Hazaribagh

Apr 28 2023, 17:49

नीति आयोग,नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित "चिंतन शिविर" प्रोग्राम में शामिल हुई उपायुक्त

जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के अबतक के उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा किया प्रस्तुत

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय 28 अप्रैल को डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल भवन,नई दिल्ली में नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी जिलों के लिए आयोजित चिंतन शिविर में शामिल हुई। नई दिल्ली में संपन्न हुए चिंतन शिविर में हजारीबाग के अलावे सरायकेला खरसावां,बोकारो,पलामू के उपायुक्त समेत चतरा मयूरहंट,दुमका जरमुंडी, गढ़वा मांझीयोन,गिरिडीह जमुआ एवं रांची मांडर के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल हुए। 

उपायुक्त ने आकांक्षी जिला हजारीबाग का प्रतिनिधित्व करते हुए जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के क्षेत्र में हुए प्रशासनिक कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान उपायुक्त ने विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा के Our four model approach from ODF to ODF+ विषय पर सफलता की कहानी को बताया।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में हजारीबाग जिला का परिचय देते हुए पेयजलापूर्ति अंतर्गत जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को बताते हुए अद्यतन स्थिति से उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक जिले के एक लाख चार हजार आठ सौ बानबे घरों को हर घर नल हर घर जल योजना से अच्छादित कर दिया गया है जो कुल लक्ष्य का 31.41 प्रतिशत है तथा इस ओर और तीव्र गति के कार्य किए जा रहें है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर भी हजारीबाग के कार्यों के बारे में जानकारी साझा की।

इस कार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ एवं सदस्य, भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता के सचिव व अन्य भारत सरकार के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Apr 28 2023, 16:13

ब्रेकिंग: हजारीबाग: आचार संहिता उल्लंघन मामले में अन्नपूर्णा देवी पर अदालत ने लगाया 200 रुपये जुर्माना

हजारीबाग चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को हजारीबाग एमपी एमएलए विशेष न्यायालय ने दोषी करार दिया और 200 रुपये का जुर्माना लगाया. 

एमपी एमएलए विशेष न्यायालय की न्यायाधीश मरियम हेम्ब्रम की अदालत में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित हुईं. कोर्ट ने सजा के बाद 5-5 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत दे दी.

Hazaribagh

Apr 27 2023, 18:25

हज़ारीबाग : नगर निगम, हजारीबाग के नक्शा विभाग की बैठक सम्पन्न

नगर आयुक्त, हजारीबाग नगर निगम की अध्यक्षता में नगर निकाय कार्यालय के पंजीकृत अनुज्ञप्तिधारियों (LTP) के साथ बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा शहर के सतत् विकास को ध्यान में रखते हुये विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं दिशा-निर्देश दिये गये।

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत G+3 एवं G+3 से ऊपर (2017 के बाद) सभी भवनों का Notice for Commencement, Drainage Plan, Structural Safety, Completion Certificate, Fire Advisory, Fire NOC, तडिक चालक एवं नियमानुसार Complete हो गए Building का प्रतिवेदन जमा करने हेतु सभी LTP को दिशा-निर्देश दिया गया।

नगर निकाय क्षेत्र के सभी बहुमंजिला निर्माणों में Notice for Commencement जमा करने के लिए LTP के माध्यम से सभी Builders को दिशानिर्देश दिया गया कि स्वीकृत नक्शे के अनुरूप ही निर्माण कार्य करने को कहा गया। Layout Plan Sanction से संबंधित सभी LTP को दिशानिर्देश दिये गये की Layout Sanction हेतु सभी Builder एवं Developer को प्रोत्साहित करने को कहा गया।

सभी LTP को Rain Water Harvesting and Plantation से संबंधित दिशानिर्देश दिये गये की सभी स्वीकृत नक्शे एवं निर्माणाधीन भवनों में Rain Water Harvesting and Plantation करवाना अनिवार्य है। कार्यालय के नक्शा विभाग के कनीय अभियंता, नगर निवेशक एवं LTP को नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि सभी भवनो की जॉच कर Rain Water Harvesting के Installation की जॉच विशेष अभियान चला कर करने का आदेश दिया गया। Rain Water Harvesting की अनुपलब्धता होने पर Jharkhand Municipal Act. के आधार पर जुुर्माना लगाने का आदेश दिया गया।

