*जीवन में नियमन परमावश्यक: स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती*


लखनऊ। ज्ञान हो याकि विज्ञान, लौकिक हो या अध्यात्म; जीवन के हर क्षेत्र में नियमन परम आवश्यक है। नियम पालन के बिना किसी भी विधा या क्षेत्र में सफलता असंभव है।

यह बात यहां जानकीपुरम विस्तार में महा लक्ष्मी लान में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन कथा मर्मज्ञ महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण एक संपूर्ण समाज शास्त्र है। इसमें समाज के प्रत्येक क्षेत्र में आने वाली हर समस्या का समाधान मौजूद है। शर्त है कि हम इसका गहराई से अवगाहन करें। उन्होंने याद दिलाया कि प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन की मान्यता थी कि जहां विज्ञान की सीमा समाप्त होती है वहां से अध्यात्म आरंभ होता है। जिस तरह वैज्ञानिक शोध में नियमों का पालन अनिवार्य शर्त है उसी प्रकार अध्यात्म बिना नियम कुछ हासिल नहीं होता।

परीक्षित -शुकदेव संवाद के माध्यम से श्रीमद्भागवत मानव और मानवता के कल्याण की विशद विवेचना प्रस्तुत करती है।

स्वामी जी ने कहा कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों में धर्म को श्रेष्ठ बताते हुए हमारे ऋषियों ने अर्थ यानी धन के अर्जन को जीवन में आवश्यक बताया है। किन्तु यह धनार्जन धर्माचरण का पालन करते हुए धर्मार्थ करना ही श्रेयस्कर है।

उन्होंने कहा कि धर्म एक बहुआयामी शब्द है और यह पसंद, मज़हब अथवा रिलीजन जैसे शब्दों से कतई भिन्न है। भारतीय संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिन: का उद्घोष करती है और संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानती है।हम सबके कल्याण की कामना करते हैं परन्तु समाज अथवा राष्ट्र के नियमों व मान दण्डों की अवहेलना करने वाले को समर्थन नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ प्राप्ति के धैर्य अनिवार्य शर्त है। विज्ञान में भी किसी नवीन शोध के लिए लंबे अरसे तक धैर्य पूर्वक लगे रहने पर ही फल प्राप्त होता है।

उन्होंने ध्रुव आख्यान के माध्यम से कथा क्रम को बढ़ाते हुए कहा कि यह सार्वभौमिक सत्य है कि किसी के सफल होने पर सबसे अधिक वही लोग गुणगान करने लगते हैं जो शुरुआत में असफलता की कामना करते रहते हैं।

निकटस्थ जनपदों सीतापुर, उन्नाव, हरदोई के अलावा लखनऊ के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं के कारण आज कथा में श्रोताओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही जिससे आयोजको में काफी उत्साह देखा गया।

एडवोकेट किशोरीलाल राव बने पासी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष


लखनऊ। पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (पासी पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत ने लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पर कई पदाधिकारियों का मनोनयन किया इनमें किशोरी लाल राव एडवोकेट बहराइच को प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुरुद्ध कुमार पासवान को जिला अध्यक्ष बहराइच मनोनीत किया गया है ।

वही हरिशंकर को जिला अध्यक्ष श्रावस्ती, आनंद राज को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा श्रावस्ती बनाया गया है जबकि अयोध्या प्रसाद पासवान को जिला सचिव बहराइच व गुंजा सिंह जिला सचिव बहराइच मनोनीत हुई हैं।

*मनुष्यता विहीन मानव जीवन निरर्थक-स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती*


लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन धुंधकारी की कथा सुनाते हुए कथा-व्यास स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत एक धर्म ग्रंथ के साथ ही नीति और इतिहास का दर्पण भी है। कथा के माध्यम से रचनाकार ने जीवन

मूल्यों को दिशा देने का अद्भुत प्रयोग किया है।

उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने 'बडे़ भाग मानुष तन पावा ' कहकर मानव जीवन की श्रेष्ठता का प्रतिपादन किया है किंतु हमारे शास्त्रों ने इसे और विस्तार दिया है। शास्त्रों के अनुसार मानव जीवन श्रेष्ठ और 'सुर-दुर्लभ' तो है परन्तु यदि मानव में मानवता नहीं है तो वह निरर्थक और निकृष्ट है। स्वामी जी ने कहा कि धुंधकारी वास्तव में निकृष्ट मनोवृत्ति का प्रतीक है। सभी निकृष्ट कार्यों,अधो चिंतन से जुड़ा व्यक्ति ही धुंधकारी है। ऐसा व्यक्ति अपने साथ साथ औरों के लिए कष्टों का कारक बनता है।

