*लहरपुर हरगांव मार्ग पर फिर लगा एक लंबा जाम*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में लहरपुर हरगांव मार्ग पर फिर लगा एक लंबा जाम, मतदान हेतु जा रही पुलिस फोर्स भी जाम में फंसी, जाम के झाम से लोग हुए परेशान।
ज्ञातव्य है कि हरगांव, लखीमपुर, भदपर जाने वाले छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन इसी बाजार से होकर जाते हैं, एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ दुकानें हैं और दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के कारण मार्ग संकरा हो गया है, भारी वाहनों के गुजरने के चलते इस बाजार मार्ग पर अक्सर जाम लग जाता है और लोग घंटों जाम के झाम फंसे रहते हैं।
आज मंगलवार को भी गन्ने से लदी ट्रक एवं मतदान कराने है जा रही पुलिस पार्टी की बसों के निकलने के कारण जाम लग गई और लगभग 1 घंटे तक लोग जाम में परेशान रहे, भारी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने वाहनों को आगे पीछे कर जाम को खुलवाया। ज्ञातव्य है कि केशरी गंज तिराहे पर पुलिस पिकेट है ।
जिसमें हर समय पुलिस मौजूद रहती है परन्तु उदासीनता के चलते मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा आवागमन को सुचारू बनाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जाता, जिसको लेकर आये दिन इस मार्ग पर जाम लग जाता है और घंटो लोग जाम में परेशान रहते हैं।
स्थानीय नागरिक संजय शुक्ला, शिव शंकर गुप्ता, जय सिंह, मनोज गुप्ता आदि का कहना है कि यादि भारी वाहनों को बगल से गुजरे बाईपास से होकर निकाला जाए तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
May 02 2023, 18:40