नगर निगम, हजारीबाग क्षेत्रान्तर्गत अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चला कर सभी को निर्माणकर्त्ताओं को Jharkhand Municipal Act. के तहत् जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया। विदित हो कि नगर आयुक्त के आदेशानुसार अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन भवनो की जॉच गठित टीम द्वारा दिनांक 26.04.2023 से की जा रही है।

नगर निगम, हजारीबाग क्षेत्रान्तर्गत Jharkhad Building Bye Laws 2016 & Master Plan में संशोधन से संबंधित चर्चा में नगर आयुक्त द्वारा Master Plan को विस्तृत अध्यन करते हुये आवश्यक संशोधन करने की बात कही गई।

इस बैठक में नगर निवेशक श्री आलोक नारायण, विनिता खालखो Urban Planner, संबंधित कनिय अभियंता, संबंधित सहायक तथा LTP सुनिल कुमार सिन्हा, बलराम प्रसाद जयसवाल, मनिष सिन्हा, विजय प्रताप बहादुर, शफकत अनवर, संतोष कुमार चौधरी तथा अन्य उपस्थित थे।

Hazaribagh

Apr 26 2023, 20:44

हजारीबाग: सभी चिकित्सकों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग के लेक्चर हॉल में उप विकास आयुक्त-सह-प्रशासक,प्रेरणा दीक्षित,शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग की अध्यक्षता में सभी चिकित्सकों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ0 बिनोद कुमार, अधीक्षक, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के द्वारा सभी अतिथियों एवं चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। 

उप विकास आयुक्त, हजारीबाग प्रेरणा दीक्षित के द्वारा प्रेजेन्टेंशन के माध्यम से चिकित्सकों को जेनेरिक दवाईयां लिखने एवं रोस्टर ड्यूटी के अनुसार कार्य करने की बात कही गई। चिकित्सा से संबंधित वेब सिरीज ‘‘न्यू एम्सटर्डम’’ एवं ‘‘सर्जन्स कट’’ की क्लीपिंग के माध्यम से चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया गया। 

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर एम्स, देवघर के निदेशक डॉ0 सौरभ वार्ष्णेय एवं अतिथि वक्ता के तौर पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद के मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 यू0के0 ओझा ने स्वास्थ्य प्रशासन, स्वास्थ्य शिक्षा आदि विषयों पर वक्तव्य दिया। 

हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 शंकर निवास के द्वारा ‘‘न्यूनतम संसाधनों में अधिकतम परिणाम’’ विषय पर बातचीत करते हुए चिकित्सकों को बताया गया कि वर्तमान स्थिति में किस प्रकार मरीजों को बेहतर सेवा दें।

 उल्लेखनीय है कि डॉ0 शंकर निवास के द्वारा हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुटने का प्रत्यारोपण किया जा चुका है।  

डॉ0 एस0के0 सिंह, प्रिंसिपल, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एवं अतिथि वक्ताओं को मोमेंटो भेंट करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।

Hazaribagh

Apr 26 2023, 17:53

हजारीबाग: उपायुक्त के जनता दरबार में फरियादियों की सुनी गई समस्या, निदान के दिए गए आदेश

हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों की समस्याएं सुनी। 

उन्होंने आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों का संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को त्वरित गति से मामलों का नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया।

समस्याओं में मुख्य रूप से पीएम आवास,राशन कार्ड,जमीन विवाद, मुआवजा, अतिक्रमण, प्रमाण-पत्र संबंधित समेत अन्य मामले आए।

उपायुक्त ने कई मामलों में संबंधित अधिकारी को टेलीफोन के माध्यम से तत्काल मामले को निष्पादन के निर्देश दिए।

Hazaribagh

Apr 25 2023, 20:18

बाल श्रमिक विमुक्ति के लिए श्रम विभाग की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान


छापेमारी कर दो बालश्रमिक कराए गए मुक्त, नियोजकों पर एफआईआर व 20-20 हज़ार का जुर्माना

हज़ारीबाग: बरही एवं चौपारण प्रखण्ड में हाइवे के किनारे दर्जनों होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में बाल श्रमिक के विरूद्ध श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। 

