कार्यालय के लिए परमिशन लेना अनिवार्य
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श आचार संहिता का पालन एवं नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। आज सोमवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा , क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे एवं तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी के नेतृत्व में अध्यक्ष एवं विभिन्न वार्डों के सभासद पद के समस्त प्रत्याशियों की बैठक नगर निकाय चुनाव को लेकर आहूत की गई।
जिसमें चुनाव को लेकर विभिन्न जानकारियां दी गई व क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में सभी से सहयोग की अपील की। उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा ने उपस्थित प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आदर्श आचार संहिता लागू है सभी लोग उसका पालन करते हुए ही चुनाव प्रचार प्रसार करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यालय के लिए परमिशन लेना अनिवार्य है, परमीशन फार्म में सभी बिंदुओं को भरना भी अनिवार्य है, क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, आदर्श आचार संहिता का नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर भारी संख्या में सभासद प्रत्याशी, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व प्रतिनिधि प्रस्तावक मौजूद थे।
Apr 24 2023, 16:34