सपा नेता ओमेंद्र वर्मा को लहरपुर व तंबौर का निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने एवं सपा प्रत्याशियों को विजई बनाने के उद्देश्य से लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका लहरपुर तथा नगर पंचायत तंबौर के निकाय चुनाव को देखते हुए सपा के जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव ने सपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कौशलेंद्र सिंह तथा विधानसभा अध्यक्ष राजेश गिरी एवं सपा नेता ओमेंद्र वर्मा को लहरपुर व तंबौर का निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि, पार्टी के द्वारा जो भी दायित्व सौंपा गया है उसे पूरा करने के लिए रात दिन मेहनत करके सपा प्रत्याशियों को विजई बनाने का कार्य करेंगे। कौशलेंद्र सिंह, ओमेंद्र वर्मा एवं राजेश गिरी को चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र के जहीर अब्बास, शोभित मिश्रा, ज्ञानेंद्र वर्मा, अनीस अंसारी, आमिर अंसारी, भागीरथ मौर्य आदि ने भारी हर्ष व्यक्त किया।
Apr 28 2023, 16:00