 मंगलवार को चलाए गए अभियान में 2 बाल श्रमिक को अलग-अलग दाबा से मुक्त कराया गया। मुक्त कराए गए बाल श्रमिकों में कल्लु कुमार उम्र-13 वर्ष पिता श्री राजेन्द्र मांझी ग्राम बाघा पो०- बान्देगडा जिला- गया (बिहार) को न्यू हरियाणा पंजाब होटल नियोजक- विजय साव के यहाँ से विमुक्त कराया गया। जबकि दूसरा बाल श्रमिक गौतम कुमार उम्र-13 वर्ष पिता- श्री नंद प्रसाद ग्राम प्रतापपूर थाना प्रतापपूर जिला-चतरा को हंगरीला रेस्टोरेंट नियोजक सतीश कुमार सिन्हा, बैहरा आश्रम चौपारण के यहाँ से मुक्त कराया गया। दोनों बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति हजारीबाग को सौंपा गया है।

 दोनों नियोजको के विरूद्ध चौपारण थाना में बाल श्रमिक अधिनियम 1986 की धारा 3(1) के उल्लंघन के मामले प्राथमिकी दर्ज करने के लिए श्रम अधीक्षक द्वारा कारवाई किया गया है। साथ ही दोनों नियोजकों से 20-20 हजार रूपये आर्थिक दण्ड वसूल कर बाल श्रमिक पुनर्वास सह-कल्याण कोष में जमा कराया गया है।

 श्रम अधीक्षक ने कहा बाल श्रमिक के विरुद्ध अभियान जिले में निरंतर जारी रहेगा। बालश्रम करवाना समाजिक एवं कानून अपराध है, इसमें 6 माह से 2 वर्ष तक जेल हो सकती है। 14 वर्ष के नीचे के बालक को किसी भी प्रतिष्ठान / ढाबा / होटल / कारखाना में काम नहीं लेना है।

    बाल श्रम के विरूद्ध चलाए गए अभियान में श्रम अधीक्षक के अलावा बाल कल्याण समिति के मुन्ना पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद तथा चौपारण थाना के अवर निरीक्षक आकाश कुमार शामिल थे।

Hazaribagh

Apr 24 2023, 19:00

हजारीबाग:डीएमएफटी प्रबन्धकीय समिति के हुई बैठक, कई प्रस्तावों की दी गई मंजूरी।

हजारीबाग:- डीएमएफटी प्रबन्धकीय समीति के बैठक सोमवार को उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। मौके पर डीएमएफटी से संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला बाल कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, आधारभूत संरचनाओं आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गईं। 

मौके पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विषय पर मानव संसाधनों के तहत विशेषज्ञ शिशु चिकित्सकों, रेडियोलॉजिस्ट के पद के लिए नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कर अग्रेत्तर कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के आलोक में सिविल सर्जन ने बताया कि अधिकांश पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

इसपर उपायुक्त ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदस्थापन के संदर्भ में लचीलापन रूख अपनायें। साथ ही डीएमएफटी से अटल क्लिीनिक का जिर्णोद्धार, डेंटल चेयर के आवश्यकतानुसार क्रय करने का निर्णय लिया गया।  

बैठक में शिक्षा की समीक्षा के क्रम में प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के सुदृढ़िकरण के संदर्भ में उपस्थापित लगभग 26 विद्यालयों के प्रस्ताव के संबंध में उपायुक्त ने शिक्षा एवं अभियंत्रण विभाग को समन्वय के साथ चिन्हित विद्यालयों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सुदृढ़िकरण से संबंधित औचित्य से पूर्णतः आश्वास्त हो लें साथ ही किसी अन्य योजना के साथ डुल्पीकेसी न हो यह सुनिश्चित करने व प्राथमिकता के आधार पर चयनित कार्य को गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराने को कहा। 

वहीं जर्जर हो चुके विद्यालय भवनों, आवासीय छात्रावासों की मरम्मति का कार्य सबसे पहले करायें ताकि शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित न हो। 

बैठक में कौशल विकास के तहत कटकमदाग प्रखण्ड के आत्मा कार्यालय परिसर में किसानों के लिए आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति दी गई। 

वहीं डाडी प्रखण्ड के डाडी ग्राम पंचायत में नहाने का साबुन निर्माण केन्द्र हेतु भवन के उन्नयन कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। इस क्रम में रूर्बन मिशन योजनान्तर्गत बरही के बसियों में चावल एवं दाल प्रोसेसिंग यूनिट में ट्रांस्फरमर अधिष्ठापन, बरही के गौरियाकरमा में जेएसएलपीएस एवं गव्य विकास के माध्यम से डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट लगाने, खनन प्रभावित क्षेत्रों में कौशल विकास केन्द्र सह सामुदायिक भवन निर्माण आदि के प्रस्तावों को स्वीकृति करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया। 

