क्षय उन्मूलन में अहम भूमिका निभा रहीं आशा सत्यवती वर्मा, सामुदायिक बैठक कर टीबी के प्रति कर रहीं जागरूक


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग, जाँच और इलाज के साथ ही निक्षय आईडी बनाने से लेकर फॉलोअप तक में आशा कार्यकर्ताएं अहम भूमिका निभा रहीं हैं। सामुदायिक बैठक कर लोगों को जागरूक करने और टीबी को लेकर व्याप्त भ्रांतियों व भेदभाव को दूर करने का काम कर रही हैं। इस तरह वह राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की एक मजबूत कड़ी बनकर उभरी हैं।

वह संभावित मरीजों को लेकर सीएचसी आती हैं:डॉ. आशीष सिंह

मिश्रिख ब्लॉक के किशुनपुर गांव की आशा कार्यकर्ता सत्यवती वर्मा इसकी मिसाल हैं। मिश्रिख सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष सिंह का कहना है कि आशा कार्यकर्ता सत्यवती ने अब तक 150 से अधिक लोगों की जांच कराई है और इनमें से कई टीबी मरीज के रूप में चिन्हित भी हुए हैं।

वह संभावित मरीजों को लेकर सीएचसी आती हैं, यहां पर उनकी जांच की जाती है, टीबी संक्रमित पाए जाने पर संबंधित मरीज को दवा खिलाने और उसकी देखभाल करने का काम भी सत्यवती अच्छे से करती हैं।सत्यवती के प्रयासों के अच्छे परिणाम भी आए हैं। प्रभावित परिवार के लोग भी अब अपनी जांच कराने के लिए आगे आने लगे हैं।

टीबी की पुष्टि होने पर वह निक्षय पोर्टल पर कराती हैं उनका पंजीकरण

सत्यवती पिछले 13 सालों से नियमित तौर पर क्षेत्र में सामुदायिक बैठक कर लोगों को टीबी के लक्षणों, जांच और इलाज के बारे में बताती हैं। इससे लोग जागरूक हुए हैं और अब खांसी, बुखार होने पर खुद ही उनसे संपर्क कर पूछते हैं कि कहीं यह टीबी के लक्षण तो नहीं हैं। संभावित लक्षण वाले लोगों को लेकर वह खुद सीएचसी जाती हैं, उनकी जांच कराती हैं।

टीबी की पुष्टि होने पर वह निक्षय पोर्टल पर उनका पंजीकरण कराती हैं, दवाएं देती हैं और साप्ताहिक रूप से उनका फॉलोअप भी करती हैं। इसके अलावा सत्यवती एक डॉट्स प्रोवाइडर भी हैं, जिसके लिए उन्हें हर माह एक हजार रुपए मानदेय मिलता है। यह धनराशि आशा कार्यकर्ता के बैंक खाते में भेजी जाती है।

टीबी को लेकर आज भी लोगों में भ्रांतियां हैं:सत्यवती

सत्यवती का कहना है कि टीबी को लेकर आज भी लोगों में भ्रांतियां हैं।

क्षेत्र में यदि किसी को टीबी है तो आस-पास के लोग तो पूरे परिवार से दूरी बना लेते हैं। क्षय रोगी के बर्तन अलग कर दिए जाते हैं, उन्हें घर का सामान छूने नहीं दिया जाता। यह सही नहीं है। दरअसल इन लोगों को पता ही नहीं है कि केवल फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है। ऐसे लोगों को समझाती हूं कि यदि फेफड़ों की टीबी है तो सावधानी बरतने की जरूरत है।

ऐसे मरीजों को खांसते और छींकते समय मुंह पर रुमाल लगाना चाहिए, खुले में बलगम नहीं थूकना चाहिए। यह भी बताती हूं कि कई बार मरीज टीबी की दवा लेने नहीं आ पाते हैं तो उनके घर दवा पहुंचाती हूं। कई ऐसे भी मरीज हैं जो निजी चिकित्सक से अपना इलाज करा रहे हैं ऐसे मरीजों को मैं डॉट सेंटर पर मिलने वाले इलाज और सरकारी सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी भी देती हूं।

टीबी की पुष्टि पर मिलते हैं 500 रुपये

मिश्रिख सीएचसी की सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर साधना पुष्कर का कहना है कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में आशा कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इनके सहयोग से ही क्षेत्र के छूटे एवं छिपे हुए मरीजों तक पहुंचना आसान है। संभावित क्षय रोगी को ढूंढने, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने और क्षय रोग की पुष्टि होने पर आशा कार्यकर्ता को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रति मरीज दिए जाने का प्रावधान है।

इसके अलावा जिले की अधिकांश आशा कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता होने के साथ ही सत्यवती एक डॉट्स प्रोवाइडर भी हैं। जिसके एवज में उन्हें हर माह एक हजार रुपए मानदेय मिलता है। यह धनराशि आशा कार्यकर्ता के बैंक खाते में भेजी जाती है।

अज्ञात कारणों की चलते लगी आग 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम रानी फार्म मल्लापुर में अज्ञात कारणों की चलते लगी आग 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम कोरैया जंगल निवासी सुंदरलाल पुत्र रामेश्वर दयाल की खेती ग्राम रानी फार्म मल्लापुर में है।

आज सोमवार को अचानक तेज हवाओं के चलते सुंदरलाल के 2 बीघा गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई और उनकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के ग्राम मोमिनाबाद ग्राम पंचायत पट्टी कटेसर में क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट जाने से अमित पुत्र सत्रोहन लाल, अर्जुन पुत्र श्री केशन के 8 बीघा गेहूं की फसल एवं, अनिल पुत्र सत्रोहन लाल का 2 बीघा गन्ना, जल जाने का समाचार है।

सूचना पाकर एसके सिंह के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। तहसीलदार लहरपुर शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है राजस्व टीम को भेजकर नुकसान का आंकलन कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

अंतिम दिन भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर-(सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में नामांकन पत्रों को जमा करने की आज सोमवार को अंतिम तिथि होने के कारण भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए। लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु प्रमुख रूप से अपना नामांकन जमा करने वालों में बसपा के हाजी रफीक अंसारी प्रमुख थे।

सपा प्रत्याशी के रूप मैं तंबौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पूर्व मंत्री मुख्तार अनीस की पत्नी अजीज जोहरा, भाजपा प्रत्याशी झब्बन बैग, बसपा से मोहम्मद नसीम सहित 6 लोगों ने अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया एवं अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई जबकि सदस्य पद हेतु तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई एवं 38 लोगों ने सदस्य पद हेतु अपने नामांकन दाखिल किए। 

सोमवार को लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु 12 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें प्रमुख रुप से बसपा से हाजी रफीक अंसारी, निर्दलीय सलाउद्दीन गौरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया एवं अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई एवं 11 सदस्यो ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने तहसील में नामांकन प्रक्रिया का किया निरीक्षण


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) स्थानीय नगर निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से आज सोमवार को जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने तहसील में नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला अधिकारी अनूज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धुले सुशील चंद्र भान ने आज सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के चलते तहसील पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का मुआयना किया और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को नामांकन-पत्र जमा करने का अंतिम दिन होने के कारण अध्यक्ष पद एवं सभासद के प्रत्याशियों की भारी भीड़ अपने अपने नामांकन जमा करने के लिए तहसील में जमा है। स्थानीय तहसील प्रांगण में लहरपुर नगर पालिका परिषद, एवं तंबौर नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा किए जा रहे हैं जिसके कारण तहसील में भारी भीड़ जमा है।

आज सोमवार को भाजपा विधानसभा प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दुबे ने भी भाजपा पद के सभासद प्रत्याशियों का नामांकन कराया।

जगह-जगह रहा पुलिस का पहरा


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। प्रयागराज में हुई घटना को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, आज रविवार को जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र, क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस बल को सुरक्षा से संबंधित व्यापक दिशा निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने विभिन्न मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चेकिंग और आने जाने वाले लोगों से व्यापक पूछताछ की।

भाजपा ने जारी की सूची, एआईएमएआईएम की वरीशा बानों ने किया नामांकन


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिले की पांच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिससे लोगों द्वारा प्रत्याशियों के नामों को लेकर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों पर विराम लग गया है।

भाजपा की सूची में सीतापुर से नेहा अवस्थी, मिश्रिख-नैमिषारण्य से सुमन भार्गव, बिसवां से सीमा जैन, महमूदाबाद से अम्बरीष गुप्ता तथा खैराबाद से बेबी गुप्ता का नाम शामिल है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने लहरपुर से पूर्व सांसद कैसर जहां को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

रविवार को एआईएमएआईएम की खैराबाद से प्रत्याशी वरीशा बानों व सीतापुर से निवर्तमान चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल की पुत्रवधू ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने लहरपुर को छोड़कर अपने अन्य प्रत्यशियों की अभी तक सूची जारी नहीं की है।

पूर्व सांसद केशरजहां ने लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर-(सीतापुर)। पूर्व सांसद केशरजहां ने आज रविवार को सपा प्रत्याशी के रूप में लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। आज लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु पूर्व सांसद कैसर जहां ने ही एक मात्र नामांकन दाखिल किया, एवं अध्यक्ष पद हेतु कोई भी नामांकन पत्र की बिक्री नहीं हुई।

सदस्य पद हेतु दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, एवं 19 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तंबौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 5 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई और अध्यक्ष पद हेतु झब्बन, खातून व मोहम्मद नसीम ने नामांकन दाखिल किए, सदस्य पद हेतु 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई एवं सदस्य पद हेतु 34 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसी को भी तहसील प्रांगण में आने जाने की इजाजत नहीं दी गई।

महतिनिया पतवारा में पांच बीघा गेहूं जलकर राख


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महतिनिया पतवारा में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, 5 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम महतिनिया पतवारा में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते चल रही तेज हवाओं ने 5 बीघा गेहूं को अपने आगोश में ले लिया।

जिसके चलते गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जानकारी मिलते ही जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आग बुझ चुकी थी इस अग्निकांड में रामपाल पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी महतिनिया पतवारा का 5 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने की बात कही है, इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर आकलन करा कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।

अराजक तत्वों ने तोड़ डाला विद्यालय का गेट


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरापुर स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कमपोजिट में अराजक तत्वों ने शनिवार को विद्यालय के गेट को तोड़ डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य हंस दीपक खरे ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा विद्यालय के गेट को तोड़ डाला गया है ।

आए दिन विद्यालय के शौचालय गेट में लगे तालों को भी तोड़ दिया जाता है और विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है। प्रधानाचार्य हंस दीपक खरे ने पुलिस से प्रथम सूचना दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, विद्यालय में तोड़फोड़ से संबंधित प्रार्थना पत्र मिला है, जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।



*बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद,पुलिस कर रही तलाश*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी निवासी नौशाद पुत्र मोहम्मद फारुख की बाइक चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला बारादरी निवासी नौशाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कल शुक्रवार को वह अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मोहल्ला कटरा स्थित पुरानी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था नमाज पढ़कर वापस आने पर देखा तो मौके से उसकी मोटरसाइकिल गायब थी, आसपास काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता ना चल सका तो उसने पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पीड़ित नौशाद ने कोतवाली पुलिस को आज शनिवार को मामले की तहरीर देकर बाइक का पता लगाने की की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।