2 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ बंदी बनाकर कर न्यायालय भेजा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 2 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ बंदी बनाकर कर न्यायालय भेजा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस टीम के द्वारा मेराज पुत्र निसार खान निवासी बसैहिया टोला लहरपुर, कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी बेलौरा थाना सकरन वर्तमान पता ग्राम लुधौरा थाना लहरपुर को एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व 12 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 25 (1-B ) आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मेराज के विरुद्ध 6 विभिन्न धाराओं में पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।
Apr 26 2023, 16:52