मोदी का मन की बात 100वां एपिसोड


बलरामपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मंडल तुलसीपुर के अंतर्गत शक्ति केंद्र मुडिला बूथ संख्या 398, 399, 400 पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मा• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड सुनते हुए मन की बात 100सुना /देखा ।

उक्त अवसर पर तुलसीपुर मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पांडेय, दिलीप गुप्ता , विजय प्रताप सोनी , शिव कुमार वाल्मीकि , शिवकुमार शकील , व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दर्जा प्राप्त मंत्री, एमएलसी व पूर्व विधायक ने जनसंपर्क कर कार्यों को गिनाया


बलरामपुर।तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत में चुनाव नजदीक आते ही सभी प्रत्यासियों ने जबरदस्त प्रचार शुरू कर दिया है । सभी प्रत्याशी एक-एक करके सभी घरों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री सम्मान अफरोज खा तथा एमएलसी साकेत मिश्रा तथा पूर्व विधायक ने प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया। वहीं सपा प्रत्याशी श्यामदीप मिश्रा ने अपने साथियों के साथ नगर में निकल कर जनसंपर्क किया । वही बसपा प्रत्याशी मीरू शाह के साथ नगर के अलावा जिला से आए पदाधिकारियों ने भी जगह-जगह संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रही ।

भाजपा नेत्री मनोज तिवारी ने हर मोहल्ले में जाकर अपना चुनाव निशान बताया और लोगों से भारी मतों से जिताने की अपील की। भाजपा के बागी प्रत्याशी राहुल सोनी कक्कू ने बाजार में निकल कर तथा घरों में जाकर अपने कार्यों के दम पर लोगों से भारी वोट देने की अपील की। इसीक्रम में भाजपा के टिकट मांगने वाले बागी प्रत्याशी बनारसी लाल मोदनवाल ने अपने बहू पूनम के पक्ष में अपना चुनाव निशान बता कर और जीतने पर नगर में भारी विकास और परिवर्तन करने की बात कही और जनसंपर्क कर वोट मांगा।

वहीं निवर्तमान अध्यक्ष कहकशा फिरोज ने अपने किये गये कार्यों के दम पर जनसंपर्क कर वोट मांग रही हैं साथ ही नये विकाश का वादा भी कर रही हैं। भाजपा प्रत्याशी रंजना गुप्ता के पक्ष में भाजपा जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू दर्जा प्राप्त मंत्री

सम्मान अफरोज खा, व एमएलसी साकेत मिश्रा ने जनसंपर्क कर भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया और नगर विकास के लिए वोट मांगे, निर्दल प्रत्याशी मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी जो पहली बार चुनाव मैदान में है अपने पत्नी के लिए मोहल्ले मोहल्ले जाकर लोगों से वादा कर रहे हैं यदि आपने हमारे ऊपर विश्वास किया तो हम नगर की तस्वीर बदल देंगे।

*सुरक्षित खाद्य पदार्थ हेतु आज जनपद में चलाया गया प्रवर्तन अभियान, एकत्रित किये गये नमूने*


बलरामपुर(तुलसीपुर ): खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग द्वारा अभियान चलाकर आमजनमानस को सुरक्षित एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राम कुमार यादव एवं चन्द्रभान, नरायनपुर हरिहरगंज मार्ग से दूध के नमूने संग्रह कर जांच हेतु भेजे गये।

         

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अभियान टीम द्वारा राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय सेखुईकलां से बच्चों को दिए जा रहे भोजन यथा रोटी, चावल, दाल एवं सब्जी का सर्विलांश नमूना संग्रह एकत्रित कर जांच हेतु भेजा गया। 

साथ ही किंचन का निरीक्षण कर साफ-सफाई के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये तथा विद्यालय में बच्चों को खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। दूध के पहचान के घरेलू तरीके, दुकान पर खाद्य पदार्थों के लेवल पर निर्माता के पूर्ण पते देखने, निर्माण तिथि एवं बेस्ट बिफोर तिथि इत्यादि देखकर ही खाद्य सामग्री खरीदने का सुझाव दिया गया। 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के ईंट राहत प्रोग्राम के थोड़ा कम नमक, चीनी एवं खाद्य तेल को भी अनुरक्षण करने की सलाह दी गयी, जिससे सम्बन्धित बीमारियों से बचा जा सकता है।

          

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव एवं बृजेश कुमार वर्मा शामिल रहे।

*निकाय चुनाव में जनसंपर्क ‘डोर टू डोर’ प्रचार कर रहें प्रत्याशी*


तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत में चुनाव नजदीक आते ही सभी प्रत्यासियो ने जबरदस्त प्रचार शुरू कर दिया है सभी प्रत्याशी एक-एक करके सभी घरों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं!

