तीन जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पुलिस के द्वारा नगर के मोहल्ला बागवानी टोला से तीन जिला बदर अभियुक्तों को बनाया गया बंदी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह व पुलिस टीम के द्वारा सूचना के आधार पर जिला बदर अभियुक्त शोएब पुत्र समीउल्लाह, जहीर पुत्र नजीर, तौकीर पुत्र शफीक अहमद निवासी गण मोहल्ला बागवानी टोला को मोहल्ले से ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शोएब, जहीर, तौकीर के विरुद्ध धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट पंजीकृत कर सभी को न्यायालय भेजा गया है, पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत लहरपुर कोतवाली में पहले से भी अपराध दर्ज हैं।
Apr 27 2023, 19:37