Hazaribagh

Apr 20 2023, 12:50

हजारीबाग की रामनवमी के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ने आयोजित किया सम्मान समारोह

हज़ारीबाग: रामनवमी के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारिओं,पुलिस अधिकारियों एवं मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपायुक्त ने भी अपने गीत से दी मोहक प्रस्तुति।

विदित हो कि हजारीबाग की सुप्रसिद्ध रामनवमी पर्व 2023 के सफल आयोजन पर जिला प्रशासन के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

स्थानीय पाराडाईज रिजॉर्ट में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे रहे। 

मौके पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन, सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार एवं प्रशिक्षु आईपीएस प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम के लिए औपचारिक स्वागत किया। 

बुधवार की शाम आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों के लगातार अथक परिश्रम व प्रयासों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी सम्पन्न कराने को लेकर उन्हे उपायुक्त के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त ने पूरे पर्व के दौरान मीडिया की भूमिका को भी अहम माना,उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को मीडिया का पूरा सहयोग मिला, सच्ची और पुष्ट खबरों से आमजनमानस को लैस रखा। 

उपायुक्त उन तमाम मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शास्त्रीय नृत्य व गीत संगीत से माहौल रहा रूहानी

पाराडाइज रिजर्ट में आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त नैंसी सहाय समेत कई अधिकारीयों व डांस ग्रुप्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से समां बांध दिया।

उपायुक्त ने अपनी मखमली आवाज से दिल है छोटा सा छोटी सी आशा गीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

तरंग ग्रुप के बच्चियों द्वारा शास्त्रीय एवं लोक नृत्य की दिलकश प्रस्तुति दी गई।

बुधवार की शाम सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व तमाम मिडिया के प्रतिनिधियों ने उत्साहित होकर पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया।

मंच संचालन एवं उद्घोषक के रुप में संजय तिवारी एवं प्रह्लाद सिंह रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद रहे।

Hazaribagh

Apr 19 2023, 18:20

युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन एवं नगर निगम से झील के सफाई की मांग की

हजारीबाग: शहर का हृदय स्थली कहे जाने वाला झील लोगों के दिलों में एक अलग जगह स्थापित किया हुआ है यह एक ऐसा स्थान है जहां पर लोग प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक एवं इवनिंग वॉक करने के लिए पहुंचते हैं पर वर्तमान स्थिति झील की काफी दयनीय है।


मिली जानकारी के अनुसार पिछले 7 दिनों पूर्व झील की समस्त मछलियां गंदी पानी के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद झील में चलना दुश्वार हो गया है।

इस विषय को लेकर हजारीबाग के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम से जल्द झील की सफाई की मांग की। ऐसी घटना दोबारा ना हो इस पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 

उन्होंने अपने मांग में अंकित किया है कि मछली का टेंडर जिस समिति को दिया गया है उनका कुछ पैसा माफ किया जाए ताकि उन्हें नुकसान का भरपाई हो सके। मिली जानकारी के अनुसार करीबन 15 लाख से भी अधिक की मछली की मृत्यु हुई है।

 हर्ष अजमेरा ने कहा कि शहर का हृदय स्थली झील वर्तमान समय में लोगों के लिए विकट संकट का स्थली बन गया है कोई भी व्यक्ति उस स्थान पर जाने के लिए तैयार नहीं हो रहा। 

जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा जल्द से जल्द झील की समुचित सफाई कराया जाए। आने वाले दिनों में गर्मी की छुट्टियां प्रारंभ होने वाली है और ऐसी स्थिति में अनेकों घरों में मेहमानों का आवागमन भी प्रारंभ हो जाएगा और शहर की आधी आबादी झील घूमने के लिए अवश्य आती है। गंदी झील को देखकर अपने शहर का क्या कुछ संदेश जाएगा। यह काफी सोचने वाली विषय है इसलिए मैं पुन: जिला प्रशासन एवं नगर निगम से आग्रह करूंगा कि झील की समुचित सफाई की जाए। ताकि शहर वासियों सुंदर वातावरण का आनंद ले सके।

