*यूपी बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं परीक्षाफल घोषित किया, हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी, इंटर में महोबा के शुभ ने किया टाॅप*


शिशिर पटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को दोपहर घोषित कर दिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट घोषित रिजल्ट में हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी सोनी सीतापुर ने टाॅप किया है।

प्रियांशी सोनी को 600 में 590 अंक मिले

प्रियांशी सोनी को 600 में 590 अंक (98.33 प्रतिशत ) हासिल हुए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय ने 97.83 प्रतिशत और अयोध्या की निशा नूर की 97.83 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। पूरे परीक्षा परिणाम में भी बालकों की अपेक्षा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के मुकाबले 6.7 फीसद ज्यादा है।

2854879 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था

हाईस्कूल की परीक्षा में 3106157 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था। इसमें 2854879 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था। आज घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 257987 बच्चों को सफल घोषित किया गया है।

हाईस्कूल का संपूर्ण परीक्षाफल 89.74 रहा है। परीक्षा में 1521422 बालकों व 1342199 बालिकाओं ने भाग लिया था। जबकि कुल उत्तीर्ण 2570987 बच्चों में 131821 बालक और 1252777 बालिक ।बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 प्रतिशत और बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.34 फीसद है।

व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 23.38 फीसद रहा

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 23.38 फीसद अधिक है।हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से 31 मार्च के मध्य सूबे के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। इसके लिए कुल 258 केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन 89698 परीक्षकों के द्वारा किया गया है।

परीक्षा परिणाम विगत एक दशक में जारी परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक

बोर्ड के सचिव के अनुसार 2023 का परीक्षा परिणाम विगत एक दशक में जारी परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक है। बताते चलें कि हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 16 फरवरी से चार मार्च तक संपन्न करवाई गई थीं। इसके लिए कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

इंटर में महोबा के शुभ छपरा रहे टाॅपर, 500 में 489 अंक हासिल किया

इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में महोबा जिले के शुभ छपरा ने 500 में 489 अंक अर्थात 97.80% हासिल कर यूपी में टॉप किया है। इसके साथ ही पीलीभीत के सौरभ अग्रवाल व इटावा की अनामिका ने 97.20 फीसद अंक के दूसरा स्थान प्राप्त किया।

फतेहपुर के प्रियांशु व खुशी और सिद्धार्थनगर की सुप्रिया ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान प्राप्त किया

जबकि तीसरे स्थान पर तीन लोगों ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है। तीसरे स्थान पर फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय व खुशी और सिद्धार्थनगर की सुप्रिया ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान प्राप्त किया है।

गौरतलब यह है कि यूपी बोर्ड मात्र 67 दिनों में हाईस्कूल तथा इन्टर की परीक्षाफल घोषित कर 100 वषोॅ में नया रिकार्ड बनाया है ।

सोमवार के बाद स्कूटनी के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। किसी छात्र को लगता है कि उसके नंबर कम आए हैं तो वह स्कूटनी भर सकता है। तीस साल में पहली बार हुआ है कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।

*तर्कों का स्वागत पर कुतर्क अस्वीकार्य: स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती*


लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जहां विभिन्न पंथों या मजहबों में तर्क पूरी तरह निषेध है, वहीं सनातन धर्म ने सार्थक, तार्किक, मौलिक तथा कल्याणकारी परिवर्तनों का सदैव स्वागत और सम्मान किया है, परन्तु कुतर्क कतई अस्वीकार्य हैं।

दुर्भाग्य से आज कुछ मूढ मति लोग अधकचरे ज्ञान के चलते हमारे शास्त्रों, परंपराओं और आस्था पर तर्कहीन बातों के जरिए प्रहार कर सामाजिक ताने-बाने को विनष्ट करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे राम चरित मानस हो,चाहे मनुस्मृति और तो और परम ज्ञान के सागर हमारे पूज्य वेद हैं, सभी पर दुराग्रह वश कटाक्ष कर सनातन समाज को आहत किया जा रहा है।

स्वामी जी ने कहा कि ऐसे दुराग्रही ग्रंथों या शास्त्रों की किसी एक पंक्ति को पकड़ कर आलोचना करने लगते हैं जबकि किसी बात की व्याख्या के लिए स्थान,काल और संदर्भ का विशेष महत्व है।

