*सुरक्षा संगोष्ठी में घरेलू गैस के उपयोग के बारे में दी जानकारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को इण्डेन सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
लहरपुर गैस सर्विस द्वारा आयोजित सुरक्षा संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ, इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मनोज मेहरोत्रा ने उपस्थित बच्चों को घरेलू गैस के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गैस के उपयोग में बरती जाने वाली सुरक्षा के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन ऑयल फील्ड ऑफिसर हीना उत्तम, डॉ अंजू मेहरोत्रा, डॉ पलक सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
May 02 2023, 18:39