सशस्त्र सेना बल के जवानों ने नगर के विभिन्न मार्गों से लेकर गलियों तक पैदल फ्लैग मार्च किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स सशस्त्र सेना बल के जवानों ने नगर के विभिन्न मार्गों से लेकर गलियों तक पैदल फ्लैग मार्च कर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।
ज्ञातव्य है कि आगामी 4 मई को होने वाले नगर निकाय के मतदान को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है, जिसके चलते कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर मनीष जयसवाल के नेतृत्व में एसएसबी जवानों के साथ पैदल मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, 59 सीमा सुरक्षा बल यूनिट के कंपनी कमांडर देशराज, सहायक कंपनी कमांडर मनीष जयसवाल, नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह, श्याम देव राम, सहित स्थानीय कोतवाली के सभी उपनिरीक्षक व भारी संख्या में पुलिस बल ने चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
Apr 27 2023, 19:38