लैम्पस पैक्स के सीएससी सर्विसेज की ट्रेनिंग हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हजारीबाग: जिले में लैम्पस पैक्स को सीएससी सर्विसेज की ट्रेनिंग और महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिला सहकारिता कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा,डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाश सिंह,सीएससी स्टेट हेड शंभू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से लैम्पस पैक्स को सीएससी सेंटर के रूप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, सर्विसेज की ट्रेनिंग और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।
सीएससी के सदस्यों को इस कार्यक्रम के बारीकियों के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान ग्रामीण ई-स्टोर से किसी प्रोडक्ट को सर्च करने एवं आर्डर करने एवं डिलीवरी की पूरी जानकारी के विषय में बताया गया।
आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत भुगतान करने की जानकारी भी दी गयी। इसके अलावे कार्यशाला में जिला स्तर पर सभी लैम्पस पैक्स को रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम में सीएससी मैनेजर, जिला लैम्प्स पैक्स के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।
Apr 13 2023, 18:20