सड़क हादसे में अधेड़ की मौत
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भद पर चौकी अंतर्गत खमरिया खीरी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ग्राम नकहा के निकट मेहरोत्रा पेट्रोल पंप के सामने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार 60 वर्षीय अधेड़ की घटनास्थल पर मौत, बाइक पर पीछे बैठी 55 वर्षीय उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा में इलाज हेतु कराया गया भर्ती ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेबिया शेखनापुर रिश्तेदारी से वापस जा रहे पति पत्नी को लखीमपुर मार्ग पर ग्राम नकहा के निकट मेहरोत्रा पंप के सामने खमरिया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पाकर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी,भदपर चौकी प्रभारी जीवन जोशी ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार 60 वर्षीय तोलाराम निवासी ग्राम खंभी थाना फूलबेहड़ जनपद लखीमपुर खीरी को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी माया देवी 56 वर्ष की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय लखीमपुर भेज दिया गया।
Apr 26 2023, 16:47