हज़ारीबाग : नगर निगम, हजारीबाग के नक्शा विभाग की बैठक सम्पन्न
नगर आयुक्त, हजारीबाग नगर निगम की अध्यक्षता में नगर निकाय कार्यालय के पंजीकृत अनुज्ञप्तिधारियों (LTP) के साथ बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा शहर के सतत् विकास को ध्यान में रखते हुये विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं दिशा-निर्देश दिये गये।
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत G+3 एवं G+3 से ऊपर (2017 के बाद) सभी भवनों का Notice for Commencement, Drainage Plan, Structural Safety, Completion Certificate, Fire Advisory, Fire NOC, तडिक चालक एवं नियमानुसार Complete हो गए Building का प्रतिवेदन जमा करने हेतु सभी LTP को दिशा-निर्देश दिया गया।
नगर निकाय क्षेत्र के सभी बहुमंजिला निर्माणों में Notice for Commencement जमा करने के लिए LTP के माध्यम से सभी Builders को दिशानिर्देश दिया गया कि स्वीकृत नक्शे के अनुरूप ही निर्माण कार्य करने को कहा गया। Layout Plan Sanction से संबंधित सभी LTP को दिशानिर्देश दिये गये की Layout Sanction हेतु सभी Builder एवं Developer को प्रोत्साहित करने को कहा गया।
सभी LTP को Rain Water Harvesting and Plantation से संबंधित दिशानिर्देश दिये गये की सभी स्वीकृत नक्शे एवं निर्माणाधीन भवनों में Rain Water Harvesting and Plantation करवाना अनिवार्य है। कार्यालय के नक्शा विभाग के कनीय अभियंता, नगर निवेशक एवं LTP को नगर आयुक्त द्वारा कहा गया कि सभी भवनो की जॉच कर Rain Water Harvesting के Installation की जॉच विशेष अभियान चला कर करने का आदेश दिया गया। Rain Water Harvesting की अनुपलब्धता होने पर Jharkhand Municipal Act. के आधार पर जुुर्माना लगाने का आदेश दिया गया।
नगर निगम, हजारीबाग क्षेत्रान्तर्गत अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चला कर सभी को निर्माणकर्त्ताओं को Jharkhand Municipal Act. के तहत् जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया। विदित हो कि नगर आयुक्त के आदेशानुसार अनाधिकृत रूप से निर्माणाधीन भवनो की जॉच गठित टीम द्वारा दिनांक 26.04.2023 से की जा रही है।
नगर निगम, हजारीबाग क्षेत्रान्तर्गत Jharkhad Building Bye Laws 2016 & Master Plan में संशोधन से संबंधित चर्चा में नगर आयुक्त द्वारा Master Plan को विस्तृत अध्यन करते हुये आवश्यक संशोधन करने की बात कही गई।
इस बैठक में नगर निवेशक श्री आलोक नारायण, विनिता खालखो Urban Planner, संबंधित कनिय अभियंता, संबंधित सहायक तथा LTP सुनिल कुमार सिन्हा, बलराम प्रसाद जयसवाल, मनिष सिन्हा, विजय प्रताप बहादुर, शफकत अनवर, संतोष कुमार चौधरी तथा अन्य उपस्थित थे।
Apr 28 2023, 16:13