श्रीमद्भागवत इन्हीं धुंधकारी -प्रवृतियों का निर्मूलन कर मानव मात्र के लिए मोक्ष अर्थात कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि जीवन में चिंता करने से समस्या का समाधान नहीं होता है। इसके लिए चिंतन श्रेयस्कर है। चिंतन हर समस्या के समाधान का रास्ता खोलता है।

इससे पूर्व मंगलाचरण के उपरांत उपस्थित श्रोताओं को अक्षय तृतीया की बधाई देते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि आज भगवान परशुराम का अवतरण हुआ था जिन्होंने अनीति, अनाचार और आसुरी शक्तियों से पृथ्वी को अभय प्रदान किया था। दुर्भाग्य से जन जन के लिए पूज्य भगवान परशुराम जी को एक जाति विशेष से जोड़ दिया गया है। परमात्मा या उनका प्रतिरूप कभी एक समूह का न होकर सर्व समाज के लिए कल्याण करता है।

समागम के दौरान सुमधुर भक्ति गीतों व भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।

महर्षी परशुराम तीनों लोक के स्वामी साक्षात भगवान विष्णु के छठे अवतार है :सर्वेश पाण्डेय

लखनऊ। सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । जिनका स्वगागत सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे तथा काशी प्रान्त के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने किया।

मन्नतोचरण के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने भगवान परशुराम को माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया गया। उपस्थित सवर्ण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि महर्षी परशुराम तीनों लोक के स्वामी साक्षात भगवान विष्णु के छठे अवतार है। जन्मोत्सव हमारी संस्कृति व धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है। भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग मे दुष्टों का नरसंहार करने लिए हुए था । जिन्हे भार्गव भी कहां जाता है परशु प्रतीक है ।

पराक्रम का राम पर्याय है सत्य सनातन का परशुराम का अर्थ हुआ पराक्रम के कारक और सत्य के धारक परशु मे भगवन शिव समाहित है । राम में भगवान विष्णु इसलिए परशुराम भले ही विष्णु के अवतार हैं लेकिन ब्यहार में सामावित स्वरूप शिव व विष्णु का है । इसलिए परशुराम शिवहरि है प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा की भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल में अक्षय तृतीया को हुआ था धनुर बिध्या दिव्य शक्ति से इन्द्र देव को भी परास्त कर दिए थे ।

भगवान परशुराम कर्ण के जंघा पर सो रहे थे कि एक बिच्छू आया कर्ण के जंघा को घाव कर के काट दिया कर्ण पीड़ा में थे फिर भी बिच्छू को नहीं मारे। क्योंकी गुरु की नीद भंग न हो जाए एका एक भगवान परशुराम जागे तो देखा कि खून से लथपथ है परशुराम ने कहा की ब्राहमण पुत्र इतना सहन शील नहीं हो सकता है। ब्राहमण अन्न्याय बर्दास्त नही कर सकता है ।

भगवान परशुराम अन्य देवी देवता से बिपरित हैं अभी भी पृथ्वी पर है । इसलिए भगवान विष्णु शिव राम की तरह मन्दिर मे पूजा नहीं होती है ब्राहमण परशुराम के वंशज हैं । इसलिए अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने के लिए आगे आना होगा सवर्ण समाज आज आर्थिक राजनीतिक शैक्षिक रूप से सबसे निचले स्तर पर आ गया है । आज हर वर्ग के लोग सवर्ण को टारगेट कर रहे हैं । सवर्ण समाज के नेता जो राजनीतिक दल में है मंत्री विधायक है। वह अपने समाज के लिए कुछ भी नहीं बोलते है वोट बैंक की राजनीत कर रहे हैं जबकि अन्य वर्ग के नेता अपने समाज के लिए संसद से सड़क तक समाज हित में बोल रहे हैं। जिस कारण दल में भी महत्व है सवर्ण समाज का कार्य दलों मे दरी बिछाना कुर्सी भीड़ इकट्ठी कराना रह गया है ।

सवर्ण को राजनीतिक दल वाले यूज कर रहे हैं हमें संगठित होकर समाज के साठ हो रहे 75 सालों से अन्याय का जवाब देना होगा जातिगत आरक्षण सवर्ण बच्चों के प्रतीभा का गला काट रहा है। एससी एसटी एक्ट काला कानून है जो धन कमाने का जरिया बना गया है ब्राहमण देश के आजादी मे कुर्बानी दी लेकिन आज उन्ही के बंसज अस्तित्व की लडाई लड़ रहे हैं।