Hazaribagh

Apr 19 2023, 17:23

कर्नाटक विस चुनाव में हजारीबाग विधायक ने संभाला यशवंतपुर विस क्षेत्र में चुनाव प्रचार का कमान


हजारीबाग: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को दी गई जिम्मेवारी के निर्वहन के लिए वे कर्नाटक पहुंच गए हैं। विधायक मनीष जायसवाल पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी अंतर्गत अपने प्रभार क्षेत्र बेंगलुरु जिला के यशवंतपुर विधानसभा क्षेत्र में कमान संभाल चुके हैं । 

कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्री व बेंगलुरु जिला के यशवंतपुर विधानसभा के लीडिंग विधायक सह वर्तमान विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एस.टी सोमशेखर और विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं संग आगामी चुनाव को लेकर कई विषयों पर विस्तार से उन्होंने चर्चा- परिचर्चा की और विशेष चुनावी रणनीति तैयार की ।

झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिले से कर्नाटक स्थित बैंगलोर पहुंचे हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल का दक्षिण भारत की स्थानीय परंपरा के अनुरूप कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्री व बेंगलुरु जिला के यशवंतपुर विधानसभा के लीडिंग विधायक- सह- वर्तमान विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एस.टी. सोमशेखर और स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और अंग- वस्त्र ओढ़ाकर कर्नाटक की धरती पर अभूतपूर्व स्वागत किया। 

दक्षिण भारत की पारंपरिक स्वागत के अनोखे अंदाज को देख विधायक मनीष जयसवाल अभिभूत हुए और उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति कर्नाटक वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कर्नाटकवासी एक बार फिर भाजपा को बहुमत देकर भाजपा की सरकार बनाने को ललाहित है ।

Hazaribagh

Apr 18 2023, 16:38

स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति द्वारा लगाया गया प्याऊ, झील में आने वाले सैलानियों के लिए किया गया यह पहल

हज़ारीबाग: शहर का हृदय स्थली कहे जाने वाला झील परिसर में स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए मंगलवार को प्याऊ की व्यवस्था की गई। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, भैया अभिमन्यु प्रसाद, राकेश गुप्ता,सुदेश चंद्रवंशी, जयप्रकाश जैन, डॉ भैया असीम सहित कई गणमान्य लोगों ने प्याऊ स्टॉल का उद्घाटन किया।

जिसके बाद सभी अतिथियों ने झील परिसर में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे शहर वासियों को पेयजल की सुविधा दी।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि 

प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। लोगों के प्रति मानवीयता दिखाकर पानी का इंतजाम कराना बड़ा काम है। इस समय गर्मी काफी तेज और लोगों के लिए एक मात्र सहारा पानी ही रहता है। अगर पानी न मिले तो लोग एक कदम भी नहीं चल पाते है। ऐसे वक्त पर समिति के द्वारा अच्छी पहल की गई है।

मौके पर समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि समिति प्रतिदिन झील की सफाई तथा पेड़ पौधों का देखभाल करती है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति अपने कार्यालय के समक्ष प्याऊ की व्यवस्था की है। प्याऊ स्टॉल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का समिति ह्रदय से आभार प्रकट करती है।

Hazaribagh

Apr 18 2023, 16:36

हज़ारीबाग: जेएसएलपीएस की दीदियों ने देखा "संगठन से समृद्धि" के शुभारंभ का सीधा प्रसारण

हज़ारीबाग: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के महिला समूह की दीदियों ने आज समाहरणालय के एनआईसी से सहित सभी प्रखंडों में संगठन से समृद्धि कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा। साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, माननीय श्री गिरिराज सिंह के संबोधन को सुना। 

कार्यक्रम में उपस्थित जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती शांति मॉर्टिन ने बताया कि "संगठन से समृद्धि" कार्यक्रम का आज केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज के माननीय मंत्री ने नई दिल्ली में शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के समापन तक दस करोड़ ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Hazaribagh

