स्वामी ज्ञान स्वरूपानद एवं संत मानस माधुरी का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार स्थित बड़े शिव मंदिर पर चल रहे हैं मानस वेदांत सम्मेलन का रविवार देर रात विधिविधान विशेष पूजा अर्चना कर भक्ति भाव से समापन किया गया।
उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वामी ज्ञान स्वरूपानद एवं संत मानस माधुरी का माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। मानस वेदांत सम्मेलन की पूर्णाहुति करते हुए स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद एवं संत मानस माधुरी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि, आपने जो भी इस कार्यक्रम में ग्रहण किया है उसे अपने जीवन में उतारें और परोपकार करते हुए सत्कर्म करें एवं सन्मार्ग पर चलें क्योंकि सन्मार्ग और सत्कर्म करने से ही आप प्रभु की कृपा के पात्र हो सकते हैं।
कथा व्यास ने कहा प्रभु बहुत ही दयालु है और भक्तवत्सल है अपने भक्तों पर वह सदैव दया करते हैं।
May 02 2023, 18:38