विद्युत का तार टूट कर गिरने से 3 दुकाने जलकर हुई राख
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। नगर के व्यस्तम चौराहा मजाशाह में आज गुरुवार को विद्युत का तार टूट कर गिरने से 3 दुकाने जलकर हुई राख, दमकल और स्थानीय लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, लगभग ढाई लाख रुपए मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर हुई राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार सानू पुत्र हसमत अली निवासी मोहल्ला शेख टोला की फल की दूकान, मोहम्मद नूर पुत्र अब्दुल हमीद की पान की दुकान और मोहम्मद हसीब पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गण मोहल्ला भूलन पुर की लोहा हार्डवेयर की दुकान नगर के मजाशाह चौराहे पर स्थित है।
आज गुरुवार अचानक दुकानों के ऊपर से गुजरा हुआ विद्युत का तार टूट कर गिर जाने से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया दूकान दारों और स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे, स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक शानू की फल की दुकान में लगभग डेढ़ लाख रुपए, नूर की पान की दुकान में लगभग 30,000 एवं मोहम्मद हसीब की लोहे, हार्डवेयर की दुकान में 80000/ मूल्य का सामान जल कर नष्ट हो गया। पीड़ितों ने विद्युत विभाग पुलिस एवं तहसील विभाग को प्रार्थना पत्र देकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है। घटना के संबंध में तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी ने बताया कि राजस्व टीम को भेजा गया है नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने का कार्य किया जाएगा।
Apr 20 2023, 15:00