सवर्ण समाज की समस्या है तो लडाई खुद आप को लड़नी होगी आप की लडाई कोई दुसरा नहीं लड़ेगा आप किसी से उम्मीद मत करे समस्या खुद की है लडाई खुद लड़ना होगा सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने सवर्ण आर्मी के ध्वज का विमोचन किया सवर्ण आर्मी का पहला धवज राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने सवर्ण आर्मी उत्तरl

प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे के गाड़ी में लगाकर उदाखटन किया अन्य सभी ने सवर्ण समाज के एकता पर बल दिया मुख्य रूप से मुकेश पाण्डेय काशी प्रान्त, जुगल पाण्डेय, राहुल सिंह, निखिल श्रीवास्तव, गोविन्द सिंह, गहमरी ,जितेन्द्र कुमार पाठक ,मनीष कुमार पाठक ,नीरज कुमार पाठक, सुनील कुमार पाठक ,अवधेश चौबे, श्यामा, तनुश्री ,रचाना चौबे, राजू चौबे, जिला अध्यक्ष सोनभद्र के अलावा शिक्षा ब्रिज पूर्व प्रधानाकार्य सुरेंद्र नाथ तिवारी जिला संरक्षक सोनभद्र घोरावल उपस्थित रहे ।

सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि ब्राहमण समाज इस समय बहुत ही उपेक्षित है । सभी सरकारी योजना जातिगत आधार पर है। गरीबी जाती देखकर नही आती है हर वर्ग जाति में गरीब है इसलिए आरक्षण जातिगत न हो आर्थिक आधार पर हो।

विद्युत आपूर्ति के समस्त कार्य युद्ध स्तर पर कराये जाये: मण्डलायुक्त


लखनऊ। मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के सम्बन्ध में आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूम बैठक के माध्यम से मण्डल के समस्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त लखनऊ, मुख्य अभियंता विद्युत, जीएम जलकल, जल निगम सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने जीएम जलकल से जानकारी लेते हुये कहा कि वर्तमान समय में कितने पानी की टकिंया (ओवर हैड टैंक) की सफाई की गई है और कितने अवशेष है। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष टैंकों की सफाई अविलम्ब करायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी कैनालों व माइनरों में पानी की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करायी जाये। खराब नलकूपों/यांत्रिक खराबी की मरमम्त, पानी की पाइप लाइनों की चेकिंग करा लिया जाये।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु के दौरान जलापूर्ति की समुचित उपलब्धता के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल में नहरों की बंदी है। अतः सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिये कोई लक्ष्य निर्धारित नही होता, केवल आम के बागों हेतु 30 अप्रैल के पश्चात मांग के अनुसार पानी उपलब्ध कराया जायेगा। माह मई के प्रथम सप्ताह से तलाब/पोखर भरने हेतु तथा पशुओं के पीने हेतु पानी उपलब्ध कराया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने उपनिदेशक पंचायतीराज को निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी हैंडपम्प खराब न रहे सभी हैण्डपम्पों की चेकिंग करा लिया जाये। जिन-जिन स्थानों पर रिबोर/मरमम्त की आवश्यकता हो उसे तत्काल ठीक करवा लिया जाये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई कराने के उपरान्त एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाये। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण करा लिया जाये। ज्यादा से ज्यादा जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था करा ली जाये। सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि मण्डल में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति कर ली गई है एवं जनपद लखनऊ में रिबोर के लक्ष्य के सापेक्ष 11, मरम्मत के लक्ष्य के सापेक्ष 13 हैण्डपम्प अवशेष है।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जरूरत के अनुसार ट्रान्सफार्मर की क्षमता वृद्धि, ढीलें तारों को सही करना, ट्रान्सफार्मर के पास कूड़ा न रहे, विद्युत सब स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में मेनपावर की उपलब्धता, टेढे मेढे खम्भे और डेड लाइन पोल हटाना सुनिश्चित करें। विद्युत ट्रान्सफार्मर खराब होने पर तत्काल सही करवाया जाये। ट्रान्सफार्मर की ओवर हालिंग और मेन्टीनेन्स करवा लें।