इस क्रम में विष्णुगढ़ के रमुआ में ब्रांस एण्ड ब्रोन्ज कलस्टर के लिए पक्का संपर्क पथ एवं चाहरदिवारी निर्माण की सैद्धांतिक सहमति देते हुए डीएमएफटी के अधिकारियों का स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। 

मौके पर जिले में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एजेंसी के साथ समनव्य कर गति बढ़ाने व गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं ईचाक, दारू, केरेडारी, सदर एवं पदमा प्रखण्डों के चिन्हित 16 स्थानों पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के मॉडलीकरण के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रक्रिया शुरू करते हुए गति लाने के उद्देश्य से लघु सिंचाई विभाग को टैग करने का निर्देश दिया। साथ ही मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं के अद्यतन एवं बोरवेल मरम्मति की स्वीकृति दी गई। 

मौके पर ओकनी तालाब के विविध कार्य के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में पथ, पुल-पुलिया आदि के निर्माण पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर निविदा प्रारूप एवं निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारी एवं सदस्यों को लेकर मूल्यांकन समिति के गठन का निर्देश दिया। वहीं डीएमएफटी कोषांग कार्यालय कक्ष के उन्नयन कार्य, नियंत्रण कक्ष के मॉडल के अनुरूप कार्य समन्वय एवं ससमय कराने का निर्देश दिया।

बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न कार्यपालक अभियंता सहित डीएमएफटी के सदस्य मौजूद थे।

Hazaribagh

Apr 24 2023, 18:26

हजारीबाग:उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक सम्पन्न, दिए गए कई आवश्यक निर्देश।


हजारीबाग:- उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क र्फोस की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर गहन समीक्षा की गई। 

मौके पर मार्च से मध्य अप्रैल’23 के बीच अंचल, थाना, खनन एवं परिवहन सहित संबंधित विभागों के द्वारा एकल एवं संयुक्त स्तर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा पर उपायुक्त ने असंतोष जाहिर करते हुए खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए आपसी समन्वय बनाकर संयुक्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने आवश्यकतानुसार अपने सूचना तंत्र को अधिक प्रभावी बनाकर कार्रवाई की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए जब्त किये गये वाहनों एवं दोषियों पर माईनिंग/परिवहन एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एकसाथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त ने इको संसेटिव जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों पर संचालित अवैध क्रशरों को तुरंत ध्वस्त करने, विद्युत कनेक्शन विच्छेद करते हुए फौरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही वरीय अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स की टीम का नेतृत्व करने, सूचना तंत्र का प्रयोग कर पुरी तैयारी के साथ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मानक अनुरूप व्यवसाय नहीं करने वालों पर प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई करने, लाईसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई करने तथा दिये गये नोटिस का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

मौके पर उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता राकेश रौशन, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता शताब्दि मजूमदार, अनुमण्डल पदाधिकारी बरही पूनम कुजूर एवं सदर विद्या भूषण कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सहित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, टास्क फोर्स के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Hazaribagh

Apr 24 2023, 18:20

हज़ारीबाग सदर विधायक भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए जमे है बंगलुरू के यशवंतपुर में,किया उन्हीने जनता के समर्थन का दावा

हज़ारीबाग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व में झारखंड के आधा दर्जन से अधिक विधायक- सांसदों के साथ हजारीबाग के बीजेपी विधायक मनीष जयसवाल पर विश्वास जताते हैं उन्हें बैंगलोर शहरी क्षेत्र के यशवंतपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने संगठन द्वारा दिए गए अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए आदेश के तुरंत बाद से कर्नाटक के प्रवास पर हैं। यहां विधायक मनीष जायसवाल लगातार अपने प्रभाव क्षेत्र यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। पिछले 10 दिनों से विधायक मनीष जायसवाल लगातार इस विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं और यहां विभिन्न संगठनात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में अपने चुनावी दौरे के क्रम में विधायक मनीष जायसवाल अपने प्रभार क्षेत्र यशवंतपुर में अक्षय तृतीया व संत बसवेश्वरा जयंती के स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। 

