नेत्र चिकित्सा शिविर का गोंदलामऊ सीएचसी में हुआ आयोजन, 83 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। आंख अस्पताल सीतापुर के तत्वावधान में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ डा० धीरज मिश्रा के नेतृत्व में नेत्र चिकित्सा शिविर सीएचसी में आयोजित हुआ।डा०धीरज मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित वृहद् नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 83 सामान्य नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया। जिसमे से 23 रोगियों का परीक्षण कर मोतियाबिंद चिन्हित किया गया।
मोतियाबिंद से ग्रसित व्यक्तियों को सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से आँख अस्पताल में भर्ती करा कर निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा और अस्पताल से छुट्टी होने पर वापस उन्हें आंख अस्पताल की एम्बुलेंस के माध्यम से घर तक छोड़ा जायेगा व एक सप्ताह तक उनकी देख रेख के लिए टीम के सदस्य द्वारा भ्रमण भी किया जायेगा। आंख अस्पताल की टीम में नेत्र चिकित्सक डा० राहुल शुक्ला, नेत्र परीक्षण अधिकारी कोमल गुप्ता, अनिल राय, आकांक्षा मौर्य नेत्र परीक्षण सहायक सत्यांश, रुचि,नेत्र परामर्श कृपाल, फंडस परीक्षण अधिकारी रोहित श्रीवास्तव, एम्बुलेंस वाहन चालक करण तथा कैम्प प्रभारी विजेंद्र सिंह आदि की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गोंदलामऊ की टीम में मुख्यतः डा०पंकज कनौजिया, डा०रितेश कुमार, फार्मासिस्ट नंद किशोर तिवारी, ओपी सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी ब्रिज किशोर, लैब टेक्निशियन शरद कुमार, सीएचओ नीरज पाल, एक्स-रे टेक्निशियन सुधीर पांडेय, स्टाफनर्स कु०ज्योति आदि उपस्थित रहे।अधीक्षक डा०धीरज मिश्रा ने आँख अस्पताल की संपूर्ण टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से आँख अस्पताल द्वारा गांव में कैम्प के माध्यम से जनमानस को निःशुल्क सेवाये प्रदान की जा रही है। उनका यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।
Apr 21 2023, 16:42