नए रिसर्च के बारे में बताना और अवगत कराना ही राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य उद्देश्य
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पारा सरायं स्थित केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ राहुल मिश्रा प्रोफ़ेसर केंद्रीय विद्यालय ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, नई-नई औषधियों की खोज कर और नए प्रयोग करके नए रिसर्च के बारे में बताना और अवगत कराना ही राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य उद्देश्य होता है।
कार्यक्रम में डॉ राहुल मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर नाइपर ने छात्रों को बताया हमें मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ पढ़ाई तो करनी है उसके साथ में अपने रोज के रोज प्रैक्टिकल और एक्सपेरिमेंट को भी जारी रखना है। कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉ किशु त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं निदेशक डॉ शिवानी सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और जिले की फार्मेसी की विभिन्न प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से फार्मेसी संस्थानों के लगभग 500 फार्मासिस्ट प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर इंस्टिट्यूट में आयोजित प्रतियोगिताओं में अलग-अलग फार्मेसी इंस्टिट्यूशन के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें ओरल प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान ज्योति श्रीवास्तव तथा द्वितीय स्थान आदिति और नैंसी मिश्रा ने प्राप्त किया तृतीय स्थान सक्षम मिश्रा ने अर्जित किया
पोस्टर प्रतियोगिता में पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रियांशु दीक्षित और आयुष सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, डी के एम से अलवीरा और मीनू यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तृतीय स्थान सृजन कॉलेज आफ फार्मेसी से दीपा देवी और तनीषा कश्यप ने प्राप्त किया।
मॉडल प्रतियोगिता में के पी एस एम से आदित्य, शिवांगी, अंशिका, आयुष अंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन्होंने मेडिसिन एटीएम बनाकर यह स्थान प्राप्त किया। पवन कुमार श्रीवास्तव प्रियांशु दीक्षित आयुष सिंह ने ऐक्सपोपप्लांट का मॉडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नौशिका, दीक्षा वर्मा सुम्बुल बानो ने यूरिनरी सिस्टम बना कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैशाली भगवानी शिवम जयसवाल अदीबा धीरज शुक्ला अनवर आलम कार्तिक गुप्ता अलीशा मेराज विकास गुप्ता नीरज पुष्कर जेएल छाबड़ा संजय गौतम तथा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी समेत शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
Apr 29 2023, 12:00