इसी क्रम में आज भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री सम्मान अफरोज खा तथा एमएलसी साकेत मिश्रा ने प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया।

वहीं सपा प्रत्याशी श्यामदीप मिश्रा ने अपने साथियों के साथ नगर में निकल कर जनसंपर्क किया वही बसपा प्रत्याशी मीरू शाह के साथ नगर के अलावा जिला से आए पदाधिकारियों ने भी जगह-जगह संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रही भाजपा नेत्री मनोज तिवारी ने हर मोहल्ले में जाकर अपना चुनाव निशान बताया और लोगों से भारी मतों से जिताने की अपील की भाजपा के बागी प्रत्याशी राहुल सोनी कक्कू ने बाजार में निकल कर तथा घरों में जाकर अपने कार्यों के दम पर लोगों से भारी वोट देने की अपील की।

इसी क्रम में भाजपा के टिकट मांगने वाले बागी प्रत्याशी बनारसी लाल मोदनवाल ने अपने बहू पूनम के पक्ष में अपना चुनाव निशान बता कर और जीतने पर नगर में भारी विकास और परिवर्तन करने की बात कही और जनसंपर्क कर वोट मांगा,वहीं निवर्तमान अध्यक्ष कहकशा फिरोज ने अपने किये गये कार्यों के दम पर जनसंपर्क कर वोट मांग रही हैं साथ ही नये विकाश का वादा भी कर रही हैं!

*राष्ट्रीय पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु मैन्यूफैक्चयरिंग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयां 10 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन*


बलरामपुर(तुलसीपुर ): उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि एम0एस0एम0ई0 राष्ट्रीय पुरस्कार योजना के अन्तर्गत मैन्यूफैक्चयरिंग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों से आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 मई, 2023 निर्धारित की गयी है।

उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर की ऐसी मैन्यूफैक्चरिंग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयां जो राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु अपना आवेदन पत्र भरना चाहते है वह इकाईयां वेबसाइट https:dashboard.msme.gov.inna पर अपना आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। पुरस्कार हेतु अनिवार्य पात्रता जैसे- वैध उद्यम रजिस्ट्रेशन हो तथा इकाई के पास कुछ अनिवार्य पात्रता को पूर्ण करती हो।

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बलरामपुर में सम्पर्क कर सकते है।

*विकास रथ यात्रा निकाल कर भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' के पक्ष में अपील*


बलरामपुर, तुलसीपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव २०२३ में भाजपा अपने प्रत्याशी को जिताने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।

बलरामपुर नगर पालिका परिषद प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' को विजयश्री दिलाने हेतु बलरामपुर स्टेशन मोड़ से सिटी पैलेस तक विकास रथ यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित रहे।

रथ पर सदर विधायक पल्टूराम, हनुमान गढ़ी महंत महेंद्र दास , उदासीन संगत गेल्हापुर महंत बृजानंद महराज, भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' उपस्थित रहे। विकास रथ यात्रा के साथ में तमाम भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

भाजपा प्रत्याशियों को जिताए, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


बलरामपुर(तुलसीपुर )नगर निकाय चुनाव को लेकर बलरामपुर के छोटा परेड ग्राउंड में आयोजित जनसभा को

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित किया । जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर मेरे लिए गोरखपुर जैसा ही है यह धरती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कर्मभूमि रही है। यहा के राजपरिवार ने बलरामपुर की अलग पहचान बनाई है ।

उन्होंने नगर निकाय चुनाव में खड़े भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आवाहन करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर तरफ विकास हो रहा है। बलरामपुर एक आकांक्षी जनपद से निकल कर आज विकासशील जनपद में गिना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ९ वर्षों में भारत की तस्वीर बदल कर रख दी है २०१४ से पहले भारत की पहचान भ्रष्टाचार में लिप्त देश के रूप में होता था आज भारत संकटमोचक देश के रूप में होता है। भारत वैश्विक मंच पर सम्मान पा रहा है।

