निपुण हो चुके छात्रों से भाषा और गणित विषयों पर जानकारी प्राप्त की
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। विद्यालय को निपुण बनाने में सभी शिक्षक और अभिभावक मिलकर प्रयास करें तभी निर्धारित समय में लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। यह बात डायट मेटंर लहरपुर सीमा वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में सपोर्टिव सुपरविजन करते समय शिक्षकों और अभिभावको को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने में शिक्षकों की मेहनत और लगन, ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग तथा छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है।
डायट मेटंर लहरपुर सीमा वर्मा ने सपोर्टिव सुपरविजन करते हुए छात्रों के शैक्षिक स्तर का आंकलन कर निपुण हो चुके छात्रों से भाषा और गणित विषयों पर जानकारी प्राप्त की, उन्होंने बिग बुक की कहानी चिड़िया तथा शेर की गुफा, कहानी का प्रस्तुतीकरण कर बच्चों से प्रश्न पूछे तथा गणित किट से मुद्रा व्यवहार से संबंधित जानकारी दी जिसे बच्चों ने आनन्ददायक वातावरण में सीखा। इस मौके पर उन्होंने माता संघ एवं अभिभावकों के साथ बातचीत कर उन्हें बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया और निपुण भारत मिशन की विशेषताओं की जानकारी दी।इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली,शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
Apr 20 2023, 15:13