Apr 17 2023, 19:11

हज़ारीबाग: पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पहुंचे हज़ारीबाग,सदर विधायक के मीडिया प्रभारी ने किया स्वागत

हज़ारीबाग: पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी का हजारीबाग आगमन पर हुआ स्वागत . रविवार की देर रात पलामू संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ब्रज मोहन राम सपरिवार हजारीबाग पहुंचे।

 वे चतरा जिले के इटखोरी से राजधानी रांची लौट रहे थे। उसी क्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, समाजसेवी सुनील कुमार और पत्रकार सागर कुमार ने संयुक्त रूप से हजारीबाग के भारत माता चौक के समीप पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया। 

ज्ञात हो की ब्रज मोहन राम ने पलामू लोकसभा क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधित्व किया है। एक बार वे बिहार विधानसभा के भी सदस्य रहें। साधारण कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले ब्रज मोहन राम की राजनीतिक और सामाजिक जीवन का अब तक का सफर स्वर्णिम रहा है। वे फिलहाल भाजपा अनूसूचित जाती मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय धोबी महासंघ, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ।

विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की ब्रज मोहन राम का जीवन बेहद ही सादगी और साफगोईपूर्ण है ।

Hazaribagh

Apr 17 2023, 19:07

राजस्व,कोल कंपनी,एनटीपीसी से संबंधित मामलों की हुई समीक्षा बैठक


हज़ारीबाग: राजस्व विभाग,कोल कंपनी व एनटीपीसी से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंचल कार्यालय स्तर से राजस्व विभाग के कार्यों में तेज़ी लाने, खासकर जमीन के म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन में विशेष ध्यान देने के लिए अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। 

निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदनों पर उचित निर्णय लेते हुए मामलों को निष्पादित करने के लिए कहा। इसके अलावा केंद्र व राज्य प्रायोजित परियोजनाओं के लिए भूमि का चिन्हितिकरण, अधिग्रहण, हस्तांतरण को प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा। 

पीएम किसान पोर्टल पर किसानों के आवेदनों का सत्यापन करने को कहा साथ ही पोर्टल के आंकड़ों की त्रुटियों के संदर्भ में स्टेट पोर्टल से समन्वय कर त्रुटियों एवं तकनीकी खामियों का निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया। अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लिए अंचलाधिकारियों को अंचल कार्यालय स्तर से स्पष्ट अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।

 न्यायालय वादों के संदर्भ में राजस्व कार्यालय एवं विधि शाखा को वादों के स्टेट्स से दोनों कार्यालयों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी। इसके अलावा ज़िला में नए मोबाइल टॉवर स्थापित करने से संबंधित परियोजना के तहत् नए ऑनलाइन आवेदन पर कारवाई पूरी करने, चिन्हित स्थल का सत्यापन प्रतिवेदन आदि प्रक्रिया पूरी कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया।

एनटीपीसी की बैठक

बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना की कोयला परिवहन हेतु ग्रामीणों एवं एनटीपीसी के बीच हुई वार्ता तथा विभिन्न शर्तों पर बनी सहमती के विरुद्ध अबतक की कारवाई का विस्तृत रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कड़े शब्दों में ग्रामीणों व एनटीपीसी के बीच बनी सहमती पर अक्षरशः पालन करने का निर्देश एनटीपीसी के आला अधिकारियों को दिया। 

इस माह के अंत तक बड़कागांव के बिरहोर आबादी को नव निर्मित कॉलोनी में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त के आलावा अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीएम विधा भूषण कुमार, एलआरडीसी विनोद कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, एनटीपीसी के अधिकारी मौजुद थे।

Hazaribagh

Apr 17 2023, 15:46

हजारीबाग के आसपास पहाड़ियों और जंगल में आग लगने से कई हाथी झुंड से बिछड़े

हजारीबाग के आसपास कई पहाड़ियों में आग लग गई है. कुछ जंगलों में भी आग लगी हुई है. इन कारणों से कई हाथी झुंड से बिछड़ कर इधर-उधर भटक रहे हैं. 