उन्होंने कहा कि राजनीति चमकाने के लिए तमाम राजनेता ऐसे दुराग्रहों की धृष्टता करते आए दिन देखे जा सकते हैं। बीते दिनों मानस की ढोल, गंवार चोपाई को लेकर विवाद पैदा करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए महाराज श्री ने कहा कि इस तरह के कुभाव प्रकट करने से पहले इन नेताओं को शबरी क्यों नहीं दिखती।शबरी तो नारी भी है,वह नीच जाति भी है,मगर तुलसी दास जी पारब्रह्म रुप भगवान राम को न केवल उसकी कुटिया में ले जाते हैं बल्कि उसके जूठे बेर भी चखाते हैं। गजब यह भी कि उस गरीब भीलनी की कुटिया में पधारे राम दंडकारण्य में रहते कभी किसी ऋषि के आश्रम में नहीं गए । इसी तरह सीता वनवास के बहाने राम के चरित्र को दागदार साबित करने की धृष्टता करने वाले आधे अधूरे ज्ञान को परोसने से बाज नहीं आ रहे हैं। इनमें तमाम ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने इन ग्रंथों को पढ़ना तो दूर शायद आज तक देखा भी नहीं है।

ऐसे कुबुद्धिजीवियों के विरुद्ध आवाज न उठाने से यह निरंतर मनबढ़ हो रहे हैं।

आज भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का लालित्यपूर्ण वर्णन करते हुए स्वामी जी इन लीलाओं की तार्किकता की विशद चर्चा की। कृष्ण लीलामृत की सरस वर्षा से सराबोर श्रोता वृंद आज जमकर थिरके। इस दौरान सुमधुर भक्ति गीतों ने वह समां बांधा कि पूरा पाण्डाल भक्ति की गंगा में डुबकी लगाने लगा। आरती के बाद प्रसाद वितरण के बाद कथा विश्राम हुआ।

पढ़ाई के समय से ही डॉन बनने में जुटा था असद, पिटाई का वीडियो वायरल


लखनऊ । अतीक का बेटा असद लखनऊ में पढ़ने गया था लेकिन, वह अपने पिता की तरह डाॅन बनने में जुटा था। पुलिस को उसके मोबाइल से एक वीडियो मिला जिसमें उसके कमरे में एक युवक को कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटा जा रहा है। वीडियो में असद तो नहीं दिख रहा लेकिन उसके गुर्गे पिटाई कर रहे हैं। असद संभवत: वीडियो बना रहा था। इसके अलावा उसका एक फोटो भी वायरल हुआ है जिममें उसने अपने गाल पर टैटू बनवाया था जिसमें डाॅन लिखा था।

आसपास रहने वालों को अक्सर चीखने की सुनाई पड़ती थी आवाज

वायरल वीडियो 2021 का बताया जा रहा है। असद उस समय लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लेकिन वह दिन रात डाॅन बनने का सपना देखता। उसके फ्लैट में दिन भर अपराधी किस्म के युवकों का आना जाना लगा रहता था। अक्सर वह युवकों को अपने फ्लैट में लाता और उनकी पिटाई की जाती। आस पास रहने वालों को चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई पड़ती लेकिन, किसी की कुछ बोलने की हिम्मत नहीं पड़ती।

वीडियो में दो गुर्गे युवक को पीटते नजर आ रहे

पुलिस को उसके मोबाइल की जांच के दौरान एक वीडियो मिला है जिसमें उसके दो गुर्गे बेल्ट से एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। दोनों युवक के कपड़े उतारकर बुरी तरह से पीट रहे हैं। युवक चीख रहा था, चिल्ला रहा था, मिन्नतें कर रहा था कि उसे छोड़ दिया जाए। वह कपड़े पहनने की कोशिश करने लगा तो उसे और पीटा गया। सूत्रों के मुताबिक असद ही वह वीडियो बना रहा था, इस कारण वह वीडियो में नहीं दिख रहा है। वीडियो लखनऊ स्थित उसके फ्लैट का है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहा युवक कौन है, इस बात का पता लगाया जा रहा है।

