श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है: मानस माधुरी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार में स्थित श्री शिव मंदिर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ मानस वेदांत सम्मेलन में उन्नाव से आई मानस माधुरी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्री राम कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है।
जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है, उन्होंने कहा कि रामनाम बोलने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, श्री रामनाम की बड़ी महिमा है रामनाम नाम कल्पवृक्ष के समान है जिसके नीचे आने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। संत मानस माधुरी ने , श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जब तक श्री राम नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं मिलेगा भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है।
श्री राम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम नाम का रसपान करने को उपस्थित थे। श्री रूद् महायज्ञ में गुरुवार को विधि विधान से हवन पूजन कर सुख शांति की कामना की गई। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री राधा कृष्ण की भव्य सजीव सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसकी उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की।
Apr 27 2023, 17:17