करोड़ों लोगों को रसोई गैस का कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, शौचालय का लाभ , लाखों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। डबल इंजन की सरकार में सरयू नहर की परियोजना पूरी की गई है। बलरामपुर को मेडिकल कॉलेज की सुविधा दी गई है। पहले सड़क का पैसा, गरीब का पैसा, नहर का पैसा नाली का पैसा हड़प लिया जाता था आज माफिया गले में तख्ती लटकाकर माफी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी 4 मई को कमल के फूल पर मोहर लगा कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनायें हम पैसे की कमी नहीं होने देंगे ।

जनसभा में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, श्रावस्ती के पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष दद्न मिश्रा, पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन कुसुम चौहान , बलरामपुर से प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, उतरौला प्रत्याशी सविता गुप्ता, तुलसीपुर प्रत्याशी रंजना गुप्ता, गैसड़ी प्रत्याशी मदनv जायसवाल, पचपेड़वा प्रत्याशी रवि वर्मा , रमेश पहवा, संजय शर्मा मंच पर उपस्थित रहे। जनपद के पाचों निकायों की हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही ।

द्वितीय प्रशिक्षण में 16 मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित, होगी कार्रवाई: प्रभारी कार्मिक


बलरामपुर (तुलसीपुर )। नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रथम एवं द्वितीय पाली में कुल 988 मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण एमपीपी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। इस दौरान 16 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, इन कार्मिकों के विरुद्ध प्रभारी कार्मिक / मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार द्वारा कठोर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया|

मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान संपन्न कराए जाने की बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया।इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक एवं परियोजना निदेशक सीपी श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण का जायजा लिया गया एवं मास्टर ट्रेनर को सभी कार्मिकों को अच्छे से ट्रेनिंग दिए जाने का निर्देश दिया गया।

दोनों पारियों में ट्रेनिंग के दौरान प्रथम प्रथम पाली में 10 एवं द्वितीय पाली में 06 कुल 16 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया गया है।

समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत जनपद बलरामपुर में आज डाक मतपत्र द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज में कुल 36 कार्मिकों का मतपत्र द्वारा मतदान कराया गया| जिसमें डाक मतपत्र द्वारा बलरामपुर में 23, उतरौला में 3, गैसड़ी में 01, पचपेड़वा में 4, तुलसीपुर में 5 कार्मिकों द्वारा मतपत्र द्वारा मतदान किया गया| मतदान शांत एवं निष्पक्ष पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

*स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्प


बलरामपुर। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा एवं तुलसीपुर की चयनित ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे कार्यों एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार द्वारा की गयी।

विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा की ग्राम पंचायतों में रेट्रोफिटिंग सर्वे 90.95 प्रतिशत तथा विकास खण्ड तुलसीपुर की ग्राम पंचायतों में रेट्रोफिटिंग सर्वे 89.16 प्रतिशत होने पर, उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शतप्रशित कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। आगामी साप्ताहिक बैठक तक 30-40 प्रतिशत पोस्ट जियोटैग कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिस ग्राम पंचायत में पोस्ट जियोटैग की प्रगति 30 प्रतिशत से कम होने पर उस ग्राम पंचायत के सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी संस्तुति करेंगें।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सौरभ श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि तीन दिवस के अन्दर ग्राम पंचायत ओदरहिया के आर0आर0सी0 सेन्टर को पिलरयुक्त मानक के अनुरूप निर्मित कराकर उसकी फोटोग्राफ सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें। यदि तीन दिवस के उपरान्त कार्य पूर्ण कराकर फोटो उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो सौरभ श्रीवास्तव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही विनतीराम, तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी पंचायत, हर्रैया-सतघरवा को सचिव, ग्राम पंचायत के अवगत कराने के उपरान्त भी कोई कार्यवाही/पत्राचार न किये जाने के सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर अपना साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अमर नाथ राय, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा को आवंटित ग्राम पंचायतों के सभी कार्यों की प्रगति अत्यन्त ही खराब होने पर उनके द्वारा पदीय उत्तरदायित्वों एवं शासकीय कार्यों में रुचि न लेने, मनमाने ढंग से कार्य किये जाने एवं खराब कार्यशैली के कारण सीडीओ द्वारा नराजगी व्यक्त करते हुये उनको विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आगामी साप्ताहिक बैठक में सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं लाया जाता है, तो इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में ग्राम विकास अधिकारी हर्रैया-सतरघरवा ओपी0 दूबे को आवंटित ग्राम पंचायतों के सभी कार्यों की प्रगति अत्यन्त खराब होने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत माॅडल ग्राम हेतु चयनित ग्राम पंचायतों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति शून्य होने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुये विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया। तथा आगामी साप्ताहिक बैठक में सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत माॅडल ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे कार्यों का निरन्तर अनुश्रवण/स्थलीय सत्यापन करते हुये सत्यापन आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी, बलरामपुर के कार्यालय में उपलब्ध कराते रहे।

