Hazaribagh

Apr 15 2023, 15:45

हजारीबाग:बड़कागांव के पंडरिया ग्राम वासियों ने सदर विधायक को दिया यज्ञ में आने का न्यौता




हजारीबाग:- हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पंडरिया में आयोजित होने वाले श्री श्री 108 श्री शिव परिवार सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के लोगों ने शनिवार की सुबह हजारीबाग पहुंचकर विधायक मनीष जयसवाल से मुलाकात की और उन्हें इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने का न्यौता निमंत्रण पत्र भेंटकर दिया। 

ज्ञात हो की 29 अप्रैल से 04 मई 2023 तक यहां इस महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।विधायक मनीष जायसवाल को न्यौता देने के क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मिश्रा, जयनारायण प्रसाद, संजय महतो, गुलाब ठाकुर, राजकुमार राणा, कमलनाथ महतो, धर्मनाथ महतो, प्रेम राणा, रामचंद्र कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Apr 14 2023, 19:35

हजारीबाग:सदर विधायक ने बाबा साहेब को किया याद, अंबेडकर चौक पहुंचकर उनकी प्रतिमा में किया माल्यार्पण


हजारीबाग:- भारत रत्न, महामानव बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शुक्रवार को अंबेडकर चौक पहुंचे। जहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। यहां अनुसूचित जाति संघ, हजारीबाग द्वारा डॉ. अंबेडकर पुस्तकालय सभागार में विधायक मनीष जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया और संघ की ओर से संविधान भेंट किया ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है ।

मौके पर विशेष रुप से झामूमो नेता दिलीप वर्मा, पारस शरण देव, बिंदेश्वरी दास, भीम कुमार, मनोज दास, नंदू राम, अर्जुन राम, मुरलीधर राम, विजय कुमार, चंद्रिका राम, देवनारायण राम, श्यामनारायण राम, कीर्तन राम, भीम आर्मी के कृष्णा राम, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Apr 14 2023, 19:17

हजारीबाग:उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने जिलेवासियों को 133वीं अंबेडकर जयंती की बधाई दी।

हजारीबाग:- उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने जिलेवासियों को 133वीं अंबेडकर जयंती की बधाई दी है। उन्होंने आज डिस्ट्रिक बोर्ड चौक अवस्थित बाबा भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना सम्मान प्रकट किया। 

मौके पर उन्होंने कहा कि संविधान के सूत्रधार बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती की बधाई देती हूं। संविधान के रचयिता ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ. अम्बेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक शिक्षाविद, कानूनी विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में काम किया।

डॉ साहब की सामाजिक न्याय की अवधारणा अतुलनीय थी जो सामाजिक समरसता का संदेश देता है। उनका मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' हमेशा प्रासंगिक रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने भी कहा की बाबा साहब अम्बेडकर का पूरा जीवन प्रेरणाश्रोत है उनके विचारों,आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यता है। 

इस अवसर पर महापौर रोशनी तिर्की,अपर समाहर्ता राकेश रोशन,डीआईजी बीएसएफ,एनडीसी डेविड बलिहार, सदर सीओ राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

Hazaribagh

Apr 13 2023, 18:20

लुंदरू निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा की रहस्यमयी मौत, मामले में निष्पक्ष कारवाई के लिए ग्रामीणों ने सदर विधायक से लगाया गुहार

हज़ारीबाग: बुधवार को हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुंदरू निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महावीर प्रसाद कुशवाहा (उम्र करीब 55 साल) के संदेहास्पद मौत मामले में निष्पक्ष जांच हो और आरोपी किसी भी हाल में बक्शे नहीं जाए इसलिए लुंदरू ग्राम वासियों ने हजारीबाग पहुंचकर सदर विधायक मनीष जायसवाल से मुलाकात की और सार्वजनिक रूप से उनसे गुहार लगाई।

विधायक मनीष जायसवाल ने इस मामले में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे से बात कर निष्पक्ष जांच कर इस रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने भरोसा जताया कि मृतक को न्याय जरूर मिलेगा। पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ।

ग्रामीणों ने विधायक मनीष जायसवाल का पोस्टमार्टम और शव को भेजने में सहयोग के लिए आभार जताया और धन्यवाद दिया।

मौके पर विशेष रुप से गिरधारी महतो , सुनील कुमार , मुखिया प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार दास , मुरलीधर पाण्डेय , निर्मल महतो , बैजनाथ प्रसाद , कृष्णा कुमार , साग़र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Hazaribagh

Apr 12 2023, 16:47

लैम्पस पैक्स के सीएससी सर्विसेज की ट्रेनिंग हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


हजारीबाग: जिले में लैम्पस पैक्स को सीएससी सर्विसेज की ट्रेनिंग और महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिला सहकारिता कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा,डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाश सिंह,सीएससी स्टेट हेड शंभू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। 

इस एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से लैम्पस पैक्स को सीएससी सेंटर के रूप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, सर्विसेज की ट्रेनिंग और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।

 सीएससी के सदस्यों को इस कार्यक्रम के बारीकियों के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान ग्रामीण ई-स्टोर से किसी प्रोडक्ट को सर्च करने एवं आर्डर करने एवं डिलीवरी की पूरी जानकारी के विषय में बताया गया।

आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत भुगतान करने की जानकारी भी दी गयी। इसके अलावे कार्यशाला में जिला स्तर पर सभी लैम्पस पैक्स को रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई। 

इस कार्यक्रम में सीएससी मैनेजर, जिला लैम्प्स पैक्स के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

Hazaribagh

Apr 11 2023, 17:14

वीर शहीद सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए


हजारीबाग:- हूल क्रांति के महानायक अमर वीर शहीद सिदो कान्हू के जयंती के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने पीडब्ल्यूडी चौक पर अवस्थित शहीद सिदो कान्हू की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके बलिदानों को याद किया।

30 जून 1855 को सिदो कान्हू के नेतृत्व में मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गाँव से अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ था।

झारखंड के आदिवासियों ने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ हथियार उठाया और सिदो कान्हू ने नारा दिया ‘करो या मरो, अंग्रेज़ों हमारी माटी छोड़ो’।

माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान एनडीसी डेविड बलिहार, सदर सीओ राजेश कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Hazaribagh

Apr 11 2023, 17:12

उपायुक्त ने जनता दरबार में तीन दर्जन से अधिक मामले को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को निष्पादन करने का दिया निर्देश

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग तीन दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में,आये आवेदनों पर करावाई का निर्देश दिया ।

वहीं अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में, बरही के कटीयोन में सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीन हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमि अधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

Hazaribagh

Apr 10 2023, 14:51

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आचार संहिता मामले में हुए बरी, 2011 का था केस


झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज आचार संहिता के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए थे. जहां स्पेशल जज एमपी एमएलए सतीश कुमार मुंडा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. 

अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बाबूलाल मरांडी को बरी कर दिया है. मामला साल 2011 का है.

Hazaribagh

Apr 10 2023, 14:50

हजारीबाग: चौपारण जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में चार मालवाहक ट्रक के बीच टक्कर, एक चालक की मौत


हजारीबाग : जिले चौपारण जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में चार मालवाहक ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. घटना में एक चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है. 

चारों गाड़ियां झारखंड के अलग-अलग स्थानों से माल लोड कर बिहार की ओर जा रही थी. इसी दौरान बारी-बारी से एक दूसरे से टकराते चले गए. सरिया से लदा ट्रक घाटी में करीबन 20 फिट गढ़े में चला गया. 

घटना में घायल अन्य चालक और उप चालक को पुलिस ने इलाज के लिए चौपारण अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद फिलहाल रोड को वनवे कर दिया गया है. पुलिस राहत कार्य मे जुटी है.

Hazaribagh

Apr 10 2023, 14:16

हज़ारीबाग: करण गुप्ता ने ओ.एच.एम 2023 के ग्रैंड फिनाले को जीत कर बढ़ाया झारखंड और हजारीबाग का मान, जीता तीन लाख का नगद पुरस्कार

हज़ारीबाग: लोगों को अपने सपने मत बताओ, उन्हें पूरा करके दिखाओ। क्योंकि लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते हैं ।

" इसी बात को चरितार्थ किया है हजारीबाग के कर्मयोगी अखबार विक्रेता कुंदन गुप्ता एवं किरण देवी के सुपुत्र करण गुप्ता ने, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर बजाज ऑटो एवं चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा दिनांक 7 अप्रैल को आक्रुदी ,पुणे में आयोजित ओएचएम 2023 के ग्रैंड फिनाले का जीत राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर झारखंड के साथ 

हजारीबाग का मान बढ़ाया। विद्यालय समय से ही काफी मेधावी छात्र रहे करण गुप्ता ने जहां दसवीं में होली क्रॉस विद्यालय टॉप किया वहीं 12वीं में डीएवी पब्लिक स्कूल में सर्वोच्च दस स्थान में रहे, वर्तमान में करण गुप्ता एन.आई.टी राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के संदर्भ में करण गुप्ता ने बताया कि देश के लगभग सभी आई.आई.टी एवं एन. आई.टी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें अपने सहयोगी आदित्य राज के साथ उन्होंने यह खिताब को अपने नाम किया।

 बतौर विजेता उन्हें पुरस्कार स्वरूप तीन लाख नगद एवं स्मार्ट वॉच के साथ अन्य कई प्रकार के पीपीओ/ पीपीआई ऑफर उन्हें प्राप्त हुए। किस प्रकार से अच्छे इलेक्ट्रिकल वाहनों का निर्माण कर ईंधन पर निर्भरता कम कर पर्यावरण को संरक्षित करते हुए देश को विकाश की ओर ले जाया जा से यह प्रतियोगिता का विषय था। लगभग 10 विभिन्न स्तरों पर आयोजित बेहद कठिन इस प्रतियोगिता को पास करते हुए जहां करण एवं आदित्य राज की टीम ने यह खिताब अपने नाम किया वहीं आईआईटी गुवाहाटी एवं आईआईटी खड़कपुर की टीम ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

स्थानीय कृष्णापुरी मटवारी निवासी करण गुप्ता से छात्र जीवन में इतनी बड़ी पुरुस्कार राशि जितने पर इसका उपयोग किस प्रकार करने पर बताया कि उसने और उसके सहयोगी आदित्य राज ने यह तय किया है कि ईनाम राशि में से एक लाख रुपया की राशि वैसे बच्चों पर खर्च करेंगे जो पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है।

 भविष्य के बारे में उन्होंने बताया की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग के कुछ बेहतर करना चाहेंगे।