पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी लड़की का पता लगाने की लगाई गुहार
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरसंडा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिक लड़की के मामले में 74 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली।
पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी लड़की का पता लगाने की लगाई गुहार। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधु राम पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम मरसंडा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत 12 फरवरी 2023 को उसकी पुत्री गुंजा 16 वर्ष भैंस चराने गांव के बाहर गई हुई थी वहीं पर शैलेंद्र पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम मरसंडा से पीड़ित की लड़की से कहासुनी हुई थी, उपरोक्त व्यक्ति ने पीड़ित की लड़की को मारा पीटा और उसे गायब कर दिया जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका।
पीड़ित पिता ने प्रार्थना पत्र में संदेह व्यक्त किया है कि उसकी लड़की को शायद मार डाला गया है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पिता साधु राम की तहरीर पर विगत 13 फरवरी को धारा 363,366 के तहत अभियोग पंजीकृत हैं। पीड़ित पिता साधु राम ने अब तक लड़की का पता न चलने पर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Apr 27 2023, 19:33