*सरकारी हैंडपंप पर समरसेबल लगाने से लोगों में आक्रोश*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत समैसा की प्रधान अंजली चौधरी ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरी ग्राम पंचायत के रमेश खेरा गांव मे सरकारी हैण्डपम्प लगा है और मोहल्ले के सभी लोग उसी नल से पानी का उपयोग करते है ।
परंतु गांव के ही मयाराम पुत्र दुजई ने सरकारी हैंड पंप में अपना समरसेबल डाल रखा है। जिससे मोहल्ले के लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । प्रधान द्वारा समरसेबल निकालने को कहा गया तो मयाराम का लड़का अशोक कुमार विवाद पर अमादा हो गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
May 03 2023, 18:09