत मानस माधुरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि, आपने जो भी इस कार्यक्रम में ग्रहण किया है उसे अपने जीवन में उतारें और परोपकार करते हुए सत्कर्म करें एवं सन्मार्ग पर चलें क्योंकि सन्मार्ग और सत्कर्म करने से ही आप प्रभु की कृपा के पात्र हो सकते हैं।

कथा व्यास ने कहा प्रभु बहुत ही दयालु है और भक्तवत्सल है अपने भक्तों पर वह सदैव दया करते हैं।

जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एवं मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थलों पर व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने को लेकर प्रेक्षक डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी एवं जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश।

पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख 4 मई होने के कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है, सोमवार को सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज में होने वाले मतदान व मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान एवं मतगणना केंद्र में स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के उपरांत लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेक्षक डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने मतदान, मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज में पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा,् सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया और लहरपुर एवं तंबौर के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाने व स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक अलग-अलग बैरिकेडिंग कराने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, मतगणना स्थल पर प्रेक्षक द्वारा छत को भी ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर एडीएम, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कोतवाली प्रभारी सहित तहसील कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

नवागंतुक न्यायाधीश कुणाल कुलभास्कर का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। बार एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को नवागंतुक ग्राम न्यायाधीश का बार भवन में किया गया भव्य स्वागत। बार एसोसिएशन लहरपुर के तत्वावधान में आज मैनपुरी से आए नवागंतुक न्यायाधीश कुणाल कुलभास्कर का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर नवागंतुक न्यायाधीश ने उपस्थित अधिवक्ताओं को सहयोग और वादों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देते हुए लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की बात कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता अनुज पांडे ने ईश्वर वंदना से किया एवं अधिवक्ता सुमन देवी ने स्वागत गीत गाकर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने एवं संचालन महामंत्री श्रवण जायसवाल ने किया, इस मौके पर प्रमुख रूप से एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन कन्हैयालाल तिवारी, पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्र, प्रमोद बाजपेई, लक्ष्मीकांत बाजपेई, जेड़ आर रहमानी जितेंद्र सिंह, जितेंद्र जयसवाल सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

बसों के रुकने के स्थान को निश्चित किया जाए


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लखीमपुर से लहरपुर आने जाने वाली रोडवेज बसों के रुकने का कोई निश्चित स्थान ना होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, स्थानीय लोगों एवं भाजपा नेताओं ने उक्त समस्या को नगर निकाय चुनाव प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भारत सरकार दिनेश दुबे को अवगत कराया और मांग की संचालित हो रही बसों के रुकने के स्थान को निश्चित किया जाए।

जिस पर रविवार को लखीमपुर रोडवेज केंद्र प्रभारी नफासत अली व कार्यालय प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने लहरपुर आकर लखीमपुर आने जाने वाली बसों के लिए रुकने का एक अस्थाई स्थान पक्के तालाब तीर्थ को चयनित कर रोडवेज बसों के संचालन को मंजूरी दी। अस्थाई रोडवेज बस स्टेशन के संचालन को लेकर दर्जा प्राप्त राज मंत्री दिनेश दुबे ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद लखीमपुर आने जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन पक्के तालाब की ओर से किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को लखीमपुर आने जाने में कोई परेशानी उ नहीं उठानी पड़ेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मनमोहन गुप्ता, सलमान जैदी, राजू तिवारी, धर्मेंद्र पांडे, बंशीधर पाठक, रामानंद अवस्थी सुशीम मिश्रा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

*अज्ञात कारणों के चलते पान बीड़ी सिगरेट सब्जी के खोखे में लगी आग*


(सीतापुर): कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर में अज्ञात कारणों के चलते पान बीड़ी सिगरेट सब्जी के खोखे में लगी आग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुलताजपुर निवासी देशराज पुत्र देवदत्त मौर्य ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी लकड़ी के खोखे की दुकान ग्राम कुलताजपुर में भारत ईट भट्ठे के पास आम के पेड़ के नीचे रखी थी जिसमे वह सब्जी, पान, बीड़ी सिगरेट आदि बेचता था बीती शुक्रवार देर रात्रि करीब 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक खोखे में आग लग गई जिसके चलते लकड़ी का खोखा, त्रिपाल एवं दुकान में करीब 10000 रुपये की सब्जियां 8000 रुपये की बीड़ी, पुड़िया, सिगरेट आदि तथा 3000 नगद एवं आवश्यक कागजात जलकर राख हो गये। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर