पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा सौरैया में सोमवार देर शाम ग्राम में स्थित शिव मंदिर की मूर्तियों को गिराने एवं भगवान के गहने लूटने व विरोध करने पर मारपीट की घटना को लेकर सोमवार देर रात अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके का जायजा लेकर ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि, जो भी दोषी लोग हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, मंगलवार आज पुलिस अधीक्षक धूले सुशील चंद्रभान एवं जिला अधिकारी अनुज सिंह ने मौके का निरीक्षण कर पुलिस को सुरक्षा के लिए दिए व्यापक दिशा-निर्देश। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र, क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। ज्ञातव्य है कि सोमवार को उमेध कुमार पुत्र सुरेश प्रकाश निवासी ग्राम मतुवा सौरैया ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि, उनके घर के सामने बने शिव मंदिर में 2 माह पूर्व मूर्ति स्थापना कराई गई थी।
सोमवार को अराजक तत्वों द्वारा मंदिर की लाइट काटकर मंदिर में रखी मूर्तियों को गिरा दिया गया और माता की मूर्ति द्वारा पहने हुए गहने को ग्राम मतवा के इमरान, कमाल, अलीअहमद, शहाबुद्दीन, गहरा, कल्लू, रिजवान, शमी, खालिद, समला, डांसर, वकील, सुहेल और निजामुद्दीन सभी निवासी ग्राम मतुवा सौरैया ने मंदिर की मूर्तियों को गिरा कर जेवरात लूट कर फरार हो गए पीड़ित उमेध कुमार के अनुसार उनका भतीजा मनोज खेत के वापस आते समय घटना को देखकर चिल्लाने लगा तब मनोज को उक्त लोग डंडों से मारपीट कर भाग निकले।
कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, उमेध कुमार पुत्र सुरेश प्रकाश की तहरीर पर धारा 147, 153a, 295, 323, 379, 427 के तहत अपराध दर्ज कर 6 नामजद अभियुक्तों को बंदी बना कर न्यायालय भेज दिया गया है, उन्होंने बताया कि शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है एवं सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर एवं गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Apr 19 2023, 16:41