रूद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में आज संत शिरोमणि त्यागी महाराज का पदार्पण हुआ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार स्थित बड़ा शिव मंदिर प्रांगण में में चल रहे 11 दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में आज संत शिरोमणि त्यागी जी महाराज का पदार्पण हुआ।
त्यागी जी महाराज के आगमन की खबर पाकर भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में जमा हुए और उनका आशीर्वाद लिया। श्री रूद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर आहुतियां डाली। इस मौके पर संत स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज ने प्रभु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, प्रभु की महिमा कण-कण में व्याप्त है, लोग मोह माया बस भौतिक सुखों को प्राप्त करने के के लिए रात दिन प्रयास कर रहे हैं परंतु उन्हें संतोष नहीं मिल रहा है।
संत महाराज ने कहा कि, जिस दिन आप सभी लोग ईश्वर से प्रेम करना सीख लेंगे उसी दिन आप सब कुछ प्राप्त कर सकेंगे, उन्होंने सभी से नित्य कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलने व प्रभु की आराधना करने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से अवधेश द्विवेदी, देव शरण द्विवेदी, रामकिशन द्विवेदी, शुभम द्विवेदी, विजय द्विवेदी, प्रभाकर द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, विमलेश अवस्थी, शिव कुमार द्विवेदी, आकाश रस्तोगी, वीरेंद्र मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, केसरी द्विवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे।
Apr 24 2023, 15:30