हजारीबाग:उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक सम्पन्न, दिए गए कई आवश्यक निर्देश।
हजारीबाग:- उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क र्फोस की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर गहन समीक्षा की गई।
मौके पर मार्च से मध्य अप्रैल’23 के बीच अंचल, थाना, खनन एवं परिवहन सहित संबंधित विभागों के द्वारा एकल एवं संयुक्त स्तर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा पर उपायुक्त ने असंतोष जाहिर करते हुए खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए आपसी समन्वय बनाकर संयुक्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने आवश्यकतानुसार अपने सूचना तंत्र को अधिक प्रभावी बनाकर कार्रवाई की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए जब्त किये गये वाहनों एवं दोषियों पर माईनिंग/परिवहन एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एकसाथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने इको संसेटिव जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों पर संचालित अवैध क्रशरों को तुरंत ध्वस्त करने, विद्युत कनेक्शन विच्छेद करते हुए फौरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही वरीय अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स की टीम का नेतृत्व करने, सूचना तंत्र का प्रयोग कर पुरी तैयारी के साथ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को मानक अनुरूप व्यवसाय नहीं करने वालों पर प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई करने, लाईसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई करने तथा दिये गये नोटिस का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता राकेश रौशन, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता शताब्दि मजूमदार, अनुमण्डल पदाधिकारी बरही पूनम कुजूर एवं सदर विद्या भूषण कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सहित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, टास्क फोर्स के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Apr 24 2023, 19:00