विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान प्रभात मुन्नूलाल विमला देवी इंटर कॉलेज में आज बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।
नगर की प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज प्रांगण में बुधवार को विद्यालय के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा में टॉप टेन छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र श्रीवास्तव व पूनम श्रीवास्तव ने फूल माला पहनाकर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, उन्होंने टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से किए गए प्रयास से सदैव सफलता मिलती है।
उन्होंने कहा कि, किसी भी छात्र को निराश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि और लगन व उत्साह से विद्या अध्ययन कर विद्यालय, क्षेत्र व मां बाप का नाम रोशन करें। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप टेन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसमें प्रमुख रूप से हाईस्कूल परीक्षा में इमरान, अंशुमान सिंह, अनुभव यादव, मुस्कान भारती, अंजलि, महिमा राज, रिमझिम सिंह, इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राची मिश्रा, अनामिका वर्मा, रोशनी देवी, राखी अवस्थी, अरुण कुमार आदि प्रमुख थे।
Apr 26 2023, 16:49