श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनो कामना पूर्ण करने के लिए आहुतियां डालीं
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित बड़ा शिव मंदिर में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनो कामना पूर्ण करने के लिए आहुतियां डालीं।
उन्नाव से आई मानस माधुरी ने प्रभु राम जी की जीवन लीला का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रेम रस में सराबोर कर दिया, उन्होंने कहा कि, श्री राम कथा जन्म जन्मांतर के पापों को नष्ट करने का एक सर्वोत्तम सरल साधन है, उन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों में भटकने के बाद देव दुर्लभ शरीर भगवान ने आपको दिया है।
मानव शरीर पाकर सत्कर्म करें और सन्मार्ग पर चलें यही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए, परंतु मनुष्य मोह माया के अधीन होकर सांसारिक संपत्तियों को बटोरने में अपने जीवन को नष्ट कर रहा है, उन्होंने सभी से सच्चे हृदय से श्री राम नाम का जप करने, माता पिता की सेवा व सत्कर्म करने की अपील की।
श्री राम कथा में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मंत्री दिनेश दुबे ने भी श्री राम कथा का आनंद लिया। इस मौके पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों का भव्य सुंदर सजीव मंचन किया गया।
Apr 27 2023, 17:13