दो हाथी एनएच 33 हजारीबाग रामगढ़ पथ पर स्थित डेमोटांड टाटा एनार के पीछे लगे बांस के झाड़ियों में है. वन विभाग के कर्मचारी हाथियों पर नजर रखे हुए है. 

लोगों से वन विभाग कर्मी लोगो से हाथियों को नही छेड़ने की अपील कर रहे है. दो हाथी सिसामो जंगल में तीन, बासोबार जंगल में चार, केशुरा में दो और बगोदर के निकट जंगलों में 23 हाथी है.

Hazaribagh

Apr 17 2023, 12:25

हज़ारीबाग: 10 दिवसीय निःशुल्क लोक नृत्य कार्यशाला सह उत्सव 2023 का हुआ समापन

हज़ारीबाग: झारखंड के साथ भारतीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत जिला स्तरीय 10 दिवसीय निःशुल्क लोक नृत्य कार्यशाला सह उत्सव का समापन समारोह कल देर रात भव्य तरीके से नगर भवन हजारीबाग में सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर रौशनी तिर्की,एवं बतौर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कर से सम्मानित सह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार,कटकमसांडी बी. डी. ओ. वेदवंती कुमारी,युवा समाजसेवी सह आरोग्यम हॉस्पिटल के एमडी हर्ष अजमेरा,बटेश्वर प्रसाद मेहता,सादर विधायक मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैलेंद्र यादव, वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश कुमार सिन्हा, हंसराज लोहरा, रिश्ता प्लास्टिक के एमडी सुनील अग्रवाल,राजकमल प्रसाद, उपायुक्त सोशल मीडिया पब्लिसिटी पदाधिकरी मोनिका भारती,निहाल कुमार, गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन, संस्कृतिकर्मी डॉक्टर प्रह्लाद सिंह, समाजसेवी डॉक्टर भैया असीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जावलित कर किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं अनाइश सिन्हा के द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। बतौर मुख्य अतिथि रौशनी तिर्की ने उद्घाटन करते हुए बताया की इस तरह का आयोजन संस्था की ओर से हमेशा नायब होता है जिससे की प्रतिभाओं को और निखरने का मौका मिलता है

इसके लिए कला सांस्कृतिक विभाग को भी उन्होंने इस कार्यक्रम के प्रयोजन के लिए भी ध्यानवाद दिया।

संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया की लागतार दस दिनों तक लगभग दो सौ बच्चो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिन्हे झारखंड एवं भारत की संस्कृति से अवगत कराते हुए दस राज्यों के लोक नृत्य को सिखाया गया।

जहां नागपुरी लोक नृत्य मोर सोना झारखंड एवं संथाली नृत्य ने खूब तालियां बटोरी वही नन्हे बच्चो के द्वारा प्रस्तुत आसामी बिहू नृत्य एक कली दो पत्तियां और पोखर धानू ने दर्शको को खूब रोमांचित किया।

 राजस्थानी लोक नृत्य पधारो मारो देश,कालबेलिया,चूड़ी चमके के साथ पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा के लोक नृत्यों में सभी दर्शकों को एक भारत श्रेष्ठ भारत से परिचय कराया। फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रूपाली भूषण ने सपरिवार पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के से बच्चों को प्रोत्साहित किया । 

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों, उपस्थित पत्रकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस बेहद ही सफल कार्यक्रम में जहां मुख्य नृत्य निर्देशक की भूमिका सुनील कुमार सोनी एवम सहायक नृत्य निर्देशक की भूमिका शोभा सिन्हा, अपूर्वा बरडियार,रूबी राणा,स्वेता प्रिया, मानसी सिन्हा एवम शालिनी प्रिया ने निभाया, वहीं मंच संचालन संजय तिवारी ने किया।

