नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की ईदगाहों पर भारी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ईद उल फितर का पर्व नगरम ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह के साथ संपन्न। शनिवार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की ईदगाहों पर भारी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और अमन शांति के लिए दुआ मांगी।
इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल, उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे, नगर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी उपस्थित थे। लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा ने ईदगाह पर जाकर लोगों से गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी उसके उपरांत विधायक अनिल वर्मा ने नगर में घर-घर जाकर लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की।
विधान परिषद सदस्य जास्मीर अंसारी ने भी ईदगाह में लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी। ईद के पावन अवसर पर भारी संख्या में हिंदू भाइयों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। स्थानीय नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु एवं सभासद पद हेतु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की बधाइयां दी।
Apr 22 2023, 17:23