तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न डीएमएफटी सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्वीकृत आधारभूत सरंचना एवं निर्माण की की गई समीक्षा

हज़ारीबाग: तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में डीएमएफटी सहित विभिन्न विभागों के द्वारा स्वीकृत आधारभूत सरंचना एवं निर्माण से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा ज़िला हजारीबाग में लोककल्याण से संबंधित कई योजनाओं को डीएमएफटी मद से स्कीम स्वीकृत योजनाओं में गुणवत्ता से समझौता न करें।

Image 2Image 3

योजना समय पर एवं गुणवत्ता सही रहे इसके लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता स्कीम के साइट पर गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। कार्यपालक अभियंता को अपने स्तर से अपने अपने विभागीय स्कीम और डीएमएफटी से स्वीकृत व संचालित योजनाओं में डुप्लीकेसी न हो इसके लिए सजग रहने एवं डीएमएफटी को अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करते हुए धरातल पर काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया साथ ही चालू परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने पर बल देते हुए नियमित निगरानी कर अड़चनों को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। डीएमएफटी से स्वीकृत योजनाओं खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए सभी अभियंताओ को निर्देशित किया।

जेठ की गर्मी और उत्पन्न पेयजल समस्या के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता पेयजल को कंट्रोल रूम को सक्रिय कर हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक करने सहित समस्या समाधान के लिए एई, जेई सहित पूरी टीम को तैनात कर समस्या का संवेदनशीलता, तत्परता के साथ समस्या का समाधान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा डीएमएफटी, पेयजल, भवन, पथ, सिंचाई, विशेष प्रमंडल, ज़िला परिषद द्वारा संचालित परियोजनाओं को पूर्ण करने में संवेदक की लापरवाही, भूमि की अनुपलब्धता, अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, रोड़, वन भूमि एनओसी, विधि व्यवस्था,अन्य स्थानीय अड़चनों को दूर करने के लिए अपने स्तर से विभागीय, अंतर्विभागीय, जिला प्रशासन स्तर पर पहल कर समय योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया।

मनीष जायसवाल बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाये गए

हज़ारीबाग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र का जब से प्रभारी बनाये गये हैं तब से वे लगातार इसी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर हैं।

Image 2Image 3

विधायक मनीष जायसवाल लगातर अपने प्रभार क्षेत्र बेंगलुरु जिला के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, महाशक्ति केंद्र प्रमुख व प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड सदस्य के साथ बैठक करके भाजपा के जीत की रणनीति बनाने के साथ कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहें हैं।

गुरुवार को विधायक मनीष जायसवाल ने बैंगलूरु में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की और कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा किया एवं उनके मार्गदर्शन तथा दिशा- निर्देश प्राप्त किया।

पार्टी द्वारा श्री तावड़े को बेंगलुरू नॉर्थ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी आठों विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है ।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में बहुमत देने का कर्नाटक वासियों ने मन बना लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार फिर कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनेगी ।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रोजेदारों के बीच किया गया तरबूज का वितरण।

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग जो पिछले एक वर्षों से शहर में अपनी सेवा के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाने का प्रयास कर रहा है इसी प्रयास के दौरान बुधवार को देर शाम सरदार चौक रोड में रोजेदारों के बीच तरबूज का वितरण किया ।

शहर में इस भीषण गर्मी के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पवित्र पर्व को काफी सादगी के साथ मना रहे हैं। उनके इस पवित्र पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने छोटा सा प्रयास करते हुए तरबूज का वितरण किया है।

मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान पर्व काफी महत्व रखता है और उनके इस पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने अपने माध्यम से एक छोटी सी प्रयास की है। हम सब एकजुट हो जाए तो शहर की हर तकलीफों का सामना कर सकते हैं।

हजारीबाग की रामनवमी के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ने आयोजित किया सम्मान समारोह

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: रामनवमी के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारिओं,पुलिस अधिकारियों एवं मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपायुक्त ने भी अपने गीत से दी मोहक प्रस्तुति।

विदित हो कि हजारीबाग की सुप्रसिद्ध रामनवमी पर्व 2023 के सफल आयोजन पर जिला प्रशासन के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

स्थानीय पाराडाईज रिजॉर्ट में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे रहे। 

मौके पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन, सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार एवं प्रशिक्षु आईपीएस प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम के लिए औपचारिक स्वागत किया। 

बुधवार की शाम आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों के लगातार अथक परिश्रम व प्रयासों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी सम्पन्न कराने को लेकर उन्हे उपायुक्त के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त ने पूरे पर्व के दौरान मीडिया की भूमिका को भी अहम माना,उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को मीडिया का पूरा सहयोग मिला, सच्ची और पुष्ट खबरों से आमजनमानस को लैस रखा। 

उपायुक्त उन तमाम मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शास्त्रीय नृत्य व गीत संगीत से माहौल रहा रूहानी