आज सभी प्रतिभागियों,प्रसिक्चको,एवम संस्था के सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मानित किया जाएगा। कार्यकर्म के दौरान तरंग ग्रुप के सचिव अमित कुमार गुप्ता, अध्यक्ष पंकज सिन्हा, कोसाध्यक्ष मनोज कुमार,अटल संस्कृति मंच से दीपक नाथ सहाय, जितेंद्र सिन्हा,आर्ट ने कल्चरल ट्रस्ट से रामकिशोर सावंत,प्रदीप पाठक,हजारीबाग आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन से दीपक घोष,गौतम कुमार, प्रसिद्ध उद्घोषक अमिताभ श्रीवास्तव,सद्भावना मंच से मनोज गोयल, समाजसेवी सत्यभामा शर्मा, विवेका नंद आईटीआई से गंजेंद्र पाठक, चंद्रकांत पांडेय , संस्कार भारती से राकेश रंजन ,विनीत जैन,जैन समाज से विजय लुहारिया, संगीतज्ञ विजय दुबे ,पुष्पदीप डांस अकादमी के निर्देशक अशोक कुमार, अक्स प्रोडक्शन से सूरज कुमार, द वॉलेट टूर के दीपक कुमार गुप्ता संस्था के सदस्य अपूर्वा,अनु कुमारी,प्रीति सिंह के साथ शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Hazaribagh

Apr 16 2023, 14:52

हज़ारीबाग की बेटी कला और फैशन जगत में उपलब्धि हासिल कर शहर का नाम किया रौशन,हज़ारीबाग आगमन पर हजारीबाग यूथ विंग द्वारा किया गया उसका सम्मान


हज़ारीबाग : शहर की बेटियां अपने शहर का नाम रोशन करने को लेकर हर स्तर पर उतारू नजर आ रही है। इसी दौरान हजारीबाग शहर की खिरगांव निवासी रूपाली भूषण ने पूरे देश स्तर पर अपने शहर हजारीबाग का नाम रोशन किया है।

 मिस इंडिया फाइनल लिस्ट वर्ष 2020–21 कि रह चुकी है, जिसके बाद अब तेलुगु फिल्म में भी एक किरदार के रूप में जल्द नजर आएगी। रूपाली भूषण हजारीबाग में अपने नाना जी के घर में रहती है। इनका पटना में अपना निवास स्थान है।

6 सालों के उपरांत हजारीबाग आगमन पर इनका विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वागत किया जा रहा है।इसी क्रम में हजारीबाग यूथ विंग ने शनिवार को देर शाम जैन मंदिर रोड स्थित संस्कार एनक्लेव में रुपाली भूषण का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित कर शहर की बेटी को सम्मानित किया। 

सर्वप्रथम सबसे पहले हजारीबाग यूथ विंग के कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल की माता जी शारदा खण्डेलवाल ने रुपाली भूषण को भगवा गमछा उड़ा कर उन्हें सम्मानित किया जिसके उपरांत हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रूपाली भूषण के साथ उनकी नानी जी एवं उनकी माताजी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। 

मौके पर :– उपाध्यक्ष विकास केसरी, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, विकास तिवारी, प्रणीत जैन,प्रिंस कसेरा,विनिता खण्डेलवाल, सोनाली खण्डेलवाल,केशव सहित कई लोग मौजूद थे।

संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने रूपाली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रूपाली के मार्गदर्शन पर हर बेटियों को स्थापित होना चाहिए क्योंकि अपने लक्ष्य को अपने से दूर नहीं करना चाहिए।

अध्यक्ष लखन खंडेलवाल ने बताया कि रुपाली कि शिक्षा दीक्षा हजारीबाग से संपन्न हुई है। शहर के विवेकानंद स्कूल से प्रथम से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई की है और इस बीच पूरे 10 वर्षों तक क्लास की मॉनिटर बनी रही। बचपन से ही रुपाली को स्टेज और कैमरा पसंद है जिसका परिणाम है कि आज शहर की बेटी पूरे देश में अपने हजारीबाग का नाम रोशन कर रही है।

मौके पर सचिव संजय कुमार ने बताया कि पिछले 6 वर्षों के उपरांत रुपाली हजारीबाग में आई है मिस इंडिया फाइनलिस्ट से पहले मिस बिहार एवं मिस झारखंड में अपना जलवा दिखा चुकी है। रूपाली का जीवन बेहद ही सरल है।