सपा नेता ओमेंद्र वर्मा को लहरपुर व तंबौर का निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने एवं सपा प्रत्याशियों को विजई बनाने के उद्देश्य से लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका लहरपुर तथा नगर पंचायत तंबौर के निकाय चुनाव को देखते हुए सपा के जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव ने सपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कौशलेंद्र सिंह तथा विधानसभा अध्यक्ष राजेश गिरी एवं सपा नेता ओमेंद्र वर्मा को लहरपुर व तंबौर का निकाय चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि, पार्टी के द्वारा जो भी दायित्व सौंपा गया है उसे पूरा करने के लिए रात दिन मेहनत करके सपा प्रत्याशियों को विजई बनाने का कार्य करेंगे। कौशलेंद्र सिंह, ओमेंद्र वर्मा एवं राजेश गिरी को चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र के जहीर अब्बास, शोभित मिश्रा, ज्ञानेंद्र वर्मा, अनीस अंसारी, आमिर अंसारी, भागीरथ मौर्य आदि ने भारी हर्ष व्यक्त किया।

सशस्त्र सेना बल के जवानों ने नगर के विभिन्न मार्गों से लेकर गलियों तक पैदल फ्लैग मार्च किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स सशस्त्र सेना बल के जवानों ने नगर के विभिन्न मार्गों से लेकर गलियों तक पैदल फ्लैग मार्च कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।

ज्ञातव्य है कि आगामी 4 मई को होने वाले नगर निकाय के मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है, जिसके चलते कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर मनीष जयसवाल के नेतृत्व में एसएसबी जवानों के साथ पैदल मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, 59 सीमा सुरक्षा बल यूनिट के कंपनी कमांडर देशराज, सहायक कंपनी कमांडर मनीष जयसवाल, नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह, श्याम देव राम, सहित स्थानीय कोतवाली के सभी उपनिरीक्षक व भारी संख्या में पुलिस बल ने चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

तीन जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पुलिस के द्वारा नगर के मोहल्ला बागवानी टोला से तीन जिला बदर अभियुक्तों को बनाया गया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह व पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर जिला बदर अभियुक्त शोएब पुत्र समीउल्लाह, जहीर पुत्र नजीर, तौकीर पुत्र शफीक अहमद निवासी गण मोहल्ला बागवानी टोला को मोहल्ले से ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शोएब, जहीर, तौकीर के विरुद्ध धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट पंजीकृत कर सभी को न्यायालय भेजा गया है, पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत लहरपुर कोतवाली में पहले से भी अपराध दर्ज हैं।

पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी लड़की का पता लगाने की लगाई गुहार


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरसंडा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिक लड़की के मामले में 74 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी लड़की का पता लगाने की लगाई गुहार। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधु राम पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम मरसंडा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत 12 फरवरी 2023 को उसकी पुत्री गुंजा 16 वर्ष भैंस चराने गांव के बाहर गई हुई थी वहीं पर शैलेंद्र पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम मरसंडा से पीड़ित की लड़की से कहासुनी हुई थी, उपरोक्त व्यक्ति ने पीड़ित की लड़की को मारा पीटा और उसे गायब कर दिया जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका।

पीड़ित पिता ने प्रार्थना पत्र में संदेह व्यक्त किया है कि उसकी लड़की को शायद मार डाला गया है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पिता साधु राम की तहरीर पर विगत 13 फरवरी को धारा 363,366 के तहत अभियोग पंजीकृत हैं। पीड़ित पिता साधु राम ने अब तक लड़की का पता न चलने पर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है: मानस माधुरी


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार में स्थित श्री शिव मंदिर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ मानस वेदांत सम्मेलन में उन्नाव से आई मानस माधुरी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है।

जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है, उन्होंने कहा कि रामनाम बोलने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, श्री रामनाम की बड़ी महिमा है रामनाम नाम कल्पवृक्ष के समान है जिसके नीचे आने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। संत मानस माधुरी ने , श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब तक श्री राम नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं मिलेगा भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है।

श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम नाम का रसपान करने को उपस्थित थे। श्री रूद् महायज्ञ में गुरुवार को विधि विधान से हवन पूजन कर सुख शांति की कामना की गई। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री राधा कृष्ण की भव्य सजीव सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसकी उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की।

गोल्डन कार्ड आदि बनाने के विषय पर आशा एवं बीएचडब्ल्यू को विस्तार से जानकारी दी


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से लहरपुरअर्बन पीएचसी में बीएचडब्लू और आशा की संयुक्त बैठक डॉ प्रज्ञा शरण आनंद की अध्यक्षता में संपन्न।