असद के मोबाइल से एक और फोटो मिली

असद के जो गुर्गे उसे पीट रहे हैं, उनके एक के बारे में बताया जा रहा है कि वह अली का दोस्त सैफ है। दोनों गुर्गों के बारे में जानकारी इकट्ठी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।असद के मोबाइल से एक और फोटो मिली है जिसमें वह एक बेड पर तकिये से टेक लगाकर डाॅन की तरह बैठा है। लंबे बाल, लंबे काले कोट और शर्ट-पैंट पहने असद के पीछे दीवार पर लिखा है ‘लैंड ऑफ अल्टीमेट गैंगस्टर’। इस तस्वीर से साफ था कि असद को सिर्फ और सिर्फ गैंगस्टर बनना था।

उमेश पाल हत्याकांड : शाइस्ता परवीन पर अब इनाम बढ़ाने की तैयारी


लखनऊ । उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन का कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस अब उस पर इनाम बढ़ाने की तैयारी में है। शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। रविवार की रात और सोमवार दिन में भी प्रयागराज से लेकर कौशाम्बी तक खोजबीन होती रही।

पुलिस की पकड़ से दूर शाइस्ता

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की विवेचना में सामने आया था कि अतीक के जेल में रहते हुए शाइस्ता ने गिरोह की कमान संभाल ली थी। उसी की देखरेख में ही उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया। उसने न सिर्फ शूटरों को पैसे दिए बल्कि असद के माध्यम से सभी को दो दो आईफोन भी दिया था। हत्या के बाद से लगातार शाइस्ता को खोजा जा रहा है लेकिन पुलिस अब तक उसे नहीं पकड़ पाई है।

लगातार दबिश देने के बाद भी नहीं मिल रही सफलता

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ने कई इलाकों में दबिश दी। कई रिश्तेदारों का पकड़ा गया लेकिन शाइस्ता पकड़ में नहीं आई। अब पुलिस ने उस पर इनाम बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उधर रविवार रात और आज दिन में नीवा, असरौली, हटवा, पूरामुफ्ती, बेली, फाफामऊ और नवाबगंज के कछारी इलाकों में शाइस्ता की खोजबीन में दबिश दी गई।

*सब एकजुट होकर 2024 के चुनाव में भाजपा से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे : नीतीश कुमार


लखनऊ । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे। तीनों नेताओं ने मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया।

अखिलेश यादव से मिले बिहार के सीएम

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी बातचीत बड़ी सकारात्मक रही। इस समय देश में जो हालात हैं। लोकतंत्र खतरे हैं। देश के लिए कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ प्रचार हो रहा है। सभी दलों से बातचीत जारी है। सब एकजुट होकर 2024 के चुनाव में भाजपा से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे। नीतीश ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री (विपक्ष का चेहरा) नहीं बनना है। हम सब मिलकर काम करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हम विभिन्न दलों को एकजुट करने के अभियान में लगे हुए हैं आज समाजवादी पार्टी से बात हुई है दूसरे दलों से भी बातचीत चल रही है सभी को साथ लेकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे। कहा कि हम किसी पद के दावेदार नहीं हैं

सभी दलों का साथ मिलकर चुनाव लड़ना देशहित में

बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात के बारे में उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। कहा कि अभी तो अखिलेश से मुलाकात हो रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा के लोग इतिहास बदलना चाहते हैं। सभी दलों का साथ मिलकर चुनाव लड़ना देशहित में है। सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। हम इसी कोशिश में लगे हुए हैं। सभी दलों से बात हो रही है। यूपी-बिहार में गठबंधन में लड़ने को लेकर नीतीश ने कहा कि हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो बहुत अच्छा परिणाम देंगे। दोनों राज्यों की ज्यादातर सीटों पर हम जीतेंगे।

पहले चरण के लिए नामांकन पूरा, चार को होगा मतदान


लखनऊ । निकाय चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का काम सोमवार को पूरा हो गया। अंतिम दिन 16847 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। उधर, पहले चरण में 44361 प्रत्याशी पहले ही मैदान में उतर चुके हैं।