केद्रीय विद्यालय, मेमोरियल हास्पिटल एवं बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में मेगा मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन


बलरामपुर। गुरुवार को डीएम डॉ. महेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्रीय विद्यालय, मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर एवं बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा चीनी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही जनसामान्य को आग, भूकंप, आकाशीय बिजली आदि आपदाओं से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।

             

बताते चलें कि जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह एवं जिला अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह की अगुवाई में अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा सबसे पहले केन्द्रीय विद्यालय में अग्नि सुरक्षा की मॉक ड्रिल किया गया। इससे पहले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आग के प्रकार, आग लगने के कारण, आग पर नियंत्रण पाने के उपायों, भूकम्प से बचाव तथा आकाशीय बिजली से बचाव आदि के बारे में बताया गया। इसके बाद पत्तियों एवं झाड़ियों के ढेर में आग लगाकर उसे बुझाने का कार्य किया गया।

आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम द्वारा तत्काल आग पर काबू पाया गया जिसे वहां पर उपस्थित कर्मियों एव लोगों ने देखा।

             

इसके बाद में मेमोरियल हास्पिटल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव की उपस्थिति में अग्नि शमन की मॉक ड्रिल हुई। तत्पश्चात बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में अग्निशमन की मॉक ड्रिल के साथ ही अग्नि में फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित निकालकर एम्बुलेन्स के माध्यम से अस्पताल में शिफ्ट करने की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। टीम द्वारा नाट्य रूपान्तर के माध्यम से आग में फंसे व्यक्ति को बाहर निकालकर दिखाया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान ही जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह तथा फायर बिग्रेड सर्विस के आरक्षी अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित कर्मचारियों एवं जन सामान्य को आग लगने के कारण, आग से बचाव तथा आपदा के दौरान होने वाली क्षति को कैसे कम किया जाए इसके बारे में बताया गया। अग्निशमन दल द्वारा बताया गया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता आवश्यक है।

जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। आग लगने के बाद इस पर काबू पाने के तरीके बताए गए हैं। जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव को लेकर मोबाइल में दामिनी एप तथा मौसम आदि की अपडेट प्राप्त करने के लिए सचेत ऐप को डाउनलोड कर उपयोग के बारे में बताया गया।

                 

मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेमोरियल हॉस्पिटल डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव, एसीएमओ डा0 अतुल कुमार सिंघल, केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज अस्थाना, बलरामपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, चीनी मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बघेल, फायर सर्विस से आरक्षी अखिलेश प्रताप सिंह, आपदा मित्र अमित तिवारी, सुदर्शन, नागराज, परितोष तिवारी, कुलदीप कुमार, छैयलू प्रसाद यादव, राम आशीष यादव, पप्पू भारती, दिनेश सोनी, कृष्णा पाण्डेय, गिरधारीलाल सोनकर, हरिभजन वर्मा, विनोद, बृजेश कुमार, मंजीत, अमित एवं सहित विद्यालय स्टाफ, अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी तथा चीनी मिल के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी, जनसामान्य उपस्थित रहे।

मॉक ड्रिल के सफल आयोजन पर सीएमएस एवं जीएम ने आपदा प्रबंधन टीम तथा फायर सर्विस टीम का आभार व्यक्त किया।