*सुरक्षा संगोष्ठी में घरेलू गैस के उपयोग के बारे में दी जानकारी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को इण्डेन सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

लहरपुर गैस सर्विस द्वारा आयोजित सुरक्षा संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ, इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मनोज मेहरोत्रा ने उपस्थित बच्चों को घरेलू गैस के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गैस के उपयोग में बरती जाने वाली सुरक्षा के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन ऑयल फील्ड ऑफिसर हीना उत्तम, डॉ अंजू मेहरोत्रा, डॉ पलक सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

स्वामी ज्ञान स्वरूपानद एवं संत मानस माधुरी का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार स्थित बड़े शिव मंदिर पर चल रहे हैं मानस वेदांत सम्मेलन का रविवार देर रात विधिविधान विशेष पूजा अर्चना कर भक्ति भाव से समापन किया गया।

उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वामी ज्ञान स्वरूपानद एवं संत मानस माधुरी का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। मानस वेदांत सम्मेलन की पूर्णाहुति करते हुए स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद एवं संत मानस माधुरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि, आपने जो भी इस कार्यक्रम में ग्रहण किया है उसे अपने जीवन में उतारें और परोपकार करते हुए सत्कर्म करें एवं सन्मार्ग पर चलें क्योंकि सन्मार्ग और सत्कर्म करने से ही आप प्रभु की कृपा के पात्र हो सकते हैं।

कथा व्यास ने कहा प्रभु बहुत ही दयालु है और भक्तवत्सल है अपने भक्तों पर वह सदैव दया करते हैं।

जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एवं मतदान केंद्रों एवं मतगणना स्थलों पर व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने को लेकर प्रेक्षक डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी एवं जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक ने मतदान व मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशा-निर्देश।

पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के मतदान की तारीख 4 मई होने के कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है, सोमवार को सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने स्थानीय खेमकरण इंटर कॉलेज में होने वाले मतदान व मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान एवं मतगणना केंद्र में स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के उपरांत लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेक्षक डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने मतदान, मतगणना स्थल खेमकरण इंटर कॉलेज में पहुंचकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा,् सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया और लहरपुर एवं तंबौर के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाने व स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक अलग-अलग बैरिकेडिंग कराने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, मतगणना स्थल पर प्रेक्षक द्वारा छत को भी ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर एडीएम, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कोतवाली प्रभारी सहित तहसील कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

नवागंतुक न्यायाधीश कुणाल कुलभास्कर का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। बार एसोसिएशन के द्वारा सोमवार को नवागंतुक ग्राम न्यायाधीश का बार भवन में किया गया भव्य स्वागत। बार एसोसिएशन लहरपुर के तत्वावधान में आज मैनपुरी से आए नवागंतुक न्यायाधीश कुणाल कुलभास्कर का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर नवागंतुक न्यायाधीश ने उपस्थित अधिवक्ताओं को सहयोग और वादों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देते हुए लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण की बात कही।

कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता अनुज पांडे ने ईश्वर वंदना से किया एवं अधिवक्ता सुमन देवी ने स्वागत गीत गाकर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने एवं संचालन महामंत्री श्रवण जायसवाल ने किया, इस मौके पर प्रमुख रूप से एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन कन्हैयालाल तिवारी, पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल मिश्र, प्रमोद बाजपेई, लक्ष्मीकांत बाजपेई, जेड़ आर रहमानी जितेंद्र सिंह, जितेंद्र जयसवाल सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

बसों के रुकने के स्थान को निश्चित किया जाए


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लखीमपुर से लहरपुर आने जाने वाली रोडवेज बसों के रुकने का कोई निश्चित स्थान ना होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, स्थानीय लोगों एवं भाजपा नेताओं ने उक्त समस्या को नगर निकाय चुनाव प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भारत सरकार दिनेश दुबे को अवगत कराया और मांग की संचालित हो रही बसों के रुकने के स्थान को निश्चित किया जाए।

जिस पर रविवार को लखीमपुर रोडवेज केंद्र प्रभारी नफासत अली व कार्यालय प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने लहरपुर आकर लखीमपुर आने जाने वाली बसों के लिए रुकने का एक अस्थाई स्थान पक्के तालाब तीर्थ को चयनित कर रोडवेज बसों के संचालन को मंजूरी दी। अस्थाई रोडवेज बस स्टेशन के संचालन को लेकर दर्जा प्राप्त राज मंत्री दिनेश दुबे ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद लखीमपुर आने जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन पक्के तालाब की ओर से किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को लखीमपुर आने जाने में कोई परेशानी उ नहीं उठानी पड़ेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मनमोहन गुप्ता, सलमान जैदी, राजू तिवारी, धर्मेंद्र पांडे, बंशीधर पाठक, रामानंद अवस्थी सुशीम मिश्रा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