विधायक मनीष जायसवाल ने यहां भाजपा संगठन से जुड़े लोगों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता का जन समर्थन भाजपा की पाले में करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। विधायक मनीष जायसवाल यशवंतपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एसटी सोमाशेखर के साथ जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं तो वही चुनावी रणनीति पर लगातार मंथन करते हुए चुनाव कैंपेन में भी अपने अनुभव को खपा रहें हैं। 

सघन चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, भाजपा प्रत्याशी के समर्थक और नुक्कड़ नाटक से जुड़े लोगों का भी खूब मनोबल बढ़ा रहे हैं। कर्नाटक के यशवंतपुर विधानसभा में ओबीसी बाहुल्य मतदाता है ऐसे में विधायक मनीष जायसवाल के चुनाव प्रचार में जुटे रहने से इस विधानसभा क्षेत्र के हर एक वर्ग के मतदाताओं में उनके प्रति भी खासा उत्साह और प्रेम देखा जा रहा है। महिला, युवा , व्यवसाई और प्रबुद्ध जनों का भी विधायक मनीष जायसवाल को अपार समर्थन मिल रहा है। विधायक मनीष जायसवाल के चुनावी दौरे के क्रम में लोग उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि कर्नाटक में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार ही बनेगी।

 ज्ञात हो की यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और जेडीएस का अत्यधिक बोलबाला रहा है लेकिन 2019 के इलेक्शन में एसटी सोमाशेखर यहां बीजेपी से एमएलए बनें और कर्नाटक सरकार में मंत्री रहें। एसटी सोमाशेखर का भी इस विधानसभा क्षेत्र में विशेष पकड़ है ऐसे में सदर विधायक मनीष जायसवाल का बतौर विधानसभा प्रभारी यहां अनुभव भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताने में कारगर साबित होगी ।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लगातार 10 दिनों से खूब पसीना बहा रहे हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की कर्नाटक वासियों ने इस बार खाना है फिर से कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाना है। विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि केंद्र में भाजपा और प्रदेश में भाजपा यानी डबल इंजन की सरकार बनने से ही कर्नाटक का समुचित विकास संभव होगा। केंद्र और प्रदेश में एक ही पार्टी की सरकार होने से दोनों सरकारों के बीच विशेष संबंध में होता है जिससे प्रदेश के तरक्की का द्वार खुलता है और राष्ट्र भी सशक्त होता है ।

Hazaribagh

Apr 24 2023, 17:47

हजारीबाग:योग विद्या प्रणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट के गुरु पूर्णिमा के दिन होगा हीलिंग कार्यक्रम का आयोजन।

16 वर्ष की आयु से ऊपर वाले सभी लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

हजारीबाग:- जहां एक और हर कोई अपने इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है तो वहीं शहर की बहू, बेटियों के द्वारा योग विद्या प्रणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वधान में 4 मई गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हीलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहर के ए के इंटरनेशनल मे सुबह 05 बजे से 07 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में आ रहे तनाव को दूर किया जाएगा।

बताया जाता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन मांगी गई मुरादे पूर्ण होती है। टीम के द्वारा इसीलिए 4 मई बुद्ध पूर्णिमा के दिन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

टीम की सदस्यों के द्वारा पिछले 6 महीनों से हीलिंग का कोर्स कराया जा रहा है। जिसमें स्थानीय शिक्षक के साथ रांची के शिक्षक के द्वारा जानकारी दी जाती है।

कार्यक्रम को लेकर टीम के सदस्यों के द्वारा गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विद्या बक्शी को आमंत्रित करते हुए कहा गया है कि आप अपने साथ स्कूल के बच्चे तथा शिक्षक को कार्यक्रम में लेकर अवश्य आएं। वहां दिए जा रहे हीलिंग की जानकारी से बच्चों में काफी ऊर्जा संचालित होगी।

वही मौके पर लता जैन ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है कार्यक्रम में समस्त हजारीबाग वासी सादर आमंत्रित हैं यह कार्यक्रम के जरिए लोग अपने तनाव को दूर कर सकेंगे। कार्यक्रम में बतौर शिक्षक रांची से पधारेंगे कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क निशुल्क रखा गया है। वही साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ कई संगठन का मिल रहा है।