भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रतिभाग
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन के शुभारंभ के पावन अवसर पर आज गुरुवार को बड़ा शिव मंदिर मोहल्ला टांडा सालार से निकाली गई भव्य शोभायात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में किया प्रतिभाग,जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को नगर के मोहल्ला टांडा सालार स्थिति बड़ा शिव मंदिर पर विश्वकल्याणर्थ श्री रूद् महायज्ञ मानस वेदांत सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर, मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभा कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर अकबरपुर तक निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए जय श्री राम के नारों से वातावरण को गुंजायमान करते हुए चल रहे थे।
विशाल शोभा कलश यात्रा का नगर क्षेत्र में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में समाज सेवी हाजी जावेद अहमद ने श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी में मीठा पानी वितरित किया। श्रद्धालुओं द्वारा प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में स्थित पवित्र सरोवर से जल भरकर रुद्र महायज्ञ स्थल को पवित्र किया गया। आयोजक श्री श्री 1008 स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज अयोध्या धाम के अनुसार श्री रूद्र महायज्ञ मानस वेदांत सम्मेलन का आयोजन आगामी 30 अप्रैल तक बड़ा शिव मंदिर टांडा सालार में किया जा रहा है जिसमें अनवरत 11 दिन तक श्री रुद्र महायज्ञ में पूजन हवन एवं देश के कोने-कोने से आए संत महात्मा सनातन वैदिक धर्म का प्रचार कर प्रभु की लीलाओं का वर्णन करेंगे।
Apr 21 2023, 16:09