बैठक में अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, अरुण शुक्ला डब्ल्यूएचओ, बीपीएम गौरव सक्सेना ने बीएचडब्ल्यू एवं आशा के साथ बैठक कर संचारी रोग अभियान,दस्तक अभियान,हीट वेव संवेदीकरण,ई कवच फीडिंग, ड्यू लिस्ट ,गोल्डन कार्ड आदि बनाने के विषय पर आशा एवं बीएचडब्ल्यू को विस्तार से जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर पी एस आनंद ने की। आशाओ/बीएचडब्ल्यू को ए के श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना,अखिलेश पाण्डेय यूनिसेफ तथा डब्ल्यूएचओ के अरुन शुक्ला ने संचारी रोगों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनो कामना पूर्ण करने के लिए आहुतियां डालीं

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित बड़ा शिव मंदिर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनो कामना पूर्ण करने के लिए आहुतियां डालीं।

उन्नाव से आई मानस माधुरी ने प्रभु राम जी की जीवन लीला का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रेम रस में सराबोर कर दिया, उन्होंने कहा कि, श्री राम कथा जन्म जन्मांतर के पापों को नष्ट करने का एक सर्वोत्तम सरल साधन है, उन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों में भटकने के बाद देव दुर्लभ शरीर भगवान ने आपको दिया है।

मानव शरीर पाकर सत्कर्म करें और सन्मार्ग पर चलें यही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए, परंतु मनुष्य मोह माया के अधीन होकर सांसारिक संपत्तियों को बटोरने में अपने जीवन को नष्ट कर रहा है, उन्होंने सभी से सच्चे हृदय से श्री राम नाम का जप करने, माता पिता की सेवा व सत्कर्म करने की अपील की।

श्री राम कथा में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मंत्री दिनेश दुबे ने भी श्री राम कथा का आनंद लिया। इस मौके पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों का भव्य सुंदर सजीव मंचन किया गया।

2 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ बंदी बनाकर कर न्यायालय भेजा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 2 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ बंदी बनाकर कर न्यायालय भेजा।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस टीम के द्वारा मेराज पुत्र निसार खान निवासी बसैहिया टोला लहरपुर, कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी बेलौरा थाना सकरन वर्तमान पता ग्राम लुधौरा थाना लहरपुर को एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व 12 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 25 (1-B ) आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मेराज के विरुद्ध 6 विभिन्न धाराओं में पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।

विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान प्रभात मुन्नूलाल विमला देवी इंटर कॉलेज में आज बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।

 नगर की प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज प्रांगण में बुधवार को विद्यालय के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा में टॉप टेन छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र श्रीवास्तव व पूनम श्रीवास्तव ने फूल माला पहनाकर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, उन्होंने टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से किए गए प्रयास से सदैव सफलता मिलती है।

 उन्होंने कहा कि, किसी भी छात्र को निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि और लगन व उत्साह से विद्या अध्ययन कर विद्यालय, क्षेत्र व मां बाप का नाम रोशन करें। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप टेन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 इसमें प्रमुख रूप से हाईस्कूल परीक्षा में इमरान, अंशुमान सिंह, अनुभव यादव, मुस्कान भारती, अंजलि, महिमा राज, रिमझिम सिंह, इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राची मिश्रा, अनामिका वर्मा, रोशनी देवी, राखी अवस्थी, अरुण कुमार आदि प्रमुख थे।

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भद पर चौकी अंतर्गत खमरिया खीरी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ग्राम नकहा के निकट मेहरोत्रा पेट्रोल पंप के सामने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार 60 वर्षीय अधेड़ की घटनास्थल पर मौत, बाइक पर पीछे बैठी 55 वर्षीय उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा में इलाज हेतु कराया गया भर्ती ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेबिया शेखनापुर रिश्तेदारी से वापस जा रहे पति पत्नी को लखीमपुर मार्ग पर ग्राम नकहा के निकट मेहरोत्रा पंप के सामने खमरिया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पाकर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी,भदपर चौकी प्रभारी जीवन जोशी ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार 60 वर्षीय तोलाराम निवासी ग्राम खंभी थाना फूलबेहड़ जनपद लखीमपुर खीरी को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी माया देवी 56 वर्ष की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय लखीमपुर भेज दिया गया।