पाराडाइज रिजर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त नैंसी सहाय समेत कई अधिकारीयों व डांस ग्रुप्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से समां बांध दिया।

उपायुक्त ने अपनी मखमली आवाज से दिल है छोटा सा छोटी सी आशा गीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

तरंग ग्रुप के बच्चियों द्वारा शास्त्रीय एवं लोक नृत्य की दिलकश प्रस्तुति दी गई।

बुधवार की शाम सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व तमाम मिडिया के प्रतिनिधियों ने उत्साहित होकर पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया।

मंच संचालन एवं उद्घोषक के रुप में संजय तिवारी एवं प्रह्लाद सिंह रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद रहे।

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन एवं नगर निगम से झील के सफाई की मांग की

Image 2Image 3

हजारीबाग: शहर का हृदय स्थली कहे जाने वाला झील लोगों के दिलों में एक अलग जगह स्थापित किया हुआ है यह एक ऐसा स्थान है जहां पर लोग प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक एवं इवनिंग वॉक करने के लिए पहुंचते हैं पर वर्तमान स्थिति झील की काफी दयनीय है।


मिली जानकारी के अनुसार पिछले 7 दिनों पूर्व झील की समस्त मछलियां गंदी पानी के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद झील में चलना दुश्वार हो गया है।

इस विषय को लेकर हजारीबाग के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम से जल्द झील की सफाई की मांग की। ऐसी घटना दोबारा ना हो इस पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 

उन्होंने अपने मांग में अंकित किया है कि मछली का टेंडर जिस समिति को दिया गया है उनका कुछ पैसा माफ किया जाए ताकि उन्हें नुकसान का भरपाई हो सके। मिली जानकारी के अनुसार करीबन 15 लाख से भी अधिक की मछली की मृत्यु हुई है।

 हर्ष अजमेरा ने कहा कि शहर का हृदय स्थली झील वर्तमान समय में लोगों के लिए विकट संकट का स्थली बन गया है कोई भी व्यक्ति उस स्थान पर जाने के लिए तैयार नहीं हो रहा। 

जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा जल्द से जल्द झील की समुचित सफाई कराया जाए। आने वाले दिनों में गर्मी की छुट्टियां प्रारंभ होने वाली है और ऐसी स्थिति में अनेकों घरों में मेहमानों का आवागमन भी प्रारंभ हो जाएगा और शहर की आधी आबादी झील घूमने के लिए अवश्य आती है। गंदी झील को देखकर अपने शहर का क्या कुछ संदेश जाएगा। यह काफी सोचने वाली विषय है इसलिए मैं पुन: जिला प्रशासन एवं नगर निगम से आग्रह करूंगा कि झील की समुचित सफाई की जाए। ताकि शहर वासियों सुंदर वातावरण का आनंद ले सके।

कर्नाटक विस चुनाव में हजारीबाग विधायक ने संभाला यशवंतपुर विस क्षेत्र में चुनाव प्रचार का कमान


Image 2Image 3

हजारीबाग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को दी गई जिम्मेवारी के निर्वहन के लिए वे कर्नाटक पहुंच गए हैं। विधायक मनीष जायसवाल पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी अंतर्गत अपने प्रभार क्षेत्र बेंगलुरु जिला के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में कमान संभाल चुके हैं । 

कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्री व बेंगलुरु जिला के यशवंतपुर विधानसभा के लीडिंग विधायक सह वर्तमान विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एस.टी सोमशेखर और विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं संग आगामी चुनाव को लेकर कई विषयों पर विस्तार से उन्होंने चर्चा- परिचर्चा की और विशेष चुनावी रणनीति तैयार की ।

झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिले से कर्नाटक स्थित बैंगलोर पहुंचे हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल का दक्षिण भारत की स्थानीय परंपरा के अनुरूप कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्री व बेंगलुरु जिला के यशवंतपुर विधानसभा के लीडिंग विधायक- सह- वर्तमान विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एस.टी. सोमशेखर और स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और अंग- वस्त्र ओढ़ाकर कर्नाटक की धरती पर अभूतपूर्व स्वागत किया। 

दक्षिण भारत की पारंपरिक स्वागत के अनोखे अंदाज को देख विधायक मनीष जयसवाल अभिभूत हुए और उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति कर्नाटक वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कर्नाटकवासी एक बार फिर भाजपा को बहुमत देकर भाजपा की सरकार बनाने को ललाहित है ।

स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति द्वारा लगाया गया प्याऊ, झील में आने वाले सैलानियों के लिए किया गया यह पहल

हज़ारीबाग: शहर का हृदय स्थली कहे जाने वाला झील परिसर में स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए मंगलवार को प्याऊ की व्यवस्था की गई। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, भैया अभिमन्यु प्रसाद, राकेश गुप्ता,सुदेश चंद्रवंशी, जयप्रकाश जैन, डॉ भैया असीम सहित कई गणमान्य लोगों ने प्याऊ स्टॉल का उद्घाटन किया।