उन्होंने कहा कि विद्युत की सप्लाई दुरूस्त रहे। कन्ट्रोंल रूम में शिकायता कर्ता का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये फीडबैक लिया जाये। विद्युत आपूर्ति के समस्त कार्य युद्ध स्तर पर कराये जाये।इसके बाद मण्डलायुक्त ने अलविदा जुमा/ईद-उल फितर के अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ईदगाह में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति, चूने का छिड़काव, साफ-सफाई कराते हुये एण्टीलार्वा/फॉगिंग छिड़काव, पानी के टैंकरों की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बेरिकेडिंग, स्वास्थ्य कैम्पों के साथ मौके पर एम्बुलेन्स आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।

यूपी में हाई अलर्ट के बीच अलविदा जुमे की नमाज सकुशल संपन्न, कल 29 हजार मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में अदा होगी नमाज


लखनऊ । अलविदा जुमे की नमाज यूपी में हाई अलर्ट के बीच सकुशल संपन्न हुई। प्रयागराज समेत सभी शहरों में फोर्स सुबह से ही फ्लैग मार्च करती रही। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई। सोशल मीडिया पर भी टीम नजर रखे रही। दरअसल, 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी।

हत्याकांड के बाद आज पहला जुमा है। कल यानी 22 अप्रैल को ईद भी है। ऐसे में खुफिया विभाग को इनपुट मिला है कि कुछ अराजक लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। बवाल और हिंसा का इनपुट मिलने के बाद यूपी में पुलिस महकमा अलर्ट है। शहर से लेकर गांव तक सभी संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रयागराज में सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। पूरे मामले पर खुद सीएम योगी नजर बनाए हैं।

ईद-अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश को 849 जोन और 2460 सेक्टर में बांट कर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। कल यानी शनिवार को प्रदेश के 29 हजार 439 मस्जिदों और 3865 ईदगाहों में नमाज होगी।नमाज और ईद की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां पर राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर प्रदेश के सभी जिलों से संबंधित प्रत्येक सूचना और घटना पर नजर रखी जा रही है।

इस्माइलगंज वार्ड में मुकाबला त्रिकोणीय


लखनऊ। राजधानी लखनऊ निकाय चुनाव की सरगर्मी तेजी से चल रही है। जोन-7 के इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय वार्ड संख्या-43 में मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है। दो दिग्गज निर्दलीय प्रत्याशी के सामने आने से यह स्थिति पैदा हुई है। जिसकी वजह से भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है।

जिसमें एक ओर जहां सास और बहू चुनावी मैदान में है तो दूसरी तरफ लगातार निर्दलीय पार्षद पद पर काबिज रूद्र प्रताप सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में अपनी पत्नी नीतू सिंह को चुनावी में उतार दिया है। पूरे जोर-शोर और ताकत के साथ लगे हुए हैं, जहां से एक बार रूद्र प्रताप सिंह 2012 में स्वयं पार्षद चुने गए थे। उसके बाद उन्होंने अपने समर्थक और करीबी समीर पाल को 2017 में मैदान में उतारकर जीत हासिल की थी और इस बार 2023 में रूद्र प्रताप सिंह ने सामान्य महिला सीट पर अपनी पत्नी नीतू सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

चुनावी समीकरण की बात करें तो 50 फीसदी से अधिक सामान्य वोटर हैं और बाकी के 50 फीसदी समस्त वोटर हैं। भाजपा जनरल वोटरों को साधने में और उन्हीं के भरोसे अपना दावा मजबूत मान रही है। वहीं भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी ललित अवस्थी की पत्नी सरिता अवस्थी हैं जो गणेशपुर रहमानपुर की प्रधान रह चुकी हैं। उनकी ग्रामसभा में भी लगभग 6000 से ऊपर मतदाता हैं।

उन्होंने भी क्षेत्रीय रूप से ग्राम प्रधान होने का हवाला देते हुए सामान्य वोटर पर अपना दावा मजबूत मान रही हैं। साथ ही उन्होंने जनता को हर तरह से मदद करने और हर समय जनता के बीच उपलब्ध रहने की बात कही है। जबकि रूद्र प्रताप सिंह ने पिछली 10 साल में किए गए विकास कार्यों का हवाला और मैदान में कोई पुराना और मजबूत प्रत्याशी ना होने की वजह से अपनी जीत मान रहे हैं।

उनका कहना है कि भाजपा जनरल वोटरों के सहारे है, मेरा सर्व समाज पर पूरा भरोसा है। उन्होंने बताया कि इस बार फिर जनता मुझे ही आशीर्वाद देगी। इधर भाजपा प्रत्याशी हरीश अवस्थी की पत्नी रंजना अवस्थी उम्मीद जता रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी को जनरल वोटरों से पूरी उम्मीद है।

