ज्योतिबा फुले जैसे महात्मा विरले ही धरती पर पैदा होते है: सुनील
देवरिया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया गया।
इस दौरान जिलाप्रभारी भाजपा सुनील गुप्ता ने कहा कि आज हम सभी के लिये गौरव की बात है कि आज हम लोग 19 वीं सदी के महान भारतीय विचारक और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मना रहे है।देश मे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे फुले ने गरीबों,महिलाओं,दलितों और पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया।ऐसे महात्मा धरती पर विरले ही पैदा होते है।उनका पूरा नाम ज्योतिराव गोविंदराव फुले था।उनका परिवार कई पीढ़ी पहले सतारा से पुणे आकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करता था।माली का काम करने की वजह से ये लोग फुले के नाम से जाने जाते थे।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि पाल ने कहा कि ज्योतिबा फुले का जीवन,उनके विचार व महान कार्य आज भी लोगों के लिये प्रेरणा के स्त्रोत बने हुये है और युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे।
इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,अनुसूचित जनजाति मोर्चाध्यक्ष राजू गोंड़,अमित जायसवाल,प्रहलाद गुप्ता,राकेश राजभर,ब्रह्माशंकर मल्ल,सौरभ गुप्ता,महिबाल जायसवाल,इंदु चौरसिया,प्रियंका वर्मा,राजेश यादव,संजय चौरसिया,आरती चौरसिया,जगरनाथ पाल,राहुल सिंह,राजन मल्ल आदि रहें।
![]()
Apr 11 2023, 18:29