Image 2Image 3

जिसके बाद सभी अतिथियों ने झील परिसर में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे शहर वासियों को पेयजल की सुविधा दी।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि 

प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। लोगों के प्रति मानवीयता दिखाकर पानी का इंतजाम कराना बड़ा काम है। इस समय गर्मी काफी तेज और लोगों के लिए एक मात्र सहारा पानी ही रहता है। अगर पानी न मिले तो लोग एक कदम भी नहीं चल पाते है। ऐसे वक्त पर समिति के द्वारा अच्छी पहल की गई है।

मौके पर समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि समिति प्रतिदिन झील की सफाई तथा पेड़ पौधों का देखभाल करती है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति अपने कार्यालय के समक्ष प्याऊ की व्यवस्था की है। प्याऊ स्टॉल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का समिति ह्रदय से आभार प्रकट करती है।

हज़ारीबाग: जेएसएलपीएस की दीदियों ने देखा "संगठन से समृद्धि" के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

हज़ारीबाग: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के महिला समूह की दीदियों ने आज समाहरणालय के एनआईसी से सहित सभी प्रखंडों में संगठन से समृद्धि कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा। साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, माननीय श्री गिरिराज सिंह के संबोधन को सुना। 

Image 2Image 3

कार्यक्रम में उपस्थित जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती शांति मॉर्टिन ने बताया कि "संगठन से समृद्धि" कार्यक्रम का आज केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज के माननीय मंत्री ने नई दिल्ली में शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के समापन तक दस करोड़ ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

हज़ारीबाग: पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पहुंचे हज़ारीबाग,सदर विधायक के मीडिया प्रभारी ने किया स्वागत

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी का हजारीबाग आगमन पर हुआ स्वागत . रविवार की देर रात पलामू संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ब्रज मोहन राम सपरिवार हजारीबाग पहुंचे।

 वे चतरा जिले के इटखोरी से राजधानी रांची लौट रहे थे। उसी क्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, समाजसेवी सुनील कुमार और पत्रकार सागर कुमार ने संयुक्त रूप से हजारीबाग के भारत माता चौक के समीप पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया। 

ज्ञात हो की ब्रज मोहन राम ने पलामू लोकसभा क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधित्व किया है। एक बार वे बिहार विधानसभा के भी सदस्य रहें। साधारण कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले ब्रज मोहन राम की राजनीतिक और सामाजिक जीवन का अब तक का सफर स्वर्णिम रहा है। वे फिलहाल भाजपा अनूसूचित जाती मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय धोबी महासंघ, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ।

विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की ब्रज मोहन राम का जीवन बेहद ही सादगी और साफगोईपूर्ण है ।

राजस्व,कोल कंपनी,एनटीपीसी से संबंधित मामलों की हुई समीक्षा बैठक


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: राजस्व विभाग,कोल कंपनी व एनटीपीसी से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंचल कार्यालय स्तर से राजस्व विभाग के कार्यों में तेज़ी लाने, खासकर जमीन के म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन में विशेष ध्यान देने के लिए अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। 

निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदनों पर उचित निर्णय लेते हुए मामलों को निष्पादित करने के लिए कहा। इसके अलावा केंद्र व राज्य प्रायोजित परियोजनाओं के लिए भूमि का चिन्हितिकरण, अधिग्रहण, हस्तांतरण को प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा। 

पीएम किसान पोर्टल पर किसानों के आवेदनों का सत्यापन करने को कहा साथ ही पोर्टल के आंकड़ों की त्रुटियों के संदर्भ में स्टेट पोर्टल से समन्वय कर त्रुटियों एवं तकनीकी खामियों का निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया। अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लिए अंचलाधिकारियों को अंचल कार्यालय स्तर से स्पष्ट अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।

 न्यायालय वादों के संदर्भ में राजस्व कार्यालय एवं विधि शाखा को वादों के स्टेट्स से दोनों कार्यालयों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी। इसके अलावा ज़िला में नए मोबाइल टॉवर स्थापित करने से संबंधित परियोजना के तहत् नए ऑनलाइन आवेदन पर कारवाई पूरी करने, चिन्हित स्थल का सत्यापन प्रतिवेदन आदि प्रक्रिया पूरी कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया।

एनटीपीसी की बैठक

बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना की कोयला परिवहन हेतु ग्रामीणों एवं एनटीपीसी के बीच हुई वार्ता तथा विभिन्न शर्तों पर बनी सहमती के विरुद्ध अबतक की कारवाई का विस्तृत रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कड़े शब्दों में ग्रामीणों व एनटीपीसी के बीच बनी सहमती पर अक्षरशः पालन करने का निर्देश एनटीपीसी के आला अधिकारियों को दिया। 

इस माह के अंत तक बड़कागांव के बिरहोर आबादी को नव निर्मित कॉलोनी में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त के आलावा अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीएम विधा भूषण कुमार, एलआरडीसी विनोद कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, एनटीपीसी के अधिकारी मौजुद थे।