राजस्व,कोल कंपनी,एनटीपीसी से संबंधित मामलों की हुई समीक्षा बैठक
हज़ारीबाग: राजस्व विभाग,कोल कंपनी व एनटीपीसी से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंचल कार्यालय स्तर से राजस्व विभाग के कार्यों में तेज़ी लाने, खासकर जमीन के म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन में विशेष ध्यान देने के लिए अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदनों पर उचित निर्णय लेते हुए मामलों को निष्पादित करने के लिए कहा। इसके अलावा केंद्र व राज्य प्रायोजित परियोजनाओं के लिए भूमि का चिन्हितिकरण, अधिग्रहण, हस्तांतरण को प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा।
पीएम किसान पोर्टल पर किसानों के आवेदनों का सत्यापन करने को कहा साथ ही पोर्टल के आंकड़ों की त्रुटियों के संदर्भ में स्टेट पोर्टल से समन्वय कर त्रुटियों एवं तकनीकी खामियों का निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया। अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लिए अंचलाधिकारियों को अंचल कार्यालय स्तर से स्पष्ट अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।
न्यायालय वादों के संदर्भ में राजस्व कार्यालय एवं विधि शाखा को वादों के स्टेट्स से दोनों कार्यालयों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी। इसके अलावा ज़िला में नए मोबाइल टॉवर स्थापित करने से संबंधित परियोजना के तहत् नए ऑनलाइन आवेदन पर कारवाई पूरी करने, चिन्हित स्थल का सत्यापन प्रतिवेदन आदि प्रक्रिया पूरी कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देशित किया।
एनटीपीसी की बैठक
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना की कोयला परिवहन हेतु ग्रामीणों एवं एनटीपीसी के बीच हुई वार्ता तथा विभिन्न शर्तों पर बनी सहमती के विरुद्ध अबतक की कारवाई का विस्तृत रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कड़े शब्दों में ग्रामीणों व एनटीपीसी के बीच बनी सहमती पर अक्षरशः पालन करने का निर्देश एनटीपीसी के आला अधिकारियों को दिया।
इस माह के अंत तक बड़कागांव के बिरहोर आबादी को नव निर्मित कॉलोनी में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के आलावा अपर समाहर्ता राकेश रोशन, एसडीएम विधा भूषण कुमार, एलआरडीसी विनोद कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, एनटीपीसी के अधिकारी मौजुद थे।
Apr 17 2023, 19:11