*अज्ञात कारणों के चलते पान बीड़ी सिगरेट सब्जी के खोखे में लगी आग*


(सीतापुर): कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर में अज्ञात कारणों के चलते पान बीड़ी सिगरेट सब्जी के खोखे में लगी आग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुलताजपुर निवासी देशराज पुत्र देवदत्त मौर्य ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी लकड़ी के खोखे की दुकान ग्राम कुलताजपुर में भारत ईट भट्ठे के पास आम के पेड़ के नीचे रखी थी जिसमे वह सब्जी, पान, बीड़ी सिगरेट आदि बेचता था बीती शुक्रवार देर रात्रि करीब 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक खोखे में आग लग गई जिसके चलते लकड़ी का खोखा, त्रिपाल एवं दुकान में करीब 10000 रुपये की सब्जियां 8000 रुपये की बीड़ी, पुड़िया, सिगरेट आदि तथा 3000 नगद एवं आवश्यक कागजात जलकर राख हो गये। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

*अवैध तंमचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को बनाया गया बंदी*


(सीतापुर): कोतवाली पुलिस ने अवैध तंमचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हिमांशु पुत्र विनोद निवासी ग्राम लालपुर को 01अदद तंमचा मय 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम लालपुर में बंदी बनाया गया ।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त हिमांशु के विरुद्ध धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

*एक दिवसीय वार्षिक उर्स परंपरागत श्रद्धा एवं अकीदत के साथ हुआ संपन्न*


(सीतापुर): क्षेत्र के खानपुर सादात स्थित मशहूर खानकाह और महान सूफी संत हजरत शेख अलाउद्दीन चर्मिनापोश की मजार पर एक दिवसीय वार्षिक उर्स शनिवार को परंपरागत श्रद्धा एवं अकीदत के साथ संपन्न हुआ ।

उर्स की तमाम रसूमात खानकाह के गद्दी नशीन गयास मियां की सरपरस्ती में अदा की गई । मजार शरीफ पर गुलपाशी, फातिहा और चादर चढ़ाने के साथ महफिल ए समा के तहत कव्वाली पेश की गई।

अकीदतमंदों को तबररूख और लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में स्थानीय और दूर दराज से आए अकीदतमंद मौजूद थे,जिन्होंने नजरो नियाज के साथ मन्नते मानी।

इस मौके पर सज्जादा नशीन गयास मियां ने अकीदतमंदों को खिताब करते हुए कहा कि , सूफी संतों की तालीम बहुत अहमियत रखती है, क्योंकि सूफी संतों ने बिना किसी भेदभाव के पूरी इंसानियत की भलाई के लिए काम किया है, इनकी दरगाह पर जो भी सच्चे मन से आता है उसे फैज हासिल होता है।

इस मौके पर रियाज़ उद्दीन आरफी, ख़ानकाह मुस्तफा शाह के सज्जादानशीन डॉ अफजल लहर पुरी ,शायर अनवर बिसवांनी, समाज सेवी जेड आर रहमानी, अब्दुल खालिक,मो यूनुस, शिक्षक जुबेर वारसी सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

*श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़*


सीतापुर: नगर के बड़ा शिव मंदिर टांडा सालार में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर विश्वकल्याण आहुतियां डाली।

इस मौके पर यज्ञ मंडप में विधि विधान से स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज के द्वारा हवन पूजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। मानस वेदांत सम्मेलन में कथा व्यास मानस माधुरी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्री राम नाम इस कलिकाल में भक्तों की सभी कामनाओं को पूर्ण करता है।

उन्होंने कहा कि, भगवान का भजन करने से कर्म अपने आप सुधर जाएंगे क्योंकि कर्म का फल मनुष्य को अवश्य मिलता है आप जो भी गलत कर्म कर रहे हैं वह मोह माया बस जानबूझकर कर रहे हैं क्योंकि जब हम कोई गलत कर्म करते हैं तो अंतरात्मा गलत काम करने को रोकती है आपने जो भी गलत कार्य किए हैं उसका फल आपको अवश्य भोगना होगा। मनुष्य को शुभ कार्य करना चाहिए तो उसे शुभ फल भी मिलेंगे उन्होंने कहा कि, भगवान तो भक्तवत्सल हैं और अपने भक्तों की कामना पूर्ण करने को सदैव तत्पर रहते हैं।

इस मौके पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया। यज्ञ व मानस वेदांत सम्मेलन में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा का रसपान कर रहे हैं।

*डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक करने के लिए बीसी सखी के माध्यम से डिजिटल लेनदेन कैंप का आयोजन*


सीतापुर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण अंचलों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उद्देश्य से, ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक करने के लिए बीसी सखी के माध्यम से एक डिजिटल लेनदेन कैंप का आयोजन किया गया।

तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के ग्राम अंगरासी में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बीसी सखी रूबी बानों ने डिजिटल लेनदेन के बारे में उपस्थित ग्रामीणों एवं महिलाओं को जागरूक किया गया।

इस मौके पर मिशन के प्रबंधक संदीप मिश्रा ने ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक किया और कहा कि लेनदेन का यह एक सुरक्षित माध्यम है जिसके तहत आप अपने बैंक खातों को सुचारू रूप से चला सकते हैं।

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी नौशाद अली, ग्राम प्रधान श्रीमती सलीमुन, अभिषेक बाजपेई, पंचायत सचिव मुमताज अहमद, पंचायत सहायक निशा सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं बीसी सखी उपस्थित थीं।