जानकारों का कहना है कि सपा द्वारा बांटे गए टिकट का भी सीधा फायदा कहीं ना कहीं इन्हीं तीन प्रत्याशियों को मिलेगा।

स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला शिक्षक का पर्स लूटा


लखनऊ। राजधानी के विकासनगर सेक्टर-6 में स्कूटी सवार बदमाशों ने टीचर का पर्स लूट लिया। बदमाशों की छीनाझपटी की वजह से महिला सड़क पर गिर गई। घटना बुधवार की है। वीडियो गुरुवार देर रात सामने आया। पुलिस सीसीटीवी में नजर आ रहे बदमाशों की तलाश कर रही है। वारदात विकासनगर थाने से सिर्फ 200 मीटर दूर हुई है।

विकासनगर सेक्टर- 6 में रहने वाली पूनम सिंह (40) स्कूल से घर लौट रही थीं। शाम को 4 से 5 बजे के बीच घर के पास ही पीछे से आए स्कूटी सवार बदमाश ने उन्हें ओवरटेक कर हाथ पर झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया। जिससे कुछ दूरी तक पर्स के साथ घिसटते चली गईं और पर्स छूटते ही गिर गईं। जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है। महिला ने बताया कि पर्स में कुछ रुपए, जरूरी दस्तावेज और मोबाइल था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। बदमाश पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगाए हुए थे। स्कूटी नंबर और बदमाशों के भागने की दिशा में तलाश जारी है।

आतंकियों ने घात लगातार सैन्य वाहन को विस्फोट कर उड़ाया, पुंछ में गई पांच जवानों की जान

  

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने घात लगातार सैन्य वाहन पर विस्फोट से हमला कर दिया। इसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं। अचानक हुए इस हमले के बाद मौके पर सैन्य और पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों के साथ मिलकर वाहन में लगी आग बुझाकर राहत और बचाव अभियान चलाया।घने जंगल वाले भाटादूडियां इलाके में लगी सैन्य वाहन में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। 

प्राथमिक तौर पर आसमानी बिजली गिरने से घटना होने की बात सामने आई थी। अब सैन्य अधिकारियों ने आतंकी हमला होने की बात कही है। जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पिछले साल आतंकियों और सैन्य कर्मियों के बीच कई दिन तक मुठभेड़ भी हुई थी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ और राजोरी जिले की सीमा पर भाटादूडियां इलाके में वीरवार दोपहर को यह हादसा हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

उन्होंने बताया कि पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सैन्य वाहन कुछ सामान लेकर जा रहा था। इसमें जवान भी सवार थे।घने जंगल के बीच आतंकियों के एक दल ने वाहन पर हमला कर दिया। इससे वाहन में आग भड़क उठी। इससे उसमें सवार जवान बुरी तरह से झुलस गए। इसमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अधिकारियों और जवानों ने से झुलसे साथियों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

उत्तरी कमान के अनुसार वीरवार को तीन बजे राजोरी सेक्टर में बिंभर गली और पुंछ सीमा पर सेना के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिस समय यह हमला किया गया था उस समय इलाके में बारिश हो रही थी। बेहद कम दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

ग्रेनेड में विस्फोट होने के बाद वाहन में आग लग गई। इसमें काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए। एक अन्य गंभीर जवान का राजोरी के सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

मोहनलालगंज क्षेत्र में भाई बहन के रिश्ते‌ को किया कलंकित, चेहरे भाई ने दो साल मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले बाल अपचारी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया , मासूम बच्ची के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले मासूम बच्ची के पिता ने बताया कि बुधवार को मैं प्लम्बर का काम करने के लिए साइड पर गया हुआ था। जहां से वापस घर आने पर देखा मेरी दो साल की बच्ची जोर जोर से रो रही थी। मैंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जब बच्ची से पूछा तो उसने पड़ोस में रहने वाले बाल अपचारी के बारे में बताया। जिससे मालूम हुआ कि बाल अपचारी मेरी मासूम बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और बरामदे में उसके साथ दुष्कर्म किया।

 वही गुरुवार की सुबह जब मैंने घर जाकर उनके परिजनों से शिकायत करने के लिए पड़ोसी के घर गया तो बाल अपचारी व उसके बड़े भाई ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।

वही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना पाकर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल, एडीसीपी शशांक सिंह, एसीपी राजकुमार सिंह , मोहनलालगंज थाना प्रभारी कुलदीप दुबे मौके पर मैं पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन कर बाल अपचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया ।

मोहनलालगंज थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि मासूम बच्ची का मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं नामजद नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।