फिलहाल इस चरण में महापौर पद पर 57 नगर निगम पार्षद पद पर 2397, नगर पालिका अध्यक्ष पद पर 1704 एवं सदस्य पद पर 6070, नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 639 एवं सदस्य पद पर 5980 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

दूसरे चरण में कुल 38 जिलों में मतदान होगा। इस चरण के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 11 मई को मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई को है।

मानसिक रूप से अस्वस्थ भटकती बालिका का गोण्डा पुलिस बनी सहारा


लखनऊ । पीआरबी संख्या 858 द्वारा थाना नवाबगंज गोंडा से एक मानसिक रूप से बीमार बालिका को प्रातः वन स्टॉप सेंटर पर लाकर संरक्षित किया गया था पीड़िता के आते ही वन स्टॉप सेंटर पर नियुक्त पुलिस स्टाफ द्वारा मानसिक रूप से बीमार बालिका से बातचीत कर पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर की रहने वाली है।

थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के माध्यम से सूचना देने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका के घरवाले काफी गरीब हैं किराए का पैसा उनके पास नहीं है वह अपने बच्चे को लेने नहीं आ पाएंगे तब वन स्टॉप सेंटर प्रभारी उप निरीक्षक मंजू यादव मय हमराह महिला आरक्षी गीता रानी व अनीता थाना नवाबगंज के द्वारा मानसिक रूप से बीमार बालिका को वन स्टॉप सेंटर जनपद गोंडा से जनपद बलरामपुर पीड़िता के घर जाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया नंदिनी के माता-पिता ने बताया कि मेरी पुत्री होली के दिन से गायब थी हम लोगों ने हर जगह तलाश किया पर नहीं मिली। अपनी बच्ची को पाकर उसके माता-पिता व आस-पड़ोस के लोग बहुत प्रसन्न हुए और गोंडा पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किए।

मूट कोर्ट भावी अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व एवं प्रोफेशनलिज्म के विकास में सहायक : जस्टिस सुधीर सक्सेना

लखनऊ। सोमवार को इन्स्टीटूट आप लीगल स्टडीज (ला फैकल्टी ) में प्रथम राष्ट्रीय त्रिदिवसीय वर्चुअल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना एवं चीफ स्टैंडिंग काउंसिल प्रशान्त सिंह अटल के कर कमलों द्वारा चांसलर इजी० पंकज अग्रवाल, प्रो चांसलर इजी० पूजा अग्रवाल एवं वाइस चांसलर प्रो० डॉ डी के शर्मा, प्रो डॉ बी एम दिक्षित( डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं एक्टिंग वी०सी०) की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

ला फैकल्टी के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन एवं संयोजक डॉ देवेन्द्र द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन एवं अतिथि सत्कार बड़ी ही खूबसूरती से किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर की नामी गिरामी 30 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही है।

जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में मूट कोर्ट को भावी अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व एवं प्रोफेशनलिज्म के विकास में सहायक करार दिया। तथा चीफ स्टैंडिंग काउंसिल प्रशान्त सिंह अटल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मूट कोर्ट के माध्यम से प्रैक्टिस करने को बच्चों में झिझक और संकोच को हटाकर आत्मबल बढ़ाने वाली महत्वपूर्ण प्रतियोगिता बतलाया, यह त्रिदिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 24 से 26 अप्रैल तक होनी है ।

जिसमें दिनांक 24 को शुभारंभ, 25 को सेमीफाइनल तथा 26 को फाइनल राउंड होगा। दिनांक 26 को फाइनल में विजेताओं को सम्मानित करने हेतु अतिथि के रूप में जस्टिस शमीम अहमद खान, उच्च न्यायालय, जस्टिस पी० के० श्रीवास्तव, चैयरमेन, यूपी ला कमीशन, एवं हाई कोर्ट अवध बार अध्यक्ष, एडo आनन्द मणि त्रिपाठी आमंत्रित हैं। इस मौके पर प्रो चांसलर श्रीमती पूजा अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन के महत्व को सर्वसमाज के सामने रखा।

आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी स्टूडेंट्स ऋषिकेश, अर्चिता श्रीवास्तव अभिषेक सिंह, महर्षि शुक्ल, लक्ष्मण सिंह आदि के सहयोग की प्रशंसा डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित पी साबरन द्वारा की गई।

निर्दलीय प्रत्याशी राधिका देवी को मिल रहा जनता का आशीर्वाद


लखनऊ। नगर निगम लखनऊ के शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड संख्या 13 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी को वार्ड की जनता से लगातार जीत का आशीर्वाद मिल रहा है। नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड संख्या 13 से कर्मठ एवं जुझारू निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी पत्नी रमेश चन्द्र यादव, वार्ड के मतदाताओं से लगातार जनसंपर्क कर अपना प्रचार कर रही है।

रविवार को पार्षद पद की उम्मीदवार राधिका देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मटियारी गांव व आस पास की कालोनियों में मतदाताओं के घर घर जाकर उनसे जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह छाता पर वोट कर जिताने की अपील करते हुए कहा कि इस बार मुझे मौका देकर देखिये आपके गली मोहल्ले में बिजली, पानी, सड़क एवं साफ सफाई संबंधित जो भी समस्याएं है प्राथमिकता के तौर पर उनका निस्तारण करवा कर वार्ड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करूंगी।

सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कई स्थानों पर मतदाताओं ने निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राधिका देवी को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और विजयी होने का आशीर्वाद भी दिया।

इस मौके पर रमेश चन्द्र यादव, मनीष यादव मटियारी , दीपचंद्र यादव, अवधेश शुक्ला, कमला प्रसाद, पंडित जी, कपिल यादव, अभिनव यादव, अजय यादव, दीपक यादव, सूरज यादव, वीरेंद्र यादव, रोहित यादव, पूनम तिवारी, दीप्ति यादव, विद्यावती यादव, आकाश यादव, सिद्धांत राणा, देव ठाकुर, प्रज्वल वर्मा, हिमांशु यादव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मतदाता प्रचार करते नजर आए।

*महापुरुषों का पेटेंटीकरण राष्ट्र के लिए घातक-स्वामी चिदंबरानंद*


 लखनऊ। देश और समाज को जितनी हानि जातिवाद से हुई है उतनी किसी अन्य बात से नहीं। आज जातिवाद का विष इस तरह समाज की नस नस में व्याप्त हो चुका है कि न केवल महापुरुषों पर जातीय लेबल चस्पा। किए जा रहे हैं वरन् अपने-अपने भगवान तक गढ लिए गए हैं।

भगवान राम को क्षत्रियों का तो भगवान कृष्ण को यादव समाज का भगवान घोषित किया जा रहा है। विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम जी पर ब्राह्मण समाज अपना एकाधिकार बताने में लगा है। राष्ट्रीय मानविंदुओं का इस तरह "पेटेंटीकरण" न केवल समाज के लिए वरन् सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए घातक है।

यह बात यहां जानकीपुरम विस्तार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा-व्यास स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता के रहते भारत को विश्व गुरु के रूप में देखने का सपना बेमानी है। हिन्दू धर्म के अनुसार चौबीसवें अवतार जिन्हें जैन पंथ का आदि तीर्थंकर कहा गया है, और महाराज भरत जिनके नाम पर देश का भारत कहा गया है की कथा का सुंदर विवेचन करते हुए महाराज श्री ने कहा कि नदी में बहता व्यक्ति अगर नदी के किनारे की घास को पकड़ लेता है तो घास उसे बहने नहीं देती और यदि वह उसे नहीं रोक पाती है तो स्वयं उसके साथ बह जाती है ।

संत इसी घास की तरह होते हैं। यदि आप उनके आश्रय में पहुंच जाएं तो वह आपके कल्याण को हर हाल में सुनिश्चित करते हैं। भक्त प्रह्लाद और राम जन्म के प्रसंग के उपरांत स्वामी जी ने भगवान कृष्ण के जन्म की कथा का प्रवर्तन किया। इस मौके पर कृष्ण जन्म से जुड़ी मनोहारी झांकी ने श्रोताओं को भक्ति और आनंद से सराबोर कर दिया। सुंदर बधाई गीत और आरती के बाद आज की कथा का समापन हुआ।