गोल्डन कार्ड आदि बनाने के विषय पर आशा एवं बीएचडब्ल्यू को विस्तार से जानकारी दी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से लहरपुरअर्बन पीएचसी में बीएचडब्लू और आशा की संयुक्त बैठक डॉ प्रज्ञा शरण आनंद की अध्यक्षता में संपन्न।
बैठक में अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, अरुण शुक्ला डब्ल्यूएचओ, बीपीएम गौरव सक्सेना ने बीएचडब्ल्यू एवं आशा के साथ बैठक कर संचारी रोग अभियान,दस्तक अभियान,हीट वेव संवेदीकरण,ई कवच फीडिंग, ड्यू लिस्ट ,गोल्डन कार्ड आदि बनाने के विषय पर आशा एवं बीएचडब्ल्यू को विस्तार से जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर पी एस आनंद ने की। आशाओ/बीएचडब्ल्यू को ए के श्रीवास्तव, गौरव सक्सेना,अखिलेश पाण्डेय यूनिसेफ तथा डब्ल्यूएचओ के अरुन शुक्ला ने संचारी रोगों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